scorecardresearch

बर्फी के बिना भला कैसी दिवाली, यहां है हेल्दी और टेस्टी रोज़ बर्फी की रेसिपी

मिठाई के बिना दिवाली अधूरी है। इसलिए इस दिवाली घर पर बनाएं रोज़ बर्फी। ये इंस्टेंट मिठाई रेसिपी बनने में बहुत आसान है और खाने में बेहद स्वादिष्ट।
Published On: 24 Oct 2022, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
rose barfi
ट्राई करें ये हेल्दी और टेस्टी गुलाब की बर्फी। चित्र : शटरस्टॉक

बर्फी को भारत की सबसे पसंदीदा मिठाई कहा जाता है। गुलाब की बर्फी भारतीय व्यंजनों की एक अनूठी मिठाई है, जिसकी न केवन खुशबू बेहतरीन होती है, बल्कि इसका स्वाद भी बेहद अनोखा होता है। जो न केवल सुगंधित बल्कि स्वादिष्ट भी है। यह स्वीट डिश इतनी स्वादिष्ट होती है कि आसानी से सभी की फेवरेट बन जाती है। बर्फी की यह रेसिपी विशेष अवसरों और त्योहारों के लिए उपयुक्त है।

इस स्वादिष्ट मिठाई को बनाने की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें शायद ही आपका ज्यादा समय लगता है। बर्फी बनाने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है कि इसमें गुलाब का मिला दिया जाए। तो इस दिवाली घर पर बनाएं रोज़ बर्फी की हेल्दी और स्वादिष्ट रेसिपी।

रोज़ बर्फी बनाने के लिए आपको चाहिए

3 कप पनीर
4 बड़े चम्मच पिसी कोकोनट शुगर
4 बूंद फूड कलर
आवश्यकता अनुसार पिस्ता
4 बूंद गुलाब का एसेंस
1 कप खोया
आवश्यकता अनुसार चांदी का वर्क
कुछ सूखी गुलाब की पंखुड़ियां

रोज़ बर्फी बनाने की विधि

इस स्वादिष्ट डेजर्ट रेसिपी को बनाने के लिए पनीर को एक बड़े बाउल में क्रम्बल कर लें। इसके बाद, थोड़ा सा खोया क्रश करें और अलग रख दें।

फिर एक बाउल लें और उसमें क्रम्बल किया हुआ पनीर और खोया पाउडर कोकोनट शुगर और गुलाब एसेंस मिलाएं। इस बैटर को 2 अलग-अलग हिस्सों में बांट लें और फिर किसी एक मिश्रण में हल्का गुलाबी फ़ूड कलर डालकर मिलाएं।

 barfi recipe
हिंदी में जानिए बर्फी रेसिपी। चित्र : शटरस्टॉक

अब एक प्लेट में सफेद बिना रंग का मिश्रण फैलाएं और फिर सफेद मिश्रण पर लाल रंग का मिश्रण फैलाएं। मिश्रण को लगभग एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें और फिर बर्फी को मनचाहे आकार में काट लें।

फिर इसे गुलाब की सूखी पंखुड़ियों, चांदी के वर्क और पिस्ते से सजाएं। आपकी रोज़ बर्फी तैयार है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

आपके लिए कैसे फायदेमंद है गुलाब की बर्फी

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें खोया और पनीर की गुडनेस है। पनीर और खोया दोनों ही प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर होते हैं।

इसमें पिस्ता भी है, जो आपको सही ऊर्जा प्रदान करने में मदद करेगा। इस बर्फी की साँसे अच्छी बात यह है कि यह भारी नहीं होती है। इसे खाने के बाद ब्लोटिंग भी नहीं होती।

डायबिटीज़ के लोग भी डॉक्टर की सलाह लेने के बाद इसका सेवन कर सकते हैं। इसमें हमने रेगुलर शुगर की जगह कोकोनट शुगर का इस्तेमाल किया है। ताकि यह लो कैलोरी रहे।

यह भी पढ़ें : गुलाब जामुन से लेकर सोन पपड़ी तक, इस दिवाली आप कितनी कैलोरी का लोड लेने वाली हैं, जानिए कैसे करनी है बर्न

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख