scorecardresearch

जब फैमिली हो साथ, तो डिनर में बनाएं कुछ टेस्टी और पौष्टिक, हम लाए हैं काजू-मटर-मखाने की सब्जी

मटर और मखाने दोनों ही कई तरह के पोषक तत्वों का भंडार हैं, जैसे आपके परिवार का हर सदस्य किसी खास क्वालिटी के साथ है। तो खूबसूरत फैमिली के लिए आज डिनर में कुछ स्पेशल हो जाए?
Published On: 23 Oct 2022, 06:30 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
matar makhana recipe
मखाना रेसिपीज से पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है। साथ ही ब्लोटिंग, पेट दर्द व कब्ज की समस्या को भी दूर किया जा सकता है।चित्र : शटरस्टॉक

त्योहार (Festive season) पर सब परिवार की ओर खिंचे चले आते हैं। दूर नगरों, महानगरों और विदेशों में रहने वाले लोग भी चाहते हैं कि त्योहार अपने घर पर ही सब के साथ मनाया जाए। जब सब साथ हों तो, हर पल खास हो जाता है। इन खास पलों को सेलिब्रेट करने में डिनर एक अहम भूमिका निभाता है। दिवाली (Diwali recipe) पर जब सब तरफ मिठाइयों का जोर है, आप डिनर (Dinner recipe) में कुछ ऐसा खास परोस सकती हैं, जो त्योहार को यादगार बना दे। आप अगर डिनर के लिए कुछ खास रेसिपी ढूंढ रहीं हैं, तो हम लाए हैं एक ऐसी हेल्दी और टेस्टी सब्जी जो सभी को पसंद आएगी। ये है काजू मटर मखाने (kaju matar makhana recipe) की मिक्स सब्जी।

अब हर कोई डाइट कॉन्शियस हो गया है और ज़्यादा तली – भुनी चीज़ें किसी को भी खाना पसंद नहीं है। इसके अलावा, बाहर से ऑर्डर करने पर हाइजीन की भी समस्या आती है। तो यदि आप भी सोच रही हैं कि दिवाली के डिनर में क्या बनाया जाए तो हम आ गए हैं आपकी मुश्किलें आसान करने। आज हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसी टेस्टी रेसिपी, जो बनाने में बहुत आसान है और काफी हेल्दी है। मटर मखाने की सब्जी आपने अक्सर शादियों या रेस्टोरेन्ट में खाई होगी, लेकिन इसे घर पर भी बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है।

आपके लिए कैसे हेल्दी है यह सब्जी

ये रेसिपी प्रोटीन, फाइबर और कैल्शियम में रिच है, क्योंकि इसमें मखाने और काजू का इस्तेमाल किया गया है। मखाने एक तरह का हेल्दी स्नैक है, जिसे सभी खाना पसंद करते हैं। साथ ही, इसमें मटर भी है, जो फोलेट और एंटीऑक्सीडेंट्स में बहुत अच्छी होती है। बिना प्याज और लहसुन की यह सब्जी, आपके पेरेंट्स के लिए भी उपयुक्त है, यदि वे दिवाली के दिन पूजा की दृष्टि है सात्विक खाना चाहते हैं।

मटर मखाना की सब्जी बनाने के लिए आपको चाहिए

मखाना – 3 कप
तेल – 3 बड़े चम्मच
हरी मटर या फ्रोजन मटर – 1/4 कप
टमाटर कटा हुआ – 2 कप
काजू 1/4 कप
अदरक कटा हुआ 1 बड़ा चम्मच
तेल 1 बड़ा चम्मच
जीरा 1/2 छोटा चम्मच
हींग 1/8 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर 2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
नमक 1 छोटा चम्मच
चीनी 1 छोटा चम्मच
गरम मसाला 1/4 छोटा चम्मच
हरा धनिया बारीक कटा हुआ 1/4 कप

makhana ke fayade
एक हेल्दी स्नैक ऑप्शन है मखाना। चित्र : शटरस्टॉक

मटर मखाना बनाने की विधि

कढ़ाही में 3 टेबल स्पून तेल हल्की धीमी, आंच पर गरम करें, मखाना डालकर लगातार चलाते हुए कुरकुरे होने तक भून लें, इसमें 3-4 मिनिट का समय लगना चाहिए। फिर इसे एक तरफ रख दें।

अब टमाटर, काजू और अदरक को मिलाकर प्यूरी बना लें।

एक सॉस पैन में तेल गरम करें, एक जीरा डालकर चटकने दें। इसमें हींग भी डालें और चटकने पर टमाटर का पेस्ट, धनिया, मिर्च पाउडर, नमक और चीनी डालें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

फिर इसे दो से तीन मिनट तक भूनें, जब तक कि मिश्रण से तेल अलग न होने लगे। भुने हुए मखाने और मटर के दाने डालकर अच्छी तरह मिला लें और लगभग 1-1/2 कप पानी डाल दें।

पैन को ढक दें और धीमी आंच पर मटर के नरम होने तक 6-7 मिनट तक पकने दें। अगर आपको ज़्यादा ग्रेवी पसंद है तो और पानी डालें।

आंच बंद कर दें, गरम मसाला और धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं। मखाना मटर करी को रोटी, परांठे, पूरी या चावल के साथ परोसिए।

यह भी पढ़ें : इस दिवाली रिश्तों में घोलें मिठास, बिना चीनी की इस रस मलाई की रेसिपी के साथ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख