scorecardresearch

एलोवेरा के साथ करें अपने दिन की शुरुआत, न अपच होगी, न झड़ेंगे बाल

अक्सर आपने एलोवेरा को त्वचा और बालों के लिए ही इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आप जानती हैं कि एलोवेरा का सेवन आपके लिए किस प्रकार फायदेमंद हो सकता है?
Published On: 28 Nov 2022, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
aloe vera
टैनिंग के लिए एलोवेरा जूस एक बेहतरीन विकल्प है। चित्र : शटरस्टॉक

प्रकृति में पाए जानें वाले पेड़-पौधे और जड़ी बूटियों मनुष्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। प्राचीन समय से इनका इस्तेमाल कई बडें रोगों के लिए किया जा रहा है। इसी प्रकार एलोवेरा भी हमारें लिए किसी जड़ी-बूटी से कम नही है। आयुर्वेद में एलोवेरा को औषधी माना गया है, क्योंकि कई बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में इसका सेवन लाभदायक साबित हुआ है। आयुर्वेद में माना गया है कि अगर एलोवेरा की जड़ को उबालकर इसमें भुनी हुई हींग मिलाकर सेवन किया जाए तो पेटदर्द में जल्द राहत मिलती है।

एलोवेरा से मिलने वाले लाभों के बारें में जानने के लिए हमनें बात कि न्यूट्रीफाई बाई पूनम डाइट एंड वैलनेस क्लिनिक एंड अकेडमी की डायरेक्टर पूनम दुनेजा से, जिन्होंने हमें एलोवेरा के लाभों के बारें में विस्तार से जानकारी दी।

जानिए किन समस्याओं में फायदेमंद है एलोवेरा का सेवन

1. पेट की समस्याओं में राहत दें

डाइटिशियन पूनम के मुताबिक अगर आपको पेट से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो एलोवेरा का सेवन आपको जल्द आराम दे सकता है। इसमें पाए जानें वालें आवश्यक पोषक तत्व पाचन से जुड़ी सभी समस्याओं जैसी कि पेट दर्द, कब्ज, एसिडिटी में फायदेमंद होते हैं।

एलोवेरा का रोज सेवन आपके ब्लड प्रेशर को बैलेंस रखने में मदद कर सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

2. हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखें

ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखने के लिए हेल्दी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल दोनों जरूरी है। न्यूट्रीफाई बाई पूनम के मुताबिक अगर आपके ब्लड प्रेशर में उतार चढ़ाव आता रहता है, तो एलोवेरा का रोज सेवन आपके ब्लड प्रेशर को बैलेंस रखने में मदद कर सकता है। एलोवेरा का सेवन सिस्टोलिक और डायस्टोलिक हाई ब्लड प्रेशर दोनों को बैलेंस रखने में मदद करता है।

3. मुंह के छालों में आराम पहुचाएं

एलोवेरा का इस्तेमाल करने से मुंह के छालों में राहत मिलती है। एक्स्पर्ट का मानना है एलोवेरा में एंटीप्लेग (antiplaque) और मसूड़े की सूजन (antigingivitis) कम करने के गुण पाए जाते हैं। इसका माउथवॉश के रूप में इस्तेमाल आपकी डेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा मुंह के छालों, मसूड़े फूलना या मुंह से बद्बु की समस्या में भी एलोवेरा जल्द असर दिखा सकता है।

4. त्वचा का कोलेजन बढ़ाएं

त्वचा को बाहरी रूप से निखारने के साथ अंदर से बेहतर बनाने के लिए एलोवेरा का सेवन किया जाता है। एलोवेरा त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ाने के साथ त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में भी मदद करता है। कोलेजन एक प्रकार का खास प्रोटीन है, जो त्वचा को बेहतर बनाएं रखने के लिए आवश्यक है। जिसके कारण यह फाइन लाइन्स कम करने के साथ झुर्रियों को बढ़ने से रोकने में भी मदद करता है।

5. घाव भरने में मदद करें

प्राचीन समय में घावों को ठीक करने के लिए एलोवेरा को जड़ी-बूटी की तरह इस्तेमाल किया जाता था। न्यूट्रीफाई बाई पूनम के अनुसार एलोवेरा में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण यह आपके घावों को तेजी से भरने में मदद करता है। एलोवेरा को घावों पर सीधा इस्तेमाल करने के साथ इसका सेवन भी घाव भरने में मदद करता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

यह भी पढ़े –  यहां हैं बिना पोषक तत्वों को हानि पहुंचाए मिनटों में तैयार होने वाली 7 स्वादिष्ट बथुआ रेसिपीज

क्या एलोवेरा डायबीटीज को कंट्रोल कर सकता है?

डायबीटीज के खतरे को कम करने के लिए हेल्दी वेट मेंटेन रखने के साथ हेल्दी डाइट और रोज फिजिकल एक्टिविटि की आदत जरूर होनी चाहिए। डाइटिशियन पूनम दूनेजा कहती हैं कि इस बात के कई प्रमाण है कि एलोवेरा ग्लाइसेमिक कंट्रोल रखने में मदद करता है।

प्रीडायबिटीज या टाइप 2 डायबिटीज से ग्रस्त लोगों में भी एलोवेरा के सेवन से ग्लाइसेमिक कंट्रोल हो सकता है। यह प्रीडायबिटीज वाले लोगों में फास्टिंग प्लाज्मा ग्लूकोज को कम करने में मदद करता है और टाइप 2 डायबिटीज के रोगियों में A1C में सुधार भी करता है।

aloe vera
जानिए क्या एलोवेरा का सेवन रोज किया जा सकता है? चित्र: शटरस्‍टॉक

क्या एलोवेरा का सेवन रोज किया जा सकता है?

अगर आप एलोवेरा का रोज सेवन करने की सोच रही हैं, तो यह निश्चित तौर पर आपके लिए फायदेमंद होगा। एक्सपर्ट पूनम दूनेजा का कहना है कि एलोवेरा जेल में 80 प्रतिशत पानी होता है, जिससे यह आपको हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन और मिनरल्स की भरपूर मात्रा भी पायी जाती है। जिसके कारण यह आपकी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

इस प्रकार किया जा सकता है एलोवेरा का सेवन

एलोवेरा का सेवन किसी भी प्रकार के किया जा सकता है। एलोवेरा को जूस, पाउडर, पत्तियों को घीसकर भी लिया जा सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक रोज सुबह ब्रेकफास्ट से पहले या दिनभर में 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जूस का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़े – प्राकृतिक रूप से कोलेजन बढ़ाने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें यें 5 फूड्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है।

अगला लेख