आज कल दिल की बीमारियों (Heart Disease) का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बड़े ही नहीं बच्चे भी आजकल इस खतरनाक बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो हमारे देश में लगभग 4 लोगों में से 1 की मृत्यु दिल की बीमारी की वजह से होती है। दुर्भाग्य से इसमें युवाओं की संख्या भी कम नहीं है। अगर आप अपने और अपने प्रियजनों की हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाए रखना चाहती हैं, तो उन चीजों के बारे में जान लें जो आपके हृदय स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हैं।
सिबिया मेडिकल सेंटर, कार्डियोलॉजिस्ट एंड डायरेक्टर, डा. एस.एस. सिबिया, के अनुसार जब हम अधिक तेल व मसालेदार भोजन का सेवन करते हैं, तो हमारे कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है। जिसकी वजह से हमारे बॉडी की धमनिया बंद हो जाती हैं।
यदि आप चाहती हैं कि आपके दिल की हेल्थ सही रहे, तो आप अपने भोजन में से वे 5 चीजें (worst foods which increase heart diseases) हटाएं जो दिल को नुकसान पहुंचाती हैं।
यह भी पढ़ें– इन 5 हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ करें अपने सप्ताह की शुरूआत, मूड और सेहत दोनों रहेंगे फिट
यदि आप आइसक्रीम की शौकीन हैं, तो इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करें क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के लिए कुल ढाई सौ से 300 मिलीग्राम तक कोलेस्ट्रोल का सेवन करना सही है।
इससे अधिक मात्रा आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। आइसक्रीम में इससे ज्यादा कोलेस्ट्रॉल की मात्रा और फैट्स होते हैं, जिससे आपको दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
अपने आप को कूल रखने के लिए सोडा या कार्बोनेटेड ड्रिंक का सेवन करती हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। इस तरह के ड्रिंक आपके हृदय स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। इसमें मौजूद शुगर आपका वजन बढ़ा सकती है। बढ़ा हुआ वजन हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ा देती है। डाइट सोडा बताकर बेचे जा रहे पेय भी आपके दिल के स्वास्थ्य के लिए उतने ही खतरनाक हैं।
अगर आप अपने हृदय को स्वस्थ रखना चाहती हैं, तो आपको बेक्ड फूड्स खाने से भी बचना चाहिए। दरअसल इनमें सैचुरेटेड फैट और शुगर की मात्रा काफी होती है। जबकि पोषक तत्व न के बराबर होते हैं। इसीलिए ब्रेड, बन, बिस्कुट, कुकीज़, केक, आदि खाने से बचना चाहिए। इन सब के सेवन से आपको दिल की बीमारी का खतरा बढ़ सकता है।
बर्गर से लेकर पिज्जा तक, जंक फूड का परफेक्ट कॉम्बो बनने वाले फ्रेंच फ्राइज जितने स्वादिष्ट होते हैं, आपके हृदय के लिए ये उतने ही नुकसानदायक भी हैं। फ्रेंच फ्राइज को आलू से बनाया जाता है और इन्हें डीप फ्राई किया जाता है। बड़े से बड़े फूड स्टोर में भी ये लगातार एक ही ऑयल में तले जाते हैं।
जिससे उसमें खतरनाक रसायन बनने लगते हैं। ये सभी रसायन आपकी आर्टरीज को ब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही इसमें मौजूद नमक की अधिकतम मात्रा भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
छोले-भठूरे, पिज्जा और यहां तक कि ब्रेड भी, मैदे से बनने वाली चीजें आपके हृदय के लिए धीमा ज़हर हैं। मैदे से बनी हुई चीजों का अधिक सेवन करते हैं, तो भी यह आपके दिल के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं। क्योंकि इनमें किसी भी प्रकार का कोई पोषक तत्व नहीं होता। अच्छा होगा यदि आप अपनी डाइट में हेल्दी फूड को शामिल करें।