scorecardresearch

आपके हेल्दी स्नैक्स प्लेट का हिस्सा बन सकती हैं ये 3 सालसा रेसिपीज

स्नेक के तौर पर हमें हमेशा कुछ लाइट खाना अच्छा लगता है। कुछ ऐसा जो टेस्टी हो और हेल्दी भी। ऐसे में ये 3 सालसा रेसिपीज आपकी शाम बना देंगी।
Published On: 4 May 2022, 11:55 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
salsa aapke liye faydemand hai
सालसा स्वास्थ्य एक लिए भी हेल्दी होता है। चित्र : शटरस्टॉक

यदि आप वेट लॉस डाइट पर हैं या कैलोरी कॉन्शियस हैं। तो आप खाना बहुत सोच समझकर ही खाती होंगी। अब आप कहेंगी कि सालसा तो हमेशा मशहूर मेक्सिकन रेस्टोरेंट में ही मिलता है। जी हां… मगर यह घर पर भी बनाया जा सकता है।

आप सालसा को घर पर बड़ी ही आसानी से बना सकती हैं। यह रसोई में रखी सामाग्री से ही बनाया जा सकता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह होती है कि ये टेस्टी है और कैलोरीज में कम है। तो चलिये जानते हैं सालसा की तीन टेस्टी रेसिपीज, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं इसके फायदे

आपके लिए कैसे फायदेमंद हैं ये सालसा रेसिपीज

यह विटामिन सी का अच्छा स्रोत हैं

सालसा की रेसिपी कोई भी हो आपको इससे भरपूर विटामिन C मिलेगा। नींबू का रस, प्याज और टमाटर सभी एंटीऑक्सीडेंट विटामिन C के समृद्ध स्रोत हैं। विटामिन सी हृदय रोग को रोकने में मदद करता है और इम्युनिटी बढ़ाता है।

वज़न घटाने में फायदेमंद

ताज़े सालसा में अक्सर पाए जाने वाले जैलेपीनो अपने मसाले को कैप्साइसिन नामक एक शक्तिशाली घटक से प्राप्त करते हैं। कैप्साइसिन (Capsaicin) आपके शरीर की वसा जलने की क्षमता को बढ़ा सकता है, जो वजन घटाने को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, यह कैलोरीज में भी कम है।

1. टोमेटो सालसा रेसिपी

टोमेटो सालसा बनाने के लिए आपको चाहिए

4-6 मध्यम टमाटर, छिले और बारीक कटे हुए
½ लाल प्याज, बहुत बारीक कटा हुआ
1 छोटा लहसुन लौंग, कटा हुआ
व्हाइट वाइन विनेगर
½ नींबू, जूस
आधा हरा धनिया, मोटा कटा हुआ

garmiyon mein khaen tamato salsa
टमेटो में विटामिन सी की भरपूरर मात्रा होती है। चित्र : शटरस्टॉक

अब जानिए सालसा बनाने की विधि

एक बाउल में टमाटर, लाल प्याज़, लहसुन, वाइट वाइन विनेगर, नीबू का रस और हरा धनिया मिला लें। मिक्स करें और परोसें।

2. कॉर्न सालसा रेसिपी

कॉर्न सालसा बनाने के लिए आपको चाहिए

4 ताजे कॉर्न के दाने
2 टमाटर , काट ले
½ लाल प्याज , काट ले
1 लाल मिर्च, बीज निकाल कर काट ले
1 एवोकाडो , स्टोन्ड, छिले और कटे हुए
1 जलेपीनो, बीज निकाल कर बारीक काट ले
मुट्ठी भर हरा धनिया , काट ले
3 नीबू का रस
75 ग्राम फेटा चीज

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

यहां जानिए इसकी विधि

कॉर्न को लगभग 5 मिनट तक या नरम होने तक उबालें। ठंडे पानी के नीचे धो लें और अच्छी तरह से छान लें। कॉर्न काट कर एक बड़े सर्विंग बाउल में डालें।

टमाटर, प्याज़, लाल मिर्च, एवोकाडो, जलेपीनो मिर्च, धनिया, नीबू का रस और मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

aam ka bhi sala banaya ja sakta hai
आम का भी सालसा बनाया जा सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

3. मैंगो सालसा रेसिपी

मैंगो सालसा बनाने के लिए आपको चाहिए

3 पके आम, कटे हुए
1 मध्यम लाल शिमला मिर्च, कटी हुई
½ कप कटा हुआ लाल प्याज
¼ कप पैक्ड धनिया के पत्ते, कटे हुए
1 जेलेपीनो, पीसी हुई
1 बड़ा नीबू का रस
नमक स्वादानुसार

यहां जानिए इसकी विधि

एक सर्विंग बाउल में, तैयार आम, शिमला मिर्च, प्याज, धनिया और जैलेपीनो को मिलाएं। एक नीबू के रस डालें।

एक बड़ी चम्मच का उपयोग करके, सामग्री को एक साथ हिलाएं। स्वादानुसार नमक डालें और फिर से मिलाएं। अच्छे स्वाद के लिए, साल्सा को 10 मिनट तक रेस्ट करने दें।

अब जानिए इन सालसा रेसिपीज के पोषण मूल्य

इन सभी सालसा रेसिपीज में लगभग ये न्यूट्रीएंट्स हैं

कैलोरी – 29 | वसा में कम- 0.2g | संतृप्त – 0g | कार्ब्स – 5g | शक्कर – 5 ग्राम | फाइबर – 2g | प्रोटीन – 1g | नमक – 0.1g

यह भी पढ़ें : मीठी ईद के लिए हमारे पास हैं 3 डायबिटीज फ्रेंडली हेल्दी रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख