scorecardresearch

बिना वजन बढ़ाए गर्मी से राहत दिलाएंगी ये 3 हेल्दी आइसक्रीम, नोट कीजिए रेसिपी

गर्मी के मौसम में आइसक्रीम खाने का मज़ा अलग है। मगर रोज़ाना आइसक्रीम खाने से वज़न बढने का खतरा बना रहता है। जानते है, होम मेड डाइट आइसक्रीम बनाने की विधि।
Published On: 17 May 2023, 05:10 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Diet Ice cream banane ki recipes
आइए जानते हैं 3 तरह की डाइट या हेल्दी आइसक्रीम रेसिपीज़। चित्र- अडोबी स्टॉक

चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए हम बाज़ार में मिलने वाली आइसक्रीम्स का लुत्फ उठाने हैं। अलग-अलग फलेवर्स में मिलने वाली इन आइसक्रीम्स को नियमित वेट गेन का कारण बन सकता है। इनमें एडेड शुगर और अन्य इंग्रीडिएंटस मौजूद होते हैं। जो हमारी वेटलॉस जर्नी में बाधा बन सकते है। यूं तो गर्मी से निपटने के लिए कई प्रकार के जूस, स्मूदीज़ या शेक्स को तैयार करते हैं। पर अगर आप आइसक्रीम खाना चाहती हैं, तो आपके लिए हमारे पास हैं वेट लॉस फ्रेंडली 3 आइसक्रीम (healthy ice cream recipes) रेसिपीज।

आइए जानते हैं 3 तरह की डाइट या हेल्दी आइसक्रीम रेसिपीज़ (healthy ice cream recipes)

1. फ्रोजन मैंगो योगर्ट आइसक्रीम (Frozen mango yogurt ice cream)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

फ्रोजन आम कटा हुआ 1 बाउल
योगर्ट 2 कप
केसर एक चुटकी
केसर वाला इूध 2 चम्मच
कोकोनट शुगर 1 चम्मच
इलायची पाउडर एक चुटकी

हस तरह तैयार करें फ्रोजन मैंगो योगर्ट आइसक्रीम

इसे बनाने के लिए आम को छीलकर काट लें। अब आम के टुकड़ों को 4 से 5 घंटे के लिए डीप फ्रीज़ कर दें।

वहीं दूसरी ओर दही को मलमल के कपड़े से छानकर एक बाउल में निकाल लें। इसे एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

अब हंग कर्ड को ब्लैण्डर में फ्रोजन आम के साथ डालें और कुछ देर तक हिलाएं। अब इसमें केसर वाला दूध, इलायची पाउडर और केसर भी एड कर दें।

इसके बाद कोकोनट शुगर को मिलाकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। तैयार प्यूरी को बनाकर डिब्बे में बंद करके फ्रिजी में 7 से 8 घंटे के लिए रख दें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

आप चाहें, तो बच्चों के हिसाब से इस पर फ्रूटस या चोको चिप्स से गार्निश कर सकते हैं ।

tray karein mango icecream recipe
घर पर ट्राई करें ये रिफ्रेशिंग मैंगो आइसक्रीम रेसिपी। चित्र : शटरस्टॉक

2. ओट मिल्क डेट बनाना आइसक्रीम रेसिपी (Oat milk date banana ice cream)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

खजूर 350 ग्राम
व्हीप्ड क्रीम 1 कप
ओट्स मिल्क 2 कप
कोको पाउडर 1/4 कप
मैशड बनाना 1 से 2

इस तरह तैयार करें ओट मिल्क डेट बनाना आइसक्रीम

इसे बनाने के लिए ब्लैण्डर में सीडलेस खजूर और केले को मैश कर लें। आप चाहें तो फ्रोजन बनाना का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके बाद कुछ देर तक ब्लैण्ड करने के बाद ओट्स मिल्क और कोको पाउडर को एड करें। पूरा मिश्रण तैयार होने के बाद उसमें एक चुटकी नमक डालें।

दूसरी ओर व्हीप्ड क्रीम को विस्क करें। इसे 10 से 15 मिनट के लिए हिलाएं। अब तैयार मिश्रण को व्हीप्ड क्रीम में मिला दें।

तैयार मिश्रण को आप चाहें, तो आइस क्यूब ट्रे में डाल दें। इसके अलावा बच्चों के हिसाब से आप पॉपसिकल्स में भी फिल कर सकते हैं।

7 से 8 घंटे के लिए फ्रीज़र में रखने के बाद आप इसे टेस्ट करें।

3. मिक्स बैरीज़ एंड फ्रूट आइसक्रीम रेसिपी (Mix berries and fruit ice cream)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

तरबूज 1 कप
अंगूर 1 कप
आम 1/4 कप
कीवी 1/2 कप
मिक्स बैरीज़ 1 कप
लेमन जूस 2 कप

vegan ice cream
इस रेसिपी से घर पर बनाएं अपने लिए वीगन आइसक्रीम। चित्र : एडॉबीस्टॉक

इस तरह तैयार करें मिक्स बैरीज़ एंड फ्रूट आइसक्रीम

सबसे पहले सभी फ्रूटस को छोटे टुकड़ों में काट लें। इस खास आइसक्रीम को तैयार करने के लिए अलग अलग रंगों में फलों का प्रयोग करना ज़रूरी है।

बनकर रेनबो इफैक्ट देने वाली इस आइसक्रीम को खाने से भरपूर पोषण की प्रप्ति होगी। साथ ही वेटलॉस में भी फायदा पहुंचाने का काम करेगी।

सभी फ्रूटस को ब्लैण्ड कर लें और उसमें लेमन जूस एड कर दें। आप चाहें, तो मिल्की इफेक्ट देने के लिए लेमन को बादाम के दूध से भी रिप्लेस कर सकते है।

लूमन जूस और फलों के मिश्रण को मिक्स करके पॉपसिकल्स में फिल कर दें। इसे आप 4 से 5 घंटे के लिए फ्रिज में रखें।

झटपट तैयार होने वाली इस आइसक्रीम को आप आइसक्यूब्स में भी भर सकते हैं। इसमें इस्तेमाल किए गए फूटस आपको निर्जलीकरण की समस्या से दूर रखते हैं।

ये भी पढ़ें- Meal plan benefits : वेट लॉस एक्सपर्ट बता रहीं हैं एडवांस में मील प्लान करने के 5 फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख