अगर आप सेहत के प्रति जरा भी संवेदनशील हैं, तो आप जानती होंगी कि चीनी आपके लिए कितनी खतरनाक है। असल में रिफाइंड शुगर आपको मोटापा, डायबिटीज, थकावट जैसी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दे सकती हैं। इस दिवाली आपकी सेहत के तकाजे को समझते हुए हम लाए हैं आपके लिए शुगर फ्री दिवाली के कुछ हेल्दी आइडिया।
शुगर फ्री दिवाली मनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है एक ऐसी लजीज रेसिपी का होना जो बड़ों से लेकर बच्चों तक, सभी को पसंद आए। तो इस बार हम लेकर आए हैं मुक्ता पित्ती की बनाई ओट्स-वॉलनट कुकीज। मुक्ता गुड़गांव में रहती हैं और खाने-बनाने और खिलाने की खूब शौकीन हैं।
मुक्ता ने इस रेसिपी में चीनी की जगह देसी खांड का उपयोग किया है। वहीं ओट्स और अखरोट की गुडनेस ने इसे आपकी सेहत के लिए और भी फायदेमंद बना दिया है।
सबसे पहले पिसे हुए ओट्स, अखरोट का चूरा और अलसी के बीज को मिक्स कर लें। अब इसमें 1/4 कप देसी खांड , 1/4 कप ताज़ी मलाई, कुछ बूंदें वनीला एसेंस, 1/4 कप रोल्ड ओट्स डालें। और सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।
इन सभी को मिक्स करके आटे की तरह गूंथ लें। फिर छोटी-छोटी गोलियां तोड़कर इन्हें कुकीज़ का आकार दें। अब इन्हें 180 डिग्री सेल्सियस पर पहले से गर्म ओवन में 15 मिनट के लिए बेक करें। अब इन्हें ठंडा होने दें। लीजिए तैयार हैं ग्लूटन फ्री हेल्दी कुकीज़।
आप चाहें तो देसी खांड को शुगर फ्री के साथ रिप्लेस कर सकती हैं।
मुक्ता कहती हैं, “मैं एक डाई हार्ड फूडी हूं, लेकिन एक ही समय में, डायबिटिक और हाई बीपी से ग्रस्त माता-पिता की बेटी होने के नाते मुझे भी इसका जोखिम विरासत में मिला है। इसलिए मैं पहले से ही इससे निपटने की तैयारी रखती हूं। मैंने अपनी डाइट से शुगर को लगभग बाहर कर दिया है।
पर इसका यह अर्थ नहीं कि मेरी जिंदगी में स्वाद और लजीज व्यंजन नहीं हैं। मैं हर व्यंजन को एक हेल्दी ट्विस्ट के साथ ट्राय करती हूं।“
मुक्ता अपने लॉकडाउन अनुभव साझा करते हुए बताती हैं, “खासतौर से लॉकडाउन में जब बाहर जाना, रेस्तरां में खाना खाना और होम डिलीवरी पर पूरी तरह ब्रेक लग गया, तब अपने बच्चों को खुश करने के लिए मैंने ढेर सारे हेल्दी और लजीज पकवान बनाए। मैंने कचौड़ी, दही भल्ले, कुकीज सब कुछ ट्राय किया। कम कैलोरी और शुगर के हेल्दी विकल्पों के साथ।“
ये थी मुक्ता पित्ती की ओट्स वॉलनट कुकीज रेसिपी। आपको अच्छी लगे तो बनाएं, खिलाएं और कैसा रहा आपका अनुभव, हमें इनबॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें – क्या गुड़ का सेवन सचमुच आपके फेफड़ों को प्रदूषण से बचा सकता है, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।