scorecardresearch facebook

काली मिर्च से करें इम्यून सिस्टम मज़बूत, इस तरह से करे अपनी डाइट में एड

काली मिर्च हर घर की रसोई में मिलने वाला एक ऐसा मसाला है, जो हर व्यंजन में तीखेपन से साथ कुछ पोषक तत्व भी घोल देता है। फिर चाहे सर्दी जु़काम हो या इम्यून सिस्टम। आइए जानते हैं, कुछ ऐसे सरल तरीके जिनसे आप काली मिर्च को कर सकते हैं, अपनी डाईट में शामिल।
High BP ke liye kali mirch ke fayde
काली मिर्च हमारी बॉडी का इम्यून सिस्टम मज़बूत करने समेत कई रोगों से बचाने का भी काम करती है। चित्र : अडोबी स्टॉक
Updated On: 10 Jan 2023, 07:07 pm IST

गरम मसालों में शुमार काली मिर्च कई औषधीय गुणों से समृद्ध है। पपीते के बीज के समान दिखने वाली काली मिर्च(black pepper) को हम स्पाइस के तौर पर कई रेसिपीज़ में रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं। अक्सर पीसकर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लैक पैपर(black pepper) के दाने पाउडर की फॉर्म में आने के बाद दरदरे हो जाते हैं। कई सब्जियों, पुलाव, बिरयानी, काढ़ा, चाय और कई आर्युवेदिक दवाओं(ayurvedic medicines) में प्रयोग की जाने वाली काली मिर्च(Health benefits of black pepper) स्वाद में तिखी होती है। मगर हमारी बॉडी का इम्यून सिस्टम मज़बूत करने समेत कई रोगों से बचाने का भी काम करती है।

इस बारे में हमारी एक्सपर्ट टोनऑप से डॉ रूचि सोनी बता रही है कि काली मिर्च खुद में कौन कौन से गुण समेटे हुए है।

वेटलॉस में सहायक

डॉ रूचि का कहना है कि काली मिर्च पाचन क्षमता को दुरूस्त रखने का काम करती है। इसके अलावा मोटापे को भी काली मिर्च के नियमित सेवन से कम किया जा सकता है। पैपरकॉर्न(peppercorn) यानि काली मिर्च की बाहरी परत फैट सेल्स को ब्रेक करने का काम करते हैं। ऐसे में काली मिर्च आसानी से वजन कम(weight loss) करने में मदद करती है। आप चाय में काली मिर्च मिलाकर पीने से भी वेटलॉस(weight loss) की ओर बढ़ सकते है।

Kaali mirch ka sewan aapko rakhega swasth
काली मिर्च का सेवन आपको रखेगा स्वस्थ। चित्र: शटरस्टॉक

खांसी जुकाम से राहत

इस बारे में डॉ रूचि बताती हैं कि सर्दी में खांसी और नज़ला एक आम बात है। अगर आप भी इन मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, तो कालीमिर्च को काढ़े में पीने से या सूप में डालकर पीने से शरीर को फायदा पहुंचता है। साथ ही नाम में जमा म्यूकस से भी राहत मिलती है और शरीर स्वस्थ हो जाता है।

एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर

काली मिर्च में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंटस पाए जाते हैं, जो शरीर को रोगमुक्त रखने का काम करते हैं। रिसर्च के मुताबिक काली मिर्च में अल्कलॉइड पिपेरिन नामक तत्व पाया जाता है। जो एंटीऑक्सीडेंट का प्रमुख स्त्रोत है। इसके अलावा हमारे शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को दूर करने का काम करती हैं। साथ ही शरीर को कैंसर समेत कई और रोगों के खतरे से भी बचाने का काम करती है।

पाचन तंत्र करे मज़बूत

डॉ रूचि के मुताबिक काली मिर्च डाइजेस्टिव सिस्टम को मज़बूत बनाए रखती है। दरअसल, काली मिर्च से निकलने वाले जूसिज़ भोजन को पचाने में सहायक होते हैं। पाचन तंत्र को नियमित करने के अलावा काली मिर्च बीमारी के दौरान आपके शरीर को जल्द स्वस्थ करने में अहम रोल अदा करती है।

काली मिर्च कितनी मात्रा में लें

अक्सर पपीता, सेब या फिर कच्ची सब्जियों पर डालकर खाई जाने वाली काली मिर्च को एक दिन में 7 से 8 ग्राम तक कंज्यूम किया जा सकता है। इसका अधिक इस्तेमाल शरीर में होने वाले कई प्रकार के साइड इफे्क्टस का कारण साबित हो सकता है।

इस्तेमाल के वक्त बरतें ये सावधानियां

काली मिर्च के ज्यादा सेवन से सीने में और पेट में जलन की शिकायत हो सकती है।
काली मिर्च खून को पतला करने में भी कारगर साबित होती है। ऐसे में अगर आप हार्ट पेशेंट हैं। तो आप पहले से ब्लड थिनर दवाएं ले रहे होंगे। दवाओं के साथ काली मिर्च का सवन करने से बचें। दरअसल, काली मिर्च भी खून को पतला करने का काम करती है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
kaali mirch ke fayde
काली मिर्च शरीर में पोषक तत्वों और इम्यूनिटी को बढ़ाती है। चित्र: शटरस्टॉक

काली मिर्च को इस तरह करे डाइट में एड

काली मिर्च को अदरक और शहद के साथ मिलाकर खाने से खांसी जुकाम से राहत मिलती है।

सर्दी के मौसम में काली मिर्च को सूप और काढ़े में मिलाकर पीने से शरीर को काफी फायदा पहुंचता है।

पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में भी काली मिर्च अहम रोल अदा करती है।

काली मिर्च के साथ हल्दी मिलाकर लेने से इसका फायदा दोहरा हो जाता है। इससे शरीर को भरपूर मात्रा में एंटी आक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है।

काली मिर्च में मैगनीज़ और विटामिन पाए जाते हैं। जो ब्लड प्रेशर की परेशानी को दूर करने में सहायक साबित होते हैं।

काली मिर्च में माइक्रो न्यूटरीएंटस पाए जाते हैं, जो हमें कई रोगों से बचाने का काम करते हैं।
काली मिर्च को आप खाने में लाल मिर्च औी हरी मिर्च की जगह रिप्लेस कर सकते हैं।

इसके अलावा फलों में काले नमक के साथ काली मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं, सनैक्स पर काली मिर्च डालकर खा सकते हैं।

इतना ही नहीं, गुड़, तुलसी और काली मिर्च को पानी में डालकर उबालें और काढ़ा बनाकर पीएं।

ये भी पढ़े- मक्की की रोटी और सरसों का साग के साथ बनाएं लोहड़ी को यादगार, नोट कीजिए आसान रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख