जब बात खाने की आती है, तो स्वाद के साथ सेहत का ख्याल रखना भी ज़रूरी है। लोगों में दिनों दिन बढ़ रही जागरूकता के चलते वे टेस्टी के साथ हेल्दी फूड्स के विकल्प खोजते है। ऐसे में सुबह और शाम के नाश्ते के लिए अगर आप किसी खास रेसिपी की खोज कर रहे हैं, तो मूंग दाल दही इडली एक पौष्टिक आहार है। इसके सेवन से पाचनतंत्र मज़बूत बनता है और बार बार भूख लगने की समस्या भी हल हो जाती है। जानते हैं मूंग दाल दही इडली की रेसिपी और इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले इंग्रीडिएंटस के फायदे भी।
प्रोटीन और फाइबर से भरपूर मूंग दाल का सेवन करने से हंगर हार्मोन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। एनआईएच की रिपोर्ट के अनुसार दिनभर में 1 कप मूंग दाल का सेवन करने से शरीर में 80 प्रतिशत फोलेट की कमी को पूरा किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा गट हेल्थ को मज़बूती प्रदान करती है।
इमली का सेवन करने से शरीर को फाइटोकेमिकल्स कंपाउड की प्राप्ति होती है। इससे शरीर इन्फ्लामेशन से मुक्त रहता है और जोड़ों में बढ़ने वाले दर्द से बचा जा सकता है। इसके अलावा मैग्नीशियम की मात्रा शरीर में ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को भी कम करती है। बोन हेल्थ के लिए कारगर इमली को रस, चटनी और पाउडर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
एंटीबैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लामेटरी गुणों से भरपूर अदरक का रस पेट दर्द, कब्ज और उल्टी की समस्या को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा अदरक का सेवन करने से ओरल हेल्थ को मज़ूबती मिलती है। अदरक में पाई जाने वाली विटामिन्स की मात्रा सांसों की दुर्गध दूर करने में फायदेमंद है।
आमतौर पर चटनी बनाने और सजावट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले धनिए में एंटीऑक्सीडेंटस की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। विटामिन ए, बी और सी से भरपूर धनिए में पाए जाने वाले एक्टिव एंजाइम शरीर में शुगर के स्तर को नियंत्रित करते हैं। धनिया पत्ती में पाई जाने वाली टोकोफेरोल और टेरपीनिन एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा शरीर को संक्रमण के प्रभाव से मुक्त रखती है। इससे इम्यून सिस्टम को मज़बूती मिलती है।
मूंग दाल 1 कटोरी
इमली 250 ग्राम
काला मिर्च 1/2 चम्मच
ब्राउन शुगर 1 चम्मच
काली नमक 1/2 चम्मच
जीरा पाउडर 1 चम्मच
सूजी 1 कटोरी
दही 1 कटोरी
अदरक 2 इंच
धनिया पत्ती 1/2 कटोरी
पुदीना पत्ती 1 कटोरी
हरी मिर्च 2
नमक स्वादानुसार
जानें मूंग दाल दही इडली बनाने की विधि (Steps to make moong dal dahi idli)
ये भी पढ़ें- करेले का कड़वापन भुला देंगी मुंह में पानी लाने वाली ये 5 करेला रेसिपीज, सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद