scorecardresearch

पनीर-क्विनोआ सलाद है वेट लॉस फ्रेंडली मील, जानिए इसके फायदे और बनाने का तरीका

अगर आप भी किसी संतुलित मील से दिन की शुरूआत करना चाहती हैं, तो क्विनोआ एक बेहतरीन विकल्प है। जानते हैं क्विनोआ के फायदे और इससे तैयार होने वाली पनीर क्विनोआ सेलेड की आसान रेसिपी
Published On: 27 Jul 2024, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे Quinoa ke fayde
ग्लूटन फ्री क्विनोआ को रोज़ाना मॉडरेट ढ़ग से खाने से शरीर को फोलेट, मैग्नीशियम, जिंक और आयरन की प्राप्ति होती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 15 mins
Cook Time
Cook Time 15 mins
Total Time
Total Time 29 mins
Serves
Serves 3

अनहेल्दी और अनियमित आहार शरीर में लाइफस्टाइल डिसऑर्डर (lifestyle disorder) के खतरे को बढ़ा देता है। इससे बचने के लिए लोग हेल्दी मील प्लान की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी किसी संतुलित मील से दिन की शुरूआत करना चाहती हैं, तो क्विनोआ एक बेहतरीन विकल्प है। इससे न केवल पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है बल्कि वज़न बढ़ने की समस्या को भी दूर किया जा सकता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पनीर क्विनोआ सेलेड रेसिपी फायदेमंद साबित होती है। जानते हैं क्विनोआ के फायदे और इससे तैयार होने वाली पनीर क्विनोआ सेलेड की आसान रेसिपी (Paneer quinoa salad recipe)।

क्विनोआ क्यों है शरीर के लिए फायदेमंद (Why is quinoa beneficial for the body?)

इस बारे में डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि फाइबर और प्रोटीन से युक्त क्विनोआ (quinoa) में क्वेरसेटिन और केम्पफेरोल जैसे प्लांट कंपाउड पाए जाते हैं। इन एंटीऑक्सिडेंटस की मदद से शरीर न केवल मौसम बीमारियों के खतरे से बच जाता है बल्कि इससे शरीर में हृदय रोग, मधुमेह (Diabetes) और कई प्रकार के कैंसर का खतरा भी कम होने लगता है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार क्विनोआ (quinoa) फ्लेवोनॉयड से भरपूर है। इसके सेवन से शरीर को एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ की प्राप्ति होती है। ग्लूटन फ्री क्विनोआ को रोज़ाना मॉडरेट ढ़ग से खाने से शरीर को फोलेट, मैग्नीशियम, जिंक और आयरन की प्राप्ति होती है।

Jaanein quinoa kaise hai faydemand
क्विनोआ (quinoa) फ्लेवोनॉयड से भरपूर है। इसके सेवन से शरीर को एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ की प्राप्ति होती है। चित्र शटरस्टॉक

जानें क्विनोआ के फायदे (Benefits of quinoa)

1. डायबिटीज़ को करे नियंत्रित

क्विनोआ ग्लूटन फ्री (quinoa is gluten free) है और इसमें मौजूद इलसॉल्यूबन फाइबर (insoluble fiber) की मात्रा शुगर स्पाइक के खतरे को कम कर देती है। दरअसल, क्विनोआ में मौजूद फाइबर और प्रोटीन का संतुलन शुगर के प्रभाव को कम करता है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स लो होने से शरीर में डायबिटीज़ (diabetes) को रेगुलेट करने में मदद मिलती है।

2. हृदय संबधी समस्या से दिलाए मुक्ति

शरीर में बढ़ता कोलेस्ट्रोल (cholesterol) का स्तर हृदय संबधी समस्याओं के खतरे को बढ़ा देता है। ऐसे में क्विनोआ को आहार में शामिल करने से आर्टरीज़ में जमा होने वाने प्लाक की समस्या से बचा जा सकता है। साथ ही बैड कोलेस्ट्रोल को स्मॉल इंटेस्टाइन में बाइंड कर ब्लड में वसा के एब्जॉर्बशन को नियंत्रित करता है।

Heart ke liye quinoa ke fayde
क्विनोआ को आहार में शामिल करने से आर्टरीज़ में जमा होने वाने प्लाक की समस्या से बचा जा सकता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. वज़न को करे कंट्रोल

फाइबर से भरपूर क्विनोआ को अपनी डाइट में शामिल करने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। इससे शरीर में जमा अतिरिक्त कैलोरीज़ को बर्न करन में मदद मिलती है। इससे पाचन में सुधार आने लगता है और कैलारीज़ के एकत्रित होने की समस्या हल हो जाती है। इस लो कैलोरी फूड को कई प्रकार से अपने आहार में शामिल किया जा सकता है।

4. भूख को करे शांत

बार बार भूख लगने से शरीर में जमा अतिरिक्त कैलोरीज़ वेटगेन का कारण साबित होती है। क्विनोआ को डाइट में शामिल करने से शरीर को प्रोटीन की प्राप्ति होती है, जिससे शरीर को अमीनो एसिड की प्राप्ति होती है। इसके साथ मसल्स हेल्थ को मज़बूती मिलती है और बार बार बढ़ने वाली भूख को शांत करने में भी मदद मिलती है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
Jaante hain quinoa salad recipe
क्विनोआ को डाइट में शामिल करने से शरीर को प्रोटीन की प्राप्ति होती है । चित्र अडोबी स्टॉक

पनीर क्विनोआ सेलेड रेसिपी

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

क्विनोआ 1 कप
राजमा 1/2 कटोरी
पनीर 1/2 कटोरी
नींबू का रस 2 चम्मच
कटा हुआ प्याज 1 कटोरी
लाल शिमला मिर्च 2 चम्मच
पीली शिमला मिर्च 2 चम्मच
ब्रोकली 1/2 कटोरी
धनिया पत्ती 1 मुट्ठी
बेबी टोमेटो 1 कटोरी
कटा हुआ खीरा 1/2 कटोरी
ओरिगेनो 1/2 चम्मच
काली मिर्च स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार

पनीर क्विनोआ सेलेड बनाने की रेसिपी (paneer quinoa salad recipe)

  • इसे बनाने के लिए क्विनोआ को धोकर एक बर्तन में डालें और उसमें पानी एड करके पकने के लिए रख दें।
  • दूसरी ओर आधा कटोरी राजमा लें और उन्हें भी धोकर कुछ देर भीगने दें और फिर उसे उबलने के लिए रखें।
  • तैयार क्विनोआ और राजमा को छानकर एक बाउल में निकाल लें। दूसरी ओर पैन में ऑलिव ऑयल डालें।
  • अब पैन में प्याज, लाल शिमला मिर्च, पीली शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, ब्रोकली और पनीर के धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट के लिए पकाएं।
  • क्विनोआ और राजमा के साथ इस मिश्रण को भी मिलाएं। साथ ही स्वादानुसार नमक, काली मिर्च और ओरिगेनो को डालकर मिलाएं।
  • इसके बाद उसके फ्लेवर को बढ़ाने के लिए बारीक कटा हुआ खीरा और नींबू का रस डालें। अब इसे कुछ देर तक हिलाएं।
  • पनीर क्विनोआ सेलेड को धनिए से गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़ें- इम्युनिटी बढ़ाने के साथ वेट लॉस भी करती है गुड़ वाली चाय, बरसात के मौसम में जरूर करें ट्राई

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख