scorecardresearch facebook

घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी और हेल्दी आलू पापड़, साल भर तक नहीं होंगे खराब

आलू हर सब्जी का स्वाद बढ़ा देता है। कुछ लोग तो आलू के फैन होते हैं। इस समय बाजार में नए आलू आ गए हैं, तो आप घर पर बना सकती हैं टेस्टी आलू के पापड़।
Published On: 3 Mar 2025, 03:57 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
aloo ke papad ke fayade
आलू में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। जिनमें कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन है। चित्र : अडोबा स्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 10 mins
Cook Time
Cook Time 20 mins
Total Time
Total Time 22 mins
Serves
Serves 2

आलू लगभग हर सब्जी का साथ निभाता है। घर पर कोई भी सब्जी बने लगभग हर सब्जी में आलू मिलाया जाता है। ये किसी भी सब्जी के साथ मिलाकर खाया जा सकता है। जिस सब्जी में भी आलू डाल दिया जाता है उसका स्वाद दोगुना हो जाता है। इसकी कई रेसिपी बनती हैं उनमें से आलू का पराठा जो लगभग हर किसी को पसंद होता है। पर क्या आपने आलू के पापड़ खाए हैं? हल्के और क्रिस्पी आलू के पापड़ (Aloo papad recipe) किसी भी खाने का स्वाद बढ़ा देते हैं। तो चलिए जानते हैं आलू के टेस्टी और हेल्दी पापड़ बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका। बचपन में मां और नानी को अक्सर आलू के पापड़ बनाते देखा है। घर के बने ये टेस्टी पापड़ आज भी उन दिनों की यादें ताजा कर देते हैं।

आलू के पापड़ बनाने के लिए आपको चाहिए (To make potato papad you will need)

 

  • आलू – 1 किग्रा. (मध्यम आकार वाले)
  • नमक – स्वादानुसार
  • चिल्ली फ्लेक्स – 1/2 छोटी चम्मच से कम
  • तेल – 2 टेबल स्पून
  • हरा धनिया – 50 ग्राम
home made aloo papad
आपकी डाइट का हेल्दी स्नैक है पापड़। चित्र:शटरस्टॉक

इस तरह से बनाएं आलू के पापड़ (Aloo papad recipe)

स्टेप 1

आलू को धोकर कुकर में 2 कप पानी में 1 सीटी आने तक उबाल लें। एक सीटी के बाद, आलू को मध्यम ताप पर 3-4 मिनट तक उबाल लें।
अब आलुओं का छिलका उतारें और कद्दूकस करें। कद्दूकस किए हुए आलू में नमक, चिल्ली फ्लेक्स और हरा धनिया डाल कर मैश करें।

स्टेप 2

इसके बाद हाथों पर तेल लगा लें और छोटी-छोटी लोइयां बना लें। सभी लोइयां एक ही आकार की हों और सभी के गोले बना लें। इसको बेलने के लिए आपको मोटी पॉलीथिन शीट लेनी है और उन्हें धूप में सुखाने के लिए एक बड़ी पोलीथिन शीट भी चाहिए होगी। छत के फर्श पर एक बेडशीट के ऊपर बड़ी पॉलीथिन चादर बिछा दें।

स्टेप 3

पापड़ को बेलने के लिए एक बड़ी पॉलीथिन शीट लें या आप (Aloo papad recipe) पॉलीथिन के दो बराबर हिस्से भी ले सकती हैं। आलू के गोले को एक शीट पर रखिए और दूसरी से ढक दें। पर इससे पहले पॉलीथिन शीट के दोनों ओर थोड़ा सा तेल लगा लें। पहली शीट को चकले पर रखिए और उस पर आलू की लोई रखिये। आलू की लोई को दूसरी शीट से ढक कर हाथ से दबाकर चपटा कर लें। आलू के गोले को पतले चपटे गोल आकार में बेल लें। इसके अलावा, आप आलू के गोले को अपनी उंगलियों से दबाकर भी गोल आकार दे सकती हैं।

स्टेप 4

बेले हुए पापड़ को सहजता से बड़ी पॉलीथिन शीट के ऊपर रख दें। अब पापड़ को हाथ से दबा कर बड़ी पॉलीथिन शीट पर चिपका दें और पापड़ (Aloo papad recipe) को धूप में सूखने दीजिये। 5-6 घंटे के बाद पापड़ थोड़े नम हों तब पलट दें। । अगर पापड़ पूरी तरह सूख जाएंगे तो पलटने पर टूट सकते हैं या पॉलीथिन शीट से चिपक सकते हैं।

स्टेप 5

तैयार हैं आलू के पापड़। जब ये सूख जाएं तब आप इन्हें फ्राई, तवे पर सेक कर या एयर फ्राई करके खा सकती हैं। आप चाहें तो उन्हें स्टोर भी कर सकती हैं। (Aloo papad recipe) बस ध्यान रखें कि समय-समय पर इन्हें धूप लगाते रहना है। धूप एक तरह का नेचुरल हानिरहित प्रिजर्वेटिव है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

100 ग्राम आलू में पाए जाते हैं ये पोषक तत्व (These nutrients are found in potatoes)

  • 1.9 – ग्राम प्रोटीन
  • 20.1 – ग्राम कार्बोहाइड्रेट
  • 0.9 – ग्राम शुगर
  • 1.8 – ग्राम फाइबर
  • 0.1 – ग्राम फैट
  • 87 – कैलोरी
  • पोटैशियम
  • विटामिन बी 6
  • विटामिन सी
आलू सिर्फ आपके किचन का ही नहीं ब्यूटी रूटीन का भी महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

सीमित मात्रा में आलू के सेवन के फायदे (Health benefits of Potato)

कार्बोहाइड्रेट का टेस्टी स्रोत

ये कार्बोहाइड्रेट से बने होते हैं और आलू में प्रोटीन कम मात्रा में पाया जाता है। ये कम वजन वाले लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो वजन बढ़ाना चाहते हैं। आलू में विटामिन सी और बी-कॉम्प्लेक्स भी पाया जाता है।

स्किन को हेल्दी बनाने में

विटामिन सी और बी-कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और जिंक भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा, कच्चे आलू को शहद में मिलाकर स्किन और फेस पैक में मिलाकर लगाने से स्किन को फायदा होता है। यहां तक कि यह त्वचा पर होने वाले कील-मुंहासों और दाग-धब्बों को भी अच्छा करने में सहायता करता है।

संक्रमण से बचाते हैं

आलू में विटामिन सी होता है जो स्कर्वी की समस्या को सही करने में मदद करता है, जो विटामिन सी की कमी के कारण होता है। यह फटे होंठों के कोनों और मसूड़ों से खून आने, संक्रमण को से लड़ने में मदद करता है।

कैंसर नियंत्रण में

विशेष रूप से लाल में भरपूर मात्रा में फ्लेवोनोइड्स एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए जैसे जेक्सैंथिन और कैरोटीन होते हैं, ये आपको कई प्रकार के कैंसर से बचाने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-घी वाली कॉफी पीना शुरू कर रहे हैं तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
रूबी शुक्ला
रूबी शुक्ला

रूबी शुक्ला युवा हिंदी कंटेट क्रिएटर हैं। वे स्किन केयर, हेयर केयर, हेल्दी लाइफस्टाइल और पारंपरिक उपचार पद्धति के बारे में लिखती हैं।

अगला लेख