scorecardresearch

Summer diet : इस हेल्दी सत्तू शरबत के साथ करें अपने समर डे की शुरुआत, हम बता रहे हैं इसके फायदे

सत्तू को चने की दाल का आटा भी कहा जाता है, क्योंकि ये चने की दाल को पीस कर बनाया जाता है। सत्तू आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद भी है।
Published On: 3 Apr 2023, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Saatu drink banane ki recipe
सत्तू फाइबर से भरा होता है जो शरीर में बल्ड शुगर लेवल के स्तर को नियंत्रित करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

यह सुपरफूड जो हमारे देश में दशकों से मौजूद है। एक कूलिंग एजेंट है, जो स्वाभाविक रूप से आपके शरीर के तापमान को कम करता है, सत्तू काफी अच्छे प्रोटीन का स्रोत है। यह फाइबर, कैल्शियम,आयरन, मैंगनीज और मैग्नीशियम में भरपूर होता है। यह भुना हुआ और पिसा हुआ बंगाल चना या चना दाल का आटा है।

बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में यह मजदूरों और किसानों द्वारा पसंद किया जाता है और इसका सेवन किया जाता है। लेकिन इसके प्रभावशाली पोषक के कारण यह अब काफी लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है।

यदि आप में प्रोटीन की कमी है, तो आप कुछ भी काम ठीक से नहीं कर पाएंगे। आपकी रिकवरी, प्रतिरक्षा प्रणाली और यहां तक कि मस्तिष्क की कार्यप्रणाली भी ठीक से काम नहीं करेंगी। हमें लगता है कि हम पर्याप्त प्रोटीन खा रहे हैं जबकि हम पर्याप्त प्रोटीन नहीं खा रहे हैं। हममें से ज्यादातर लोगों में या तो प्रोटीन की कमी होती है या फिर जरूरत से ज्यादा।

ये भी पढ़े- Yoga to improve eyesight : आखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार होंगे बाबा रामदेव के बताए ये 3 योगासन

weight loss me kargar hota hai sattu.
वेट लॉस में कारगर होता है सत्तू। चित्र शटरस्टॉक।

सत्तू पाउडर के फायदे

ब्लड शुगर लेवल बनाए रखता है

सत्तू कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाए रखता है। सत्तू फाइबर से भरा होता है जो शरीर में बल्ड शुगर लेवल के स्तर को नियंत्रित करता है। हालांकि, यदि आप डायबटिज के मरीज है और पहले से ही दवा ले रहे हैं, तो आपको अपने आहार में बदलाव करने से पहले डॉक्टर से बात जरूर करें ताकि आपको कोई समस्या न हो।

पाचन के लिए अच्छा है

सत्तू पेट से संबंधित समस्याओं जैसे कब्ज, सूजन, एसिडिटि को सुधार सकता है और पेट में जलन से राहत प्रदान कर करता है। सत्तू का सेवन आपके कोलन को साफ करता है और पेट से जुड़ी समस्याओं में भी सुधार करता है।

ये भी पढ़े- डाइट प्लान कोई भी हो, आपकी वेट लॉस जर्नी को और भी आसान बना सकते हैं ये 5 फूड कॉम्बिनेशन

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

शरीर को ठंडक देता है

गर्मियों के मौसम की गर्मी आपके उर्जा के स्तर को खत्म कर देती है। जो आपको सुस्त और थका हुआ बना सकती है। लेकिन सत्तू का शरबत गर्मियों में आपके शरीर को हाइड्रेट करने के लिए काफी मदद करता है। चूंकि इसमें बड़ी मात्रा में फाइबर, कार्ब्स, विटामिन और खनिज होते हैं, यह आपको चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत देता है।

Apni healthy diet mein kare sattu ko shaamil
अपनी हेल्दी डाइट में करें सत्तू को शामिल। चित्र: शटरस्टॉक

ग्लोइंग त्वचा के लिए फायदेमंद

सत्तू शरीर और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। सत्तू आयरन से भरपूर होता है, यह आपके ऊर्जा स्तर को काफी अच्छा रखता है। आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है। सत्तू के नियमित सेवन से आपके चेहरे पर निखार आता है। साथ ही, सत्तू त्वचा की कोशिका को नुकसान से बचाता है जो आपकी त्वचा को स्मूद बनाए रखने में मदद करता है।

वजन कम करता है

सत्तू लंबे समय तक आपको भूख महसूस नही होने देता है जिसकी वजह से आप ज्यादा और फालतु खाने से बचते है। जब आप कुछ अनहेल्दी नहीं खाएंगे तो संभवता आप स्वस्थ और फिट रहेंगे। सत्तू में बहुत कम वसा होता है जिससे आपका वजन बढ़ने का डर भी नही होता है।

कैसे करें सत्तू का सेवन

सत्तू का शरबत

सत्तू ½ कप

ठंडा पानी 1.5 कप

भुना हुआ जीरा पाउडर ½ छोटा चम्मच

काला नमक ½ छोटा चम्मच

नमक ¼ छोटा चम्मच

1 नींबू का रस

प्याज बारीक कटा हुआ 1 छोटा चम्मच

ऐसे बनाएं शरबत

एक कटोरी में आधा कप सत्तू लें। नमक और ½ कप पानी के साथ जीरा पाउडर डालें।

अब चमचे से अच्छी तरह मिला लें ताकि कोई गांठ न रह जाए।

शरबत को पतला करने के लिए बचा हुआ पानी डालें। नींबू का रस डालें।

कटे हुए प्याज को मिलाएं और धनिया पत्ती से गार्निश करें।

आपका सत्तू ड्रिंक या सत्तू का शरबत परोसने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े- वजन कंट्रोल करने वाला हेल्दी नाश्ता है दलिया, आज तैयार करते हैं दलिए के लड्डू

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख