मौसम बदल रहा है और गला खुश्क होने लगा है। ऐसे में कुछ ठंडा खाने की इच्छा होना लाजिमी है। जब भी ठंडे की बात आती है, तो आइसक्रीम का नाम सबसे पहले आता है। कोविड-19 लॉकडाउन (Lockdown) का शुक्रिया, जिसने हमें काफी हद तक आत्मनिर्भर बनाया। इसी के चलते हमने उन चीजों को भी घर पर बनाया, जिनके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते थे।
इनमें गुलाब जामुन-जलेबी से लेकर आइसक्रीम तक सब शामिल है। तो जब आइसक्रीम की बात आए, तो क्यों न इस बार अपनी मर्जी का पान फ्लेवर ट्राई किया जाए! तो आइए आज हम होली (Holi recipes) की तैयारियों में घर पर ही बनाते हैं खास पान आइसक्रीम (Paan ice cream)।
पान के फ्लेवर वाली ये आइसक्रीम न केवल बेमिसाल स्वाद वाली है, बल्कि पान के स्वास्थ्य लाभों से भी लबरेज है।
मेड इंडिया पर प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट के अनुसार पान का पत्ता लगभग 90% तक पानी होता है। यानी पान के पत्ते में नमी की मात्रा ज्यादा होती है और यह कैलोरी में काफी कम होता है। अगर इसके पोषण मूल्य की बात की जाए, तो 100 ग्राम पान के पत्ते में 44 कैलाेरी होती हैं जिसमें 0.4-1% फैट और 3-3.5% प्रोटीन होता है, जो इसे वसा का कम स्रोत और प्रोटीन का मध्यम स्रोत बनाता है।
इसके अलावा पान का पत्ते में आयोडीन, पोटैशियम, विटामीन ए, विटामीन बी 1, जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें निकोटिनिक एसिड की भी हल्की मात्रा होती है। पान के पत्ते में कई औषधीय तेल भी पाए जाते हैं जिसमें, टेरपीन और कैंपीन शामिल हैं।
इस बात से सभी वाकिफ हैं कि हाई कोलेस्ट्रॉल आपके दिल की बीमारियों का कारण बन जाता है। हालांकि अध्ययन में पान का पत्ता कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में सक्षम पाया गया। अध्ययन बताता है कि कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स, कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (एलडीएल) कोलेस्ट्रॉल और बहुत कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (वीएलडीएल) कोलेस्ट्रॉल के उच्च स्तर को कम करने में मदद करती है।
डायबिटीज के लिए ज्यादातर जिन दवाइयों का सेवन किया जाता है वह आपकी किडनी और लीवर पर दुष्प्रभाव डालती हैं हालांकि पान का पत्ता एक ऐसा औषधीय पता है जो आपको बिना किसी दुष्प्रभाव के आपकी डायबिटीज को काबू में करने के लिए आपके काम आ सकता है। शोध से पता चला है कि पान के पत्ते का पाउडर आपको टाइप टू डायबिटीज से निपटने में मदद कर सकता है और आपके हाई ब्लड शुगर लेवल को काबू में कर सकता है।
ज्यादातर लोग पान के पत्ते को तंबाकू के साथ खाते हैं। जिससे यह ओरल कैंसर का कारण बन जाता है। जबकि यदि पान के पत्ते में मौजूद तत्वों का सही प्रकार से इस्तेमाल किया जाए, तो यह एंटी कैंसर (anti-cancer) गुण प्रदान करते हैं। पान का पत्ता फेनोलिक यौगिकों भरपूर होता है। जिसमें एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-म्यूटाजेनिक, एंटी-प्रोलिफ़ेरेटिव और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है।
4.अब इस बैटर को एयर टाइट कंटेनर में रखें, ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें और अच्छी तरह से सील करके फ्रिजर में रख दें। 7 से 8 घंटे इंतजार करें और आपकी आइसक्रीम खाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंजॉय करें।
यह भी पढ़े : क्या आपको आजकल हर रोज़ धोने पड़ रहे हैं अपने बाल? तो जानिए ये कितना सही और कितना गलत
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।