चावल बहुत स्वादिष्ट पौष्टिक और स्टार्ची अनाज है। चावल का उपयोग पूरी दुनिया के असंख्य व्यंजनों में किया जाता है। फिर चाहे भारतीय बिरयानी हो, इटालियन रिसोत्तो, चाइनीस फ्राइड राइस या हो जपानी सुशी क्योंकि चावल एक स्टेपल फूड है। इसने अपनी जगह हर देश की रसोई में बना रखी है।
यह आसानी से पच जाता है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है। इसकी खुशबू मुंह में पानी ला देती है और यही इसकी लोकप्रियता का कारण भी है। इतने स्वादिष्ट और डिलीशियस होने के बावजूद चावल को मोटापा बढ़ाने का कारण भी माना जाता है। बल्कि इसकी रेपुटेशन तो इतनी खराब है कि बहुत से डाक्टर और डाइटिशियंस चावल को ना खाने की सलाह देते हैं।
हां! अगर आप वजन कम करना चाहती हैं, तो चावल खाना बंद कर दे। आप डायबिटीज के पेशेंट हैं, तो किसी भी कीमत पर चावल ना खाएं। ज्यादा चावल खाते हैं, तभी आप मोटे हैं। हम यही सब सुनते-सुनते बड़े हुए हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि असल में चावल एक गट फ्रेंडली और पौष्टिक अनाज है।
चावल का आपकी सेहत पर क्या् असर होगा, यह निर्भर करता है कि चावल किस प्रकार के हैं। यह अनाज विटामिन-बी, थायमिन, फाइबर और आयरन का बहुत अच्छा सोर्स माना जाता है। इसे रात भर भिगोकर पकाया जाए, तो सफेद और ब्राउन राइस प्रतिरोधक स्टार्च का बहुत अच्छा सोर्स बन जाते हैं।
यह पेट में जाकर बेनिफिशियल बैक्टीरिया को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह उनके भोजन बनते हैं जिसकी वजह से पोषक तत्वों को अब्सॉर्ब करने में और डाइजेस्ट करने में हमें आसानी होती है।
इसकी शॉट चेन फैटी एसिड जैसे butyrate पेट के स्वास्थ को बेहतर बनाती है और पेट में कैंसर के खतरे को भी कम करती है।
सफेद चावल ज्यादा रिफाइंड और पॉलिश्ड होते हैं। हमेशा ऐसा चावल चुनिए जो कम पॉलिश्ड हो और ज्यादा थिक ग्रेन का हो जैसे ब्राउन और ब्लैक राइस। दोनों ही प्रकार के यह चावल फाइबर से भरपूर होते हैं। उन लोगों के लिए यह बहुत बेहतर ऑप्शन हैं, जो अपना वजन कम करना चाहते हैं। यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते हैं जिसकी वजह से आप अपना वजन अच्छे से मेंटेन कर सकते हैं।
सारी बातों की एक बात, अनपॉलिश्ड राइस आपके लिए, आपके दिल के लिए, गट के लिए, पीएच बैलेंस को इंप्रूव करने के लिए बहुत अच्छा है। इसलिए हमेशा अनपॉलिश्ड चावल का ही इस्तेमाल करें।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।