scorecardresearch

सर्दियों में आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है तिल और गुड़ के लड्डू, हमारे पास है रेसिपी

सर्दियों में खुद को चुस्त - दुरुस्त और तंदुरुस्त रखने के लिए खाएं तिल और गुड़ के लड्डू। हमारे पास है इसकी टेस्टी और हेल्दी रेसिपी।
Updated On: 20 Dec 2021, 12:25 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
til gud ke ladoo apki winters me andar se warm rakhenge
पर्याप्त प्रोटीन का सेवन आपके चयापचय को बढ़ाने में मदद कर सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

सर्दियां आते ही पुराने जमाने में घर में महिलाएं, गोंद या मेवे के लड्डू बनाती थी। बाज़ारों में भी तिल और गुड़ की गजक अक्सर देखने को मिल जाती थी। मगर आजकल यह सब चीज़ें गायब होने लगी हैं, इनकी जगह हॉट चॉक्लेट और ब्राउनीज ने ले ली है।

मगर हम आपको सर्दियों की मिठाइयां भूलने नहीं देंगे! खासकर तिल और गुड़ के लड्डू। यह जितने स्वादिष्ट खाने में होते हैं उतने ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी। आप जानकर हैरान रह जाएंगी कि इन्हें घर पर भी बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है।

जी हां इन लड्डुओं को बनाना बेहद आसान है और ये हेल्दी भी हैं, तो चलिये फटाफट जान लेते हैं, तिल और गुड़ के लड्डू की रेसिपी –

तिल और गुड़ के लड्डू बनाने के लिए आपको चाहिए

तिल (sesame seeds) – 500 ग्राम / 4 कप
गुड़ (jaggery) – 500 ग्राम
घी – 2 चम्मच

नोट कीजिए तिल और गुड़ के लड्डू बनाने की विधि

एक भारी कड़ाही में मध्यम आंच पर तेल गरम करें, लगातार चलाते हुए तिल को हल्का ब्राउन होने तक भून लें। इस बात का ध्यान रखें कि तिल जले नहीं। क्योंकि तिल तुरंत ही जल जाते हैं, जिससे उनका स्वाद कड़वा हो जाता है। भुने हुए तिल को निकाल कर हल्का पीस लीजिये या मिक्सर में डाल कर दरदरा पाउडर बना लीजिये।

गुड़ के छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिये। फिर कढ़ाही में 1 चम्मच घी डाल कर गरम कीजिये। अब गुड़ को धीमी आंच पर पिघलाएं, और पिघलने के बाद गैस तुरंत बंद कर दें।

पिसे हुए भुने तिल को पिघले हुई गुड़ में डालिये और अच्छी तरह मिला लीजिये। लड्डू बनाने के लिए तिल गुड़ का मिश्रण तैयार है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

हाथों से घी लगाकर मिश्रण को चिकना कर लीजिए। एक बार में थोड़ा सा (लगभग 1 टेबल स्पून) मिश्रण लीजिये (लड्डू बनाने के लिये मिश्रण गर्म होना चाहिये, ठंडा होने पर मिश्रण सख्त हो जाता है, जिससे लड्डू बनाना मुश्किल हो जाता है)। गोल आकार के लड्डू बनाकर प्लेट में रख लीजिए, इसी तरह बचे हुए मिश्रण के लड्डू बनाकर प्लेट में रख लीजिए।

तिल गुड़ के लड्डू खाने के लिए तैयार हैं। तैयार लड्डू को खुली हवा में 4-5 घंटे के लिए रख दीजिये और जब लड्डू सख्त होने लगें तो उन्हें किसी एयर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये।

sardiyon mein laddu khane ke fayde
सर्दियों का मौसम हो और तिल और गुड़ की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

यहां हैं सर्दियों में तिल और गुड़ के लड्डू खाने के फायदे

1. पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

उच्च फाइबर सामग्री और असंतृप्त फैटी एसिड सामग्री के कारण तिल कब्ज को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। लड्डुओं में मौजूद तिल आपकी आंतों को चिकना कर सकता है, जबकि बीज में मौजूद फाइबर मल त्याग में मदद करता है।

2. ऊर्जा बढ़ाने में सहायक

तिल के बीज उच्च वसा सामग्री के कारण ऊर्जा का एक अच्छा स्रोत हैं। इनमें पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड और ओमेगा -6 जैसे स्वस्थ वसा होते हैं। इनमें फाइबर, लोहा, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस भी होते हैं। जो ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है।

3. हड्डियों को मजबूती देते हैं

ऑस्टियोपोरोसिस नाजुक हड्डियों की स्थिति है, जिसमें फ्रैक्चर की संभावना बढ़ जाती है। 35 साल की उम्र के बाद हड्डियों का द्रव्यमान कम हो जाता है। रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं में हड्डियों का नुकसान अधिक तेजी से होता है। तिल कैल्शियम और जिंक से भरपूर होते हैं, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाते हैं।

तो फिर देर किस बात की। इस रेसिपी के साथ तैयार कीजिए तिल-गुड़ के लड्डू और सर्दियों के इस मौसम का मज़ा लीजिए।

यह भी पढ़ें : मम्मी कहती हैं सेहत के लिए अच्छा नहीं हैं भोजन के साथ फल खाना, आयुर्वेद की भी है यही सलाह

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख