Rice vs Quinoa : चावल या क्विनोआ, किसमें हैं ज्यादा प्रोटीन और मिनरल्स, एक्सपर्ट से जानिए किसका सेवन है ज्यादा फायदेमंद

खाने में चावल के विकल्प के रूप में किनोआ (Rice vs Quinoa) को देखा जाने लगा है। किनोआ का पौधा भी कुछ धान की ही तरह का होता है लेकिन उसमें जो दाने होते हैं, वो चावल से छोटे और थोड़े गोल होते हैं। लेकिन आपके सेहत के लिए कौन सही ऑप्शन है।
Rice vs Quinoa
चावल या क्विनोआ, किसमें हैं ज्यादा प्रोटीन और मिनरल्स. चित्र - अडोबीस्टॉक
Updated On: 29 Jan 2025, 05:37 pm IST

अंदर क्या है

  • चावल के फायदे 
  • किनोआ के फायदे
  • चावल या किनोआ, किसमें ज्यादा प्रोटीन 
  • चावल या किनोआ, क्या खाना ज्यादा बेहतर 

आप अपने घर के खाने की कल्पना एक दिन करें, जब आप कोई स्पेशल डाइट रूटीन फॉलो नहीं कर रहे हों। क्या आप सोच सकते हैं कि लंच या डिनर में चावल नहीं हो? खासकर अगर आप उत्तर भारतीय हैं तो ऐसा हो नहीं सकता या बहुत रेयर मौके आएंगे जब आपके खाने में चावल न हो। यह हमारे खाने का इतना अहम हिस्सा है। लेकिन अब चावल के विकल्प के रूप में किनोआ को देखा जाने लगा है। किनोआ का पौधा भी कुछ धान की ही तरह का होता है लेकिन उसमें जो दाने होते हैं, वो चावल से छोटे और थोड़े गोल होते हैं। लेकिन आपके सेहत के लिए कौन सही ऑप्शन है, चावल या क्विनोआ (Rice vs Quinoa)? आज यही समझने वाले हैं हम एक्सपर्ट की मदद से।

1. चावल

चावल ( Rice) को डाइट के रूप में शायद हमारे इंटरोडक्शन की जरूरत तो नहीं है। एशियाई देशों में तो कम से कम ये हमारी नियमित डाइट का हिस्सा है। चावल के अपने कई सारे फायदे हैं, एक एक करके जानते हैं।

पहले जान लेते हैं चावल के फायदे ( Benefits of Rice)

1. कैलोरी ( Calories in Rice)

100 ग्राम सफेद चावल (Rice vs Quinoa)में करीब 130 कैलोरी होती है जो ज्यादा नहीं है। हालांकि ब्राउन राइस में 100 ग्राम में थोड़ी ज्यादा कैलोरी होती है, करीब 110-120 कैलोरी के आसपास।

2. प्रोटीन ( Protein in Rice)

चावल में प्रोटीन बहुत कम होता है। सफेद चावल (Rice vs Quinoa) में 100 ग्राम में सिर्फ 2-3 ग्राम प्रोटीन होता है, और ब्राउन राइस में यह थोड़ा ज्यादा होता है, लगभग 4-5 ग्राम। लेकिन फिर भी, यह प्रोटीन की मात्रा उतनी ज्यादा नहीं होती।

3. फाइबर ( Fibre in Rice)

चावल में फाइबर की भी बहुत कम मात्रा होती है खासकर सफेद चावल में। ब्राउन राइस में थोड़ा ज्यादा फाइबर होता है यानी 100 ग्राम में करीब 2.8 ग्राम। इस वजह से ब्राउन राइस पाचन के लिए थोड़ा बेहतर है।

4. विटामिन्स और मिनरल्स

चावल में कुछ मिनरल्स होते हैं, जैसे मैंगनीज और सेलेनियम लेकिन इसमें विटामिन्स की मात्रा बहुत कम होती है। इसके अलावा ब्राउन राइस में अनसैट्युरेटिड फैट होता है। ये तेल आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकता है।

brown rice ke fayde
ब्राउन राइस में अनसैट्युरेटिड फैट होता है। ये तेल आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

ब्राउन राइस में फाइबर और मिनरल्स की भीअच्छी खासी मात्रा होती है क्योंकि इसमें चोकर (जो चावल के छिलके में होता है) रहता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

2. क्विनोआ (Rice vs Quinoa)

क्विनोआ में मौजूद मिनरल्स की वजह से इन दिनों ये हेल्दी लाइफस्टाइल की ओर बढ़ रहे लोगों की पसंद भी बना है। साबुत अनाज के तौर पर इसे लोग ले रहे हैं ताकि शरीर में पोषण की कमी न रहे। समझते हैं कि किनोआ के क्या क्या फायदे हैं –

अब जानिए क्विनोआ के फायदे ( benefits of Quinoa)

1. कैलोरी

100 ग्राम कच्चे किनोआ में करीब 368 कैलोरी होती है जो चावल से काफी ज्यादा है। लेकिन जब आप इसे पकाते हैं तो इसका वजन बढ़ता है तो असल में पकाकर खाए जाने पर यह कैलोरी थोड़ी कम हो जाती है।

2. प्रोटीन

क्विनोआ (Rice vs Quinoa) में प्रोटीन की मात्रा चावल से बहुत ज्यादा होती है। 100 ग्राम किनोआ में करीब 14 ग्राम प्रोटीन होता है। चावल में जो प्रोटीन है वह किनोआ की तुलना में बहुत कम है। और खास बात यह है कि किनोआ में पूरा प्रोटीन होता है यानी इसमें सभी 9 जरूरी अमीनो एसिड्स होते हैं। यह खासकर उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो शाकाहारी होते हैं और उनके पास प्रोटीन इंटेक के ज्यादा ऑप्शन नहीं होते।

3. फाइबर

100 ग्राम क्विनोआ में 2.8 ग्राम फाइबर होता है जो ब्राउन राइस के बराबर है। क्विनोआ का फाइबर पाचन में मदद करता है और पेट को लंबे समय तक भरा रखता है। इसलिए अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं या वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो यह फाइबर वजन घटाने में आपको मदद करेगा।

4. विटामिन्स और मिनरल्स

किनोआ (Rice vs Quinoa) में बहुत सारे मिनरल्स और विटामिन्स होते हैं जैसे मैंगनीज, मैग्नीशियम, फास्फोरस, आयरन, और बी विटामिन्स (खासकर बी6)। ये सभी आपके शरीर के लिए अच्छे होते हैं। खासकर हड्डियों की सेहत और हार्ट हेल्थ के लिए।

प्रोटीन किसमें है ज्यादा, चावल या किनोआ (Rice vs Quinoa which has more protein)

हमने इस बारे में डाइटीशियन रोहन कौशिक से बात की। उनका कहना था कि अगर आप प्रोटीन की बात करें तो किनोआ चावल (Rice vs Quinoa) से कहीं ज्यादा बेहतर है। जैसा कि मैंने पहले बताया, चावल में सिर्फ 2-3 ग्राम प्रोटीन होता है, जबकि किनोआ में 14 ग्राम प्रोटीन होता है।

Rice vs Quinoa
किनोआ प्रोटीन के साथ ही फाइबर से भी भरपूर होता है। चित्र-शटरस्टॉक।

खास बात यह है कि किनोआ में “पूरा प्रोटीन” होता है, यानी इसमें सभी 9 आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं। ये अमीनो एसिड्स आपके शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं और इसे शरीर नहीं बना सकता, इसलिए हमें यह आहार से ही मिलता है। अगर आप वेजिटेरियन हैं, तो किनोआ आपके लिए एक बेहतरीन प्रोटीन स्रोत हो सकता है।

फाइबर किसमें ज्यादा – किनोआ या चावल (fiber in Rice vs Quinoa)

फाइबर की मात्रा को लेकर दोनों ही (Rice vs Quinoa) अच्छे हैं। चावल में फाइबर की मात्रा कम होती है लेकिन ब्राउन राइस में थोड़ी ज्यादा होती है। किनोआ में भी फाइबर की मात्रा 2.8 ग्राम होती है, जो पेट को भरा रखने और पाचन में मदद करता है। इस वजह से, अगर आप पाचन संबंधी समस्याओं से बचना चाहते हैं या वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो किनोआ या ब्राउन राइस (Rice vs Quinoa) दोनों ही अच्छे ऑप्शन हैं।

ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) की मदद से चावल और किनोआ की तुलना (GI of Rice vs Quinoa)

रोहन कहते हैं कि ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) यह बताता है कि कोई खाने की चीज कितनी जल्दी ब्लड शुगर को बढ़ाती है। सफेद चावल का GI ज्यादा होता है, जिसका मतलब है कि यह जल्दी से ब्लड शुगर को बढ़ा सकता है। वहीं, ब्राउन राइस और किनोआ का GI कम होता है यानी ये धीरे-धीरे ब्लड शुगर बढ़ाते हैं। तो कुल मिला कर आप अगर ब्लड शुगर में इजाफा नहीं चाहते या डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर जैसी समस्या से जूझ रहे हैं तो किनोआ आपके लिए बेहतर ऑप्शन (Rice vs Quinoa) है।

आपके लिए बेहतर क्या, चावल या किनोआ (Health benefits of Rice vs Quinoa)

डाइटीशियन रोहन कौशिक के ने हमें बताया कि ये आपकी चॉइस (Rice vs Quinoa) पर निर्भर करता है। अगर आप डाइट सिर्फ कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट्स देख रहे हैं तो चावल अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन अगर आप प्रोटीन, फाइबर और मिनरल्स की तलाश में हैं, तो किनोआ एक बहुत अच्छा विकल्प है। खासकर अगर आप शाकाहारी हैं और आपके प्रोटीन इंटेक के ऑप्शन सीमित हैं तो आप किनोआ के जरिए प्रोटीन की कमी आसानी से पूरी कर सकते हैं।

Rice vs Quinoa
वेट लॉस के लिए हेल्दी ऑप्शन है क्विनोआ। चित्र – अडोबी स्टॉक

वजन घटाना चाहते लोगों के लिए भी किनोआ एक अच्छा ऑप्शन (Rice vs Quinoa) है क्योंकि किनोआ में मौजूद फाइबर हमारे मेटाबोलिज़्म के लिए जरूरी है। एक बात और किनोआ चावल के मुकाबले थोड़ा महंगा जरूर हो सकता है लेकिन इसके फायदे देखते हुए यह बहुत महंगा नहीं।

ये भी पढ़ें – हाई फाइबर फ़ूड है क्विनोआ, इन 4 तरह से करें इसे अपनी वेट लॉस डाइट में शामिल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख