इन 3 मजेदार रेसिपीज के साथ चावल को करें पोहा से रिप्लेस, पेट भी भरेगा और वजन भी नहीं बढ़ेगा

पोहा डाइट्री फाइबर का एक अच्छा स्रोत है, जो पाचन स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फाइबर मल को भारी बनाता है, कब्ज को रोकने और नियमित मल त्याग को बढ़ाने में मदद करता है। इ
Jaanein poha aur neembu ke combibation ke fayde
पोहा एक कम कैलोरी वाला हेल्दी ब्रकफास्ट है।चित्र:शटरस्टॉक
संध्या सिंह Published: 25 Jul 2024, 01:25 pm IST
  • 126
Preparation Time
Preparation Time 10 mins
Cook Time
Cook Time 10 mins
Total Time
Total Time 20 mins
Serves
Serves 02

अगर आप भी रोज रोज ये सोचकर परेशान रहती है कि आज अपने बच्चे को टिफिन में क्या दें और क्या नहीं तो आज हम आपके लिए इसका हल लेकर आएं है। बच्चों को टिफिन में कुछ ऐसा देना जो टेस्टी भी हो और हेल्दी भी हो बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर लंच टेस्टी नहीं होगा तो बच्चों को पसंद नहीं आएगा और अगर हेल्दी नहीं होगा तो बच्चे की हेल्थ पर बुरा असर होगा। आज आपको अलग अलग तरह के पोहे की रेसिपी बताने जा रहें है जो टेस्टी तो है ही साथ में पोहा स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है।

पोहा सेहत के लिए है फायदेमंद (Health benefits of poha)

1 पाचन स्वास्थ्य को बेहतर करता है

पोहा डाइट्री फाइबर का एक अच्छा स्रोत है, जो पाचन स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फाइबर मल को भारी बनाता है, कब्ज को रोकने और नियमित मल त्याग को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त, फाइबर एक प्रीबायोटिक के रूप में काम करता है, जो गट में लाभकारी बैक्टीरिया के लिए अच्छा है।

indori aur maharshtrian poha recipe
इंदौरी पोहा रेसिपी। कम समय में होती है तैयार। चित्र : शटरस्टॉक

2 पोषक तत्वों से भरपूर

पोहा न केवल कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है, बल्कि इसमें आयरन, विटामिन और खनिज जैसे आवश्यक पोषक तत्व भी होते हैं। आयरन हीमोग्लोबिन के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है, जो रक्त में ऑक्सीजन ले जाता है, जबकि विटामिन और खनिज इम्यूनिटी के कार्य, चयापचय और कोशिका मरम्मत करने में मदद करते है।

3 ऊर्जा को बढ़ाने में मददगार

पोहा कार्बोहाइड्रेट का एक बेहतरीन स्रोत है, जो शरीर के लिए ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है। पोहा में मौजूद कार्बोहाइड्रेट जल्दी पच जाते हैं और अवशोषित हो जाते हैं, जिससे ऊर्जा में तेज़ी से वृद्धि होती है। यह पोहा खाना आपकी सेहत के लिए अच्छा हो सकता है।

यहां है अलग अलग तरह के पोहे की रेसिपी (Try these 3 poha recipe) 

1 दही पोहा

दही का पोहा बनाने के लिए आपको चाहिए

पोहा 2 कप
दही 1 कप
खीरा 1, कद्दूकस किया हुआ
गाजर 1, कद्दूकस किया हुआ
अनार के दाने 1/4 कप
भुनी हुई मूंगफली 1 बड़ा चम्मच
नमक स्वादानुसार
ताज़ा धनिया पत्ती

ऐसे बनाएं दही का पोहा

  • पोहा को एक बहते पानी के नीचे तब तक धोएं जब तक वह नरम न हो जाए। पानी निकालने के लिए अलग रख दें।
  • एक मिक्सिंग बाउल में, नरम पोहा को दही, कद्दूकस किया हुआ खीरा और कद्दूकस की हुई गाजर के साथ मिलाएं।
  • स्वादानुसार नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • ऊपर से अनार के दाने और भुनी हुई मूंगफली डालें।
  • ताज़े धनिया पत्ती से सजाएं।

2 वेजिटेबल पोहा

वेजिटेबल पोहा बनाने के लिए आपको चाहिए

पोहा 2 कप
छोटी गाजर, बारीक कटी हुई
छोटी शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई
हरी मटर 1/4 कप
मध्यम प्याज, बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
मूंगफली 1/4 कप
सरसों के बीज 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच
तेल 1 बड़ा चम्मच
नमक स्वादानुसार
ताजा धनिया पत्ती
नींबू के टुकड़े

ऐसे बनाएं वेजिटेबल पोहा

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • पोहा को एक छलनी में बहते पानी के नीचे धोएं जब तक वह नरम न हो जाए।
  • एक पैन में तेल गरम करें। सरसों के बीज डालें और उन्हें चटकने दें।
  • मूंगफली डालें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
  • कटे हुए प्याज़ और हरी मिर्च डालें। प्याज़ को भूनें।
  • कटी हुई गाजर, शिमला मिर्च और हरी मटर डालें। सब्ज़ियों के नरम होने तक पकाएं।
  • हल्दी पाउडर और नमक डालें। अच्छी तरह मिलाएं।
  • भीगे हुए पोहा डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • 2-3 मिनट तक पकाएं, ध्यान रखें कि पोहा अच्छी तरह गरम हो जाए।
  • healthy snacking
    हेल्दी स्नैकिंग आपके मुड को भी सुधारती है,, चित्र:शटरस्टॉक

3 इंदौरी पोहा

इंदौरी पोहा बनाने के लिए आपको चाहिए

पोहा 2 कप
तेल 1 बड़ा चम्मच
सरसों के बीज 1 छोटा चम्मच
जीरा 1 छोटा चम्मच
प्याज, बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च 2, बारीक कटी हुई
हल्दी पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
स्वादानुसार नमक
चीनी 1 छोटा चम्मच
भुनी हुई मूंगफली 1/4 कप
बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता 2 बड़े चम्मच
नींबू का रस 1 बड़ा चम्मच
गार्निश के लिए अनार के दाने

ऐसे बनाएं इंदौरी पोहा

  • पोहा को एक छलनी में पानी से तब तक धोएं जब तक वह नरम न हो जाए।
  • एक पैन में तेल गरम करें। उसमें सरसों के बीज और जीरा डालें। उन्हें चटकने दें।
  • कटे हुए प्याज और हरी मिर्च डालें। प्याज को थोड़ी देर भूनें।
  • हल्दी पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • पैन में नरम पोहा, नमक और चीनी डालें। सभी सामग्री को मिलाने के लिए धीरे से मिलाएं।
  • भुनी हुई मूंगफली और कटा हुआ धनिया पत्ता डालें।
  • आंच बंद करें और नींबू का रस डालें। और सभी को अच्छे से मिलाएं।

ये भी पढ़े- आपके बढ़ते वजन का एक टेस्टी सॉल्यूशन है इमली, जानिए ये कैसे कम करती है वजन

  • 126
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख