फिट और एक्टिव बने रहने के लिए गट हेल्थ का बेहतर होना बेहद जरूरी है। अगर आपकी गट हेल्थ बेहतर है, तो आप लंबे समय तक बीमारियों के खतरे से दूर रहेंगे। जबकि अनहेल्दी लाइफस्टाइल आपकी गट हेल्थ को कमजोर बनाता है। इसलिए विशेषज्ञों द्वारा हमेशा होममेड फूड लेने की सलाह दी जाती है। इसे बेहतर बनाने का आसान तरीका है डाइट में ऐसे फूड्स शामिल करना, जो आपकी गट हेल्थ को फिट रख सकें। इस लिस्ट में शकरकंद का नाम सबसे पहले लिया जा सकता है। पोषक तत्वों से भरपूर यह फूड इम्युनिटी बनाए रखने के साथ गट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद माना गया है। इसके स्वास्थ्य लाभों पर बात करते हुए आज हम लेकर आए हैं शकरकंद की हेल्दी परांठा रेसिपी। जो फूड क्रेविंग कंट्रोल करके के साथ आपकी गट हेल्थ भी बेहतर बनाएगी।
शकरकंद का स्वाद हल्का मीठा होता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी और पोटेशियम पाया गया है। इसमें फैट्स नहीं होता और सोडियम और प्रोटीन की मात्रा भी कम पाई जाती है। साथ ही यह बीटा कैरोटीन और पोटैशियम का बेहतरीन स्रोत माना गया है। इसमें आवश्यक विटामिन्स और मिनरल्स होने के साथ कार्बोहाइड्रेट की अच्छी मात्रा पायी गई है।
कुछ तीखा और मीठा स्वाद के कॉम्बिनेशन के लिए शकरकंद परांठा एक परफेक्ट डिश है। आइए जानते हैं तैयार करने का तरीका।
शकरकंद – एक मध्यम आकर
मल्टी ग्रेन आटा – एक कप
धनिया – एक मुट्ठी
हरी मिर्च – 2
काली मिर्च – एक चुटकी
हल्दी – 2 चुटकी
जीरा पाउडर – आधा चम्मच
सेंधा नमक – एक चम्मच
गरम मसाला – 2 चुटकी
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ के मुताबिक इन विशेष फायदों के लिए शकरकंद को डाइट में जरूर शामिल करें –
शकरकंद में भरपूर मात्रा में बीटा कैरोटीन पाया गया है। यह एक प्रकार का आवश्यक एंटीऑक्सीडेंट है, जो कई सब्जियों में मौजूद होता है। नेशनल इंस्टिट्यूट की एक रिसर्च में आया कि बीटा कैरोटीन बॉडी में जाकर विटामिन ए बन जाता है, जो आई सेल्स को डैमेज होने से भी बचाता है।
यह भी पढ़े – कब्ज और बढ़ते वजन से परेशान हैं, तो अपने आहार में शामिल करें काला जीरा, बेहद खास है यह मसाला
स्वीट पोटैटो में मौजूद आवश्यक तत्व और बीटा कैरोटिन शरीर में जाकर विटामिन- ए बनाते हैं। वही विटामिन-ए इम्युनिटी बनाएं रखने के लिए आवश्यक माना गया है। इसका सेवन गट लाइनिंग को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
स्वीट पोटैटो में मौजूद आवश्यक विटामिन्स और मिनरल्स आपकी त्वचा को अंदर से साफ करके बाहर से ग्लो करने में मदद करते हैं। इसका सेवन फाइन लाइंस, झुर्रियों, स्किन प्रॉब्लम्स से राहत दे सकता है।
शकरकंद में मौजूद पोषक तत्व इन्फ्लेमेशन को कम करने में सहायक होते हैं। साथ ही फ्री रेडिकल से होने वाले डैमेज से ब्रेन को प्रोटेक्ट करने में मदद भी करते हैं। वहीं रिसर्च की मानें तो शकरकंद के एंटीऑक्सीडेंट मेमोरी इन्हेंस करने में फायदेमंद पाए गए हैं।
यह भी पढ़े – प्रोटीन है सेहत के लिए सबसे ज्यादा जरूरी, इन 2 हाई प्रोटीन वेजिटेरियन रेसिपीज के साथ करें दिन की शुरुआत