सर्दियों का सेहतमंद मेवा है काजू, ज्यादा लाभ के लिए याद रखें ये 5 बातें

एक सूखा मेवा ऐसा है कि जो साल भर खाया जाता है, लेकिन सर्दियों में इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं। हम बात कर रहे हैं काजू की। मार्केट में थोड़ा महंगा और अमूमन नीले पैकेट में आने वाले काजू के केवल 8 -10 पीसेस सर्दियों में (cashew in winter) हमारी सेहत को बूस्ट कर सकते हैं।
सर्दियों में काजू खाना कई कारणों से फायदेमंद हो सकता है। फोटो - शटरस्टॉक
Updated On: 31 Dec 2024, 02:59 pm IST
  • 135

अंदर क्या है

  • काजू खाने के फायदे 
  • सर्दियों में काजू क्यों जरूरी 
  • काजू खाने का सही तरीका 

मौसम बदलता है तो उसके साथ हमारे खान-पान का तरीका भी बदलता है। जैसे सर्दियों में हम ठंडी चीजें खाने में अवॉयड करने की कोशिश करते हैं। हमें गरम चीजें ज्यादा पसंद आती हैं। सही भी है, मौसम के अनुसार आहार बदलना जरूरी भी है। लेकिन एक सूखाफल ऐसा है कि जो साल भर भी खाया जाता ही है लेकिन सर्दियों में इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं। हम बात कर रहे हैं काजू की। मार्केट में थोड़ा महंगा और अमूमन नीले पैकेट में आने वाले इस काजू (cashew in winter) के केवल 8 -10 पीसेस हमारी सेहत को सर्दियों में बूस्ट कर सकते हैं।

जाड़े में काजू के फायदे (Benefits of Cashew in Winter)

1. ऊर्जा (Source of Energy)

काजू में हेल्दी फैट, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट होते हैं और इनसे शरीर को जरूरी एनर्जी मिलती है। सर्दियों में एनर्जी की जरूरत इसलिए भी होती है कि ठंड की वजह से हमारी मांसपेशियाँ अकड़ने लगती हैं और शरीर में कई बार ब्लड सर्कुलेशन भी सही तरीके से नहीं हो पाता। काजू (cashew in winter) से मिलने वाली एनर्जी और ऊष्मा शरीर को इसमे मदद करती है।

2. हड्डियों और मांसपेशियों के लिए फायदेमंद (Good for Bones and Muscles)

काजू में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं जो हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं। सर्दियों में हड्डियों में दर्द और सूजन की समस्या आम है और सर्दियों में काजू (cashew in winter) अपने अंदर के मिनरल्स की वजह से इन समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है।

3. स्किन हेल्थ (Improves Skin Health)

काजू में एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे विटामिन E और सेलेनियम होते हैं जो आपकी त्वचा को निखारने में मदद करेंगे। सर्दियों में अक्सर स्किन सूखी और कमजोर होने लगती है लेकिन काजू आपको इससे निजात दिला सकता है। सर्दियों में नियमित काजू (cashew in winter) खाना आपके चेहरे को मुहासो और झुर्रियों से भी बचा सकता है।

4. दिल रखेगा स्वस्थ (Heart Health)

फैट कई तरह के होते हैं लेकिन जिनमें कई फायदेमंद होते हैं। काजू में मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट होते हैं, जो आपके हार्ट हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं।

Kajoo kai poshak tatvon se bharpur hota hai.
काजू हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है। चित्र: शटरस्टॉक

काजू में मिलने वाले फैट शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं जिससे आपके दिल की सेहत ठीक रहती है। इसके अलावा नियमित काजू खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल में रह सकता है, यह भी हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा है क्योंकि बहुत सारी बीमारियाँ कोलेस्ट्रॉल लेवल के बढ़ने से भी होती हैं।

5. इम्यून सिस्टम होता है मजबूत (Boosts Immunity)

काजू में जिंक और सेलेनियम जैसे मिनरल्स होते हैं जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। सर्दियों में आमतौर पर फ्लू और जुकाम के मामले बढ़ जाते हैं और काजू खाना यहीं काम आता है। इसको नियमित खाने से इन्फेक्शन का खतरा टलता है और इम्यूनिटी मजबूत होगी तो शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत मिलेगी।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

6. वजन घटाएगा (Helps in Weight Loss)

काजू में फाइबर और प्रोटीन होते हैं जो लंबे समय तक पेट को भरा हुआ रखते हैं, और इसकी वजह से ओवरईटिंग की संभावना कम होती जाती है।

Peanut se weight gain
काजू वजन घटाने में भी आपकी मदद कर सकता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

इसके अलावा सर्दियों में शरीर को अतिरिक्त कैलोरी की जरूरत भी पड़ सकती है और अगर आप सर्दियों में काजू (cashew in winter) नियमित तौर पर खा रहे हैं तो आपके शरीर की ये जरूरत भी पूरी होती रहती है।

7. पाचन होगा बेहतर (Improves Digestion)

फाइबर हमारे पाचन तंत्र के लिए जरूरी तत्व है। काजू फाइबर के मामले में अमीर है। इसी वजह से काजू खाने से पाचन की समस्याएं दुरुस्त हो सकती हैं। कब्ज, बदहजमी या फिर उल्टी जैसी समस्याएं काजू के नियमित सेवन से कम होती हैं। इसके अलावा हमारी आँतें भी साफ रहती हैं।

8. मेंटल हेल्थ (Improves Mental Health)

काजू में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड होता है जो दिमाग में सेरोटोनिन के उत्पादन को बढ़ाता है। सेरोटोनिन एक न्यूरोट्रांसमीटर है जो हमारी मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। सर्दियों में जब दिन छोटे होते हैं और इसका असर हमारे दिमाग़ पर भी पड़ता है तब मानसिक थकावट बढ़ जाती है। ऐसे में सर्दियों में काजू (cashew in winter) हमारे लिए काम का हो सकता है।

काजू खा रहे हैं, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान (Things to avoid while having cashew in diet)

1.  ज्यादा खाने से बचें (Avoid Over consumption of cashew)

काजू में कैलोरी की मात्रा काफी अधिक होती है, इसलिए इसको बहुत ज्यादा खाने से बचना चाहिए। अगर आप ज्यादा काजू खा रहे हैं तो ये आपके कोलेस्ट्रॉल में इजाफा करेगा और फिर होंगे दिल की बीमारियों के खतरे। एक दिन में 8-10 काजू खाना शरीर की जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त होता है।

2. सोडियम और चीनी वाले काजू से रहें दूर (Avoid Salty and Sugary Cashews)

बाजार में मिलने वाले सोडियम और चीनी से फ्लेवर्ड काजू से बचें क्योंकि इनमें अतिरिक्त नमक और चीनी होते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ये हाई ब्लडप्रेशर, मोटापा जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं।

3. शराब के साथ मत खाएं काजू (Avoid Alcohol with Cashews)

शराब के साथ या किसी भी नशीली चीज के साथ काजू खाने से हमेशा बचना चाहिए।। शराब के साथ काजू खाने से आपके शरीर पर उल्टा असर हो सकता है। दरअसल, शराब और काजू दोनों में ही हाई कोलेस्ट्रॉल होता है।शराब और काजू दोनों को एक साथ लेने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा तो बढ़ता ही है, इसके साथ भूख ना लगने की भी समस्या होती है। इसीलिए काजू के साथ शराब पीने वाले लोग खाना नहीं खा पाते और ये सेहत के लिए अच्छी बात नहीं है।

4. अगर एलर्जी है तो (Avoid if Allergic)

हम अक्सर फायदे की बात सुनते ही किसी भी खाने की चीज को आदत में शामिल कर लेते हैं बिना यह जाने हुए कि कहीं उससे हमको एलर्जी तो नहीं है। लेकिन हमेशा इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।

काजू से एलर्जी आपकी स्किन को खुजली और जलन जैसी समस्याएं दे सकती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

5. डायबिटीज रोगी रहें सावधान (Caution for Diabetics)

काजू में कार्बोहाइड्रेट होते हैं, इसलिए डायबिटीज के मरीजों को इसे सीमित मात्रा में खाना चाहिए। अगर आप डायबिटीज के रोगी हैं तो काजू को अपनी नियमित खाने की आदत में शामिल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना अच्छा होगा ।

ये भी पढ़ें – शहद में डुबोकर खाएं काजू, आपकी सेहत को मिलेंगे ये 8 फायदे, एक्सपर्ट बता रहीं हैं सही तरीका

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख