हाई प्रोटीन हेल्‍दी नाश्‍ता है रोस्टेड काबुली चने,  हम बता रहे हैं ईजी रेसिपी 

मिड मॉर्निंग या शाम के लिए आप कोई हेल्‍दी स्‍नैक्‍स ढूंढ रहीं हैं तो यह रेसिपी आप ही के लिए है। प्रोटीन और फाइबर से भरपूर रोस्‍टेड चना मसाला आपकी सेहत और स्‍वाद दोनों के लिए है लाजवाब। 
bacchon khilaen chole
हम लाए है आपके लिए हेल्दी नाश्ता जो है पौष्टिक से भरपूर। चित्र: शटरस्टॉक
प्रेरणा मिश्रा Updated: 10 Dec 2020, 12:41 pm IST
  • 75

अगर आप ढूंढ रही है एक आसान और हेल्दी नाश्ता तो हम लाए है आपके लिए कुछ खास,जानने के लिए जुड़े रहे हमारे पेज से। चने पोषक तत्वों से भरपूर है, यह आपको वेट लॉस से लेकर क्रोनिक डिज़ीज तक की परेशानी से निजात पहुंचाता हैं। इसमें विटामिन,खनिज और फाइबर के गुण मौजूद है जो आपके पाचन में भी सुधार करता है।

पोषक तत्वों से भरपूर हैं चने 

चिकपीज प्लांट बेस्ड प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है, अगर आप नॉन वेज नहीं खाती है, तो आप अपने आहार में सफेद चने यानी काबुली चने को जरूर शामिल करें। यह पोषक तत्‍वों का खजाना है। इसमें आपको मिलेगा – 

1.कार्ब्स

2.फाइबर

3.प्रोटीन

4.फोलेट

5.आयरन

6.फास्फोरस

7.कॉपर

8.मैंगनीज

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
प्रोटीन विशेष रूप से हीलिंग और रिकवरी में सहायक होते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

यह पोषक तत्व आपको कई तरह से फायदा पहुंचाते है, इसमें कम मात्रा में कैलोरीज़ भी पाई जाती है, जिससे आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

आइए जानते हैं रोस्‍टेड काबुली चना मसाला कैसे बनाता है 

चीजें जिनको आपकी आवश्यकता होगी

1.100 ग्राम काबुली चने

2.½ चम्मच जीरा

3.½ चम्मच स्मोक्ड पेपेरिका

4.½ चम्मच ऑनियन पाउडर

5.½ चम्मच लहसुन पाउडर

6.नमक स्वदानुसार

7.½ चम्मच पिसी हुई काली मिर्च

8.½ चम्मच धनिया पाउडर

9.1 चम्मच ऑलिव ऑयल

10.काला नमक

बनाने की विधि

1.ओवन को 400 डिग्री तक गर्म करें।

2.नॉनस्टिक स्प्रे के साथ एक बेकिंग शीट को हल्के से स्प्रे करें

3.छोले को अच्छी तरह से धो कर पानी निकाल लें। 

4.एक छोटे बाउल में सभी मसाले एक साथ मिला लें।

5.15 मिनट के लिए तैयार बेकिंग शीट पर पहले से गर्म ओवन में साफ किए हुए छोले को बेक करने के लिए डालें बिना मिश्रण को इसमें मिलाएं।

6.छोले को ओवन से निकालें और उसमे एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। यदि जरूरत पड़े तो छोले को 5 मिनट निकाल कर थोड़े और ऑलिव ऑयल को मिला सकते है।

7.10 मिनट के लिए चने को 400 डिग्री तक की फ्लेम में रख कर बेक करे और तब तक करे जब तक यह कुरकुरे न हो जाएं।

8.जब यह कुरकुरे हो जाएं तब इसे निकाल कर ओवन बंद कर दे और ठंडे होने तक उसे अलग रख दें।

9.जब चने ठंडे हो जाएं तो उसमें सभी मसाले मिला लें और ऊपर से थोड़ा ऑलिव ऑयल और काला नमक छिड़क कर परोसें। 

 

  • 75
लेखक के बारे में

हेल्‍दी फूड, एक्‍सरसाइज और कविता - मेरे ये तीन दोस्‍त मुझे तनाव से बचाए रखते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख