रवा से तैयार ये 4 हेल्दी रेसिपीज वेटलॉस में होंगी मददगार साबित, जानें इन्हें बनाने की विधि
रवा की गिनती उन हेल्दी फूड्स में की जाती है, जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स लो होता है। इस लो कैलोरी फूड से वेटगेन का खतरा कम हो जाता है। इससे शरीर को प्रोटीन, फाइबर और विटामिन की प्राप्ति होती है।
लंबी फास्टिंग के बाद किए जाने वाले ब्रेकफास्ट को हेल्दी बनाने के लिए कई तरह के खाद्य पदार्थों का चयन किया जाता है। ताकि शरीर को पोषण और एनर्जी दोनों की भरपूर प्राप्ति हो सके। साथ ही वेटगेन से भी बचा जा सके। उन्हीं सुपरफूड्स में से एक है रवा यानि सूजी। विटामिन और मिनरल से भरपूर सूजी से भरपूर सूजी का सेवन करने से न केवल शरीर हाइड्रेट रहता है बल्कि वेटगेन, हृदय रोगों और डायबिटीज़ का जोखिम भी कम होने लगता है। जानते हैं रवा से तैयार होने वाली हेल्दी रेसिपीज़ (Rava recipes to lose weight)।
इस बारे में बातचीत करते हुए डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि रवा की गिनती उन हेल्दी फूड्स में की जाती है, जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स लो होता है। इस लो कैलोरी फूड से वेटगेन का खतरा (Rava recipes to lose weight) कम हो जाता है। साथ ही शरीर में जमा होने वाली कैलोरीज़ से भी बचा जा सकता है। इससे शरीर को प्रोटीन, फाइबर और विटामिन की प्राप्ति होती है। दिनभर एक्टिव रहने के लिए रवा से शरीर को इंस्टेंट एनर्जी की प्राप्ति होती है। इससे डोसा, उत्तपम और उपमा के अलावा हलवा और पुडिंग भी तैयार की जाती है।
जानें रवा की वो रेसिपीज़ जो वेटलॉस में होंगी मददगार (Rava recipes to lose weight)
1. रवा चीला (Rawa Chela)
इसे बनानेके लिए हमें चाहिए
सूजी 1 कटोरी
दही 1 कटोरी
कटी हुई मिर्च 1 से 2
कटा हुआ प्याज 1/2 कटोरी
बारी कटी शिमला मिर्च 1/2 कटोरी
धनिया पत्ती 2 चम्मच
काली मिर्च 1/4 चम्मच
वेमिटेबल ऑयल 2 चम्मच
जानें इसे बनाने की विधि
इसे बनाने के लिए सबसे पहले सूजी का छालकर साफ कर लें। अब उसमें दही को डालकर मिक्स करें और आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं।
तैयार मिश्रण को 15 मिनट के लिए अलग रख दें। उसके बाद सूजी के घोल में प्याज, कटी शिमला मिर्च और हरी मिर्च मिलाएं
घोल को पतला कर लें और उसमें स्वादानुसार काली मिर्च और नमक मिलाए। साथ ही स्वाद को बढ़ाने के लिए धनिया पत्ती एड कर दें।
तवे को ग्रीस कर लें और उस पर मिश्रण को गोलाई में फैलाएं और एक तरफ से सिकने दें। उसके बाद एसे पलट कर दूसरी अेर से भी सेक लें।
रवा चीला तैयार होने के बाद पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें। आप चाहें, तो इसमें पनीर की स्टफिंग भी की जा सकती है।
लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।