क्या आप भी उन्ही लोगों में से हैं जिन्हें नाश्ते में परांठे खाना पसंद है? मगर आजकल डाइट रूटीन को फॉलो करने की वजह से आप इनका मज़ा नहीं ले पा रही हैं। यदि आप भी सुबह के नाश्ते में पराठों को मिस कर रही हैं तो, हम आपके लिए लाएं हैं मूंग दाल के पराठे! जो बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक हैं।
ये पराठे आपके डाइट रूटीन में शामिल होने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं! क्योंकि मूंग दाल पोषण से भरपूर है। साथ ही ये रेसिपी लो कैलोरी है और अन्य पराठों के मुकाबले ये एक हेल्दी ऑप्शन है!
गेहूं का आटा – 2 कप (300 ग्राम)
मूंगदाल (भीगी हुई) – ½ कप (100 ग्राम)
सरसों का तेल – 3 से 4 बड़े चम्मच
धनिया पत्ती – 2 से 3 बड़े चम्मच
अदरक (कसा हुआ) – ½ इंच
हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) – 2
हींग – ½ चुटकी
जीरा – 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
एक प्याले में 2 कप गेहूं का आटा लीजिए और इसमें 1/2 छोटी चम्मच नमक डाल दीजिए। नमक डालने के बाद इसमें एक चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। सामान्य पराठे के आटे जैसा आटा गूंथने के लिए थोड़ा सा पानी डालें।
आटा गूंथने के बाद, इसे ढककर 20 से 25 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दीजिए।
अब मूंग दाल लें, इसे धोकर पानी में एक घंटे के लिए भिगो दें। एक घंटे बाद इसे पानी के बिना दरदरा पीस लें।
इसे पीसने के बाद एक पैन गरम करें और उसमें 2 से 3 चम्मच तेल डालें। इसमें एक जीरा डालकर मध्यम आंच पर हींग का छौंक लगाएं। इसमें 2 बारीक कटी हरी मिर्च, एक इंच कद्दूकस किया हुआ अदरक, एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, एक चौथाई छोटा चम्मच धनिया पाउडर डालकर भूनें।
अब इसमें दरदरी पिसी हुई दाल, नमक, लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए। इसमें गरम मसाला डालिये और मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए तब तक भूनिये जब तक कि उसमें से खुशबू न आने लगे। फिर इसमें थोड़ा सा हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें। स्टफिंग पक चुकी है, इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
अब तक आपका आटा सेट हो चुका होगा। अब हथेलियों पर थोड़ा सा तेल लगाएं। एक तवा गरम होने रख दें, फिर थोड़ा सा आटा लें और इसे अपनी हथेलियों की मदद से गोल कर लें। फिर इसे सूखे आटे में लपेट कर अंगूठे और उंगलियों की सहायता से खोखला कर लें। इसमें 2 से 3 चम्मच स्टफिंग भरकर सील कर दें। स्टफिंग को समान रूप से फैलाने के लिए इसे चारों तरफ से दबाएं और इसे फिर से सूखे आटे से कोट करें।
अब इसे पराठे की तरह बेल लें। इसे मध्यम आंच पर पकाएं और इसे नीचे से कुछ देर पकने दें। इसे पलटें और थोड़ा तेल लगाएं, फिर दूसरी तरफ से तब तक पकाएं जब तक कि उस पर काले धब्बे न पड़ जाएं। इसके ऊपर थोड़ा सा तेल लगाएं और धीमी से मध्यम आंच पर कुछ देर तक पकाएं।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंऐसे ही सभी पराठे बना लें, तैयार आटे से आप लगभग 10 परांठे बना सकती हैं। आप इन पराठों का दही, डिप, अचार या किसी भी मनचाही सब्जी के साथ आनंद ले सकती हैं।
कैलोरी: 88kcal | कार्बोहाइड्रेट: 9g | प्रोटीन: 2जी | फैट: 4g | संतृप्त वसा: 1g | पॉलीअनसेचुरेटेड फैट: 2g | मोनोअनसैचुरेटेड फैट: 1g | ट्रांस फैट: 0.001g | कोलेस्ट्रॉल: 0.1 मिलीग्राम | सोडियम: 1080mg | पोटेशियम: 86mg | फाइबर: 2g | चीनी: 1 ग्राम | विटामिन A: 10IU | विटामिन सी: 0.3 मिलीग्राम | कैल्शियम: 10 मिलीग्राम | आयरन: 0.9 मिलीग्राम
मूंग दाल शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत हैं, जिनमें फेनिलएलनिन, ल्यूसीन, वेलिन, लाइसिन और आर्जिनिन सहित आवश्यक अमीनो एसिड की अच्छी मात्रा होती है। आवश्यक अमीनो एसिड महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं जिनका शरीर अपने आप उत्पादन करने में असमर्थ होता है। एक कप मूंग दाल 14.2 ग्राम प्रोटीन प्रदान करती है।
इसके अलावा इसमें भारी मात्रा में फोलेट और आयरन होता है जो आयरन के स्तर को बढ़ाने, त्वचा और बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करता है। यह मैंगनीज, मैग्नीशियम, पोटेशियम, तांबा, फास्फोरस, जस्ता और विटामिन B1, B2, B3, B5 और B6 जैसे अन्य आवश्यक पोषक तत्वों का भी खजाना है।
यह भी पढ़ें : किसी भी चाय प्रेमी को नहीं करना चाहिए चाय से जुड़े इन 5 मिथ्स पर भरोसा