बढ़ती उम्र में बच्चों में पोषक तत्वों का अभाव कई समस्याओं का कारण बन जाता है। मगर खान पान में बच्चों की आनाकानी शरीर को कमज़ोर और ग्रोथ को धीमा कर देती है। इससे अक्सर पेरेंटस रिग्रेट फील करते हैं। ऐसे में बच्चों को पोषण प्रदान करने के लिए आहार में प्रोटीन को एड करना बेहद ज़रूरी है। इस बॉडी बिल्डिंग फूड से बच्चों की मांसपेशियों को मज़बूती मिलती है और उनका शरीर भी स्वस्थ बना रहता है। तो चलिए देर किस बात की, जानते हैं प्रोटीन नगेट्स की मज़ेदार रेसिपी (protein nugget recipe), जिससे टॉडलर्स की कुछ न खाने की आदत को किया जा सकता है आसानी से हल।
काबुली चना प्रोटीन का रिच सोर्स है। इसके सेवन से बार बार भूख नहीं लगती है। मैग्नीशियम, आयरन, जिंक और फोलेट से भरपूर काबुली चने (kabuli chane) की न्यूट्रिशन वैल्यू अधिक होने से मांसपेशियों का विकास तेज़ी से होने लगता है। इसमें मौजूद घुलनशील और अघुलनशील फाइबर की मात्रा गट हेल्थ को बूस्ट करती है। इसके अलावा शरीर में ऊर्जा का भी विकास होने लगता है। बच्चों के लिए मॉडरेट ढ़ग से इसका सेवन करना फायदेमंद साबित होता है।
आहार की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए गाजर बेहद आवश्यक है। इसमें पाई जाने वाले ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन जैसे एंटीऑक्सीडेंटस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (immune system) को बढ़ा देते हैं। इसके अलावा गाजर में मौजूद विटामिन ए की मात्रा बच्चों के आंखों के स्वास्थ्य के लिए कारगर है। इसके अलावा गाजर से शरीर को बीटा कैरोटीन की भी प्राप्ति होती है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है।
बच्चों को पोषण प्रदान करने के लिए कच्चा प्याज बेहद कारगर साबित होता है। इसे खाने से शरीर को विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है। साथ ही गर्मी में बढ़ने वाली निर्जलीकरण (Dehydration) की समस्या से मुक्ति मिल जाती है। कच्चा प्याज खाने से शरीर हाइड्रेट रहता है और गर्मी में बढ़ने वाले संक्रमण के जोखिम से राहत मिल जाती है।
एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर अदरक का सेवन करने से शरीर का इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है। इससे बच्चों में बढ़ने वाले मौसमी खांसी जुकाम से राहत मिल जाती है। इसके अलावा छोटे बच्चों का पाचन भी उचित बना रहता है, जिससे टॉडलर्स में पाई जाने वाली पेट दर्द और ब्लोटिंग की समस्या हल होने लगती है।
काबुली चना 1 कटोरी
ग्रेटिड गाजर 1/2 कप
कटा हुआ प्याज 1 कप
ग्रेटिड अदरक 1 चम्मच
काली मिर्च 1/2 चम्मच
लौंग 2 से 3
बेसन 2 बड़े चम्मच
ऑयल 2 चम्मच
नमक स्वादानुयार
ये भी पढ़ें- ईजी और टेस्टी ब्रेड टोस्ट को बनाना है और भी हेल्दी, तो इन 8 तरह से करें ट्राई