शाम की चाय के लिए बनाएं ये बिना मैदे की हेल्दी और कुरकुरी मठरी, रेसिपी हम बता रहे हैं

मठरी सबसे पुराने स्नैक्स में से एक है। जब सफर पर दूर जाना हो, तब भी मठरी को नाश्ते के तौर पर पैक किया जाता है। पर इस बार हम बिना मैदे की आटे से बनने वाली मठरी की रेसिपी लेकर आए हैं।
Healthy mathri recipe
यहां जानिए बिना मैदे के कुरकुरी मठरी की रेसिपी। चित्र शटरस्टॉक।
अंजलि कुमारी Published: 27 Oct 2022, 04:42 pm IST
  • 149

शाम की चाय के साथ हेल्दी स्नैक्स मिल जाएं, तो चाय का मज़ा दाेगुना हो जाता है। पर समस्या ये है कि टी टाइम में पराेसे जाने वाले ज्यादातर स्नैक्स अनहेल्दी सामग्रियों से बने होते हैं। जो स्वादिष्ट तो लगते हैं पर सेहत के लिए नुकसानदेह होते हैं। सेलिब्रेशन के दौरान भी आपने मीठे के रूप में खूब सारी कैलोरी ले ली है। तो चलिए आज आपको बताते हैं एक ऐसी रेसिपी जो न केवल टेस्टी है, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी हेल्दी है। हम बात कर रहे हैं टेस्टी और करारी मठरी की। पर खास बात यह कि इसे बनाने के लिए मैदा का नहीं, बल्कि आटे का इस्तेमाल किया गया है। आइए बनाते हैं टेस्टी और हेल्दी मठरी।

अब मठरी का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में मैदा आया होगा। तो आपको बता दें कि बिना मैदे के भी मठरी तैयार की जा सकती है। आपके पेट और समग्र सेहत को ध्यान में रखते हुए आटे से बनी खस्ता और कुरकुरी मठरी की स्वादिष्ट रेसिपी।

atte ke fayde
इसमें आटा होता है जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। चित्र : शटरस्टॉक

खस्ता कुरकुरी मठरी

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

आटा – 4 कप
सूजी – 4 कप
हरी मिर्च – 5 से 7 (बारीक कटी हुई)
काली मिर्च – एक चम्मच (मोटी पिसी हुई)
अजवाइन – 1 चम्मच
कसूरी मेथी – 1 चम्मच
नमक (स्वादानुसार)
घी या ऑलिव ऑयल
बेकिंग सोडा (एक चुटकी)

इस तरह तैयार करें करारी मठरी 

मठरी का आटा तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बड़ा सा बर्तन लें। उसमें सूजी, आटा, बारीक कटी हरी मिर्च, काली मिर्च, अजवाइन, कसूरी मेथी और स्वादानुसार नमक सभी को डालकर बिना पानी डाले अच्छी तरह मिला लें।

अब इसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा डालें और इसे भी मिला लें। फिर चार से पांच चम्मच घी या कोई भी तेल जो आप इस्तेमाल करना चाहती हैं उसे डालें। अब सारी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।

मठरी का आटा तैयार करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। हल्का गुनगुना पानी डालें और इसे मुलायम गूंद लें।

अब इसे 20 मिनट तक रख कर छोड़ दें। फिर इसकी छोटी-छोटी लोई बनाये और सभी को चपटा कर लें।

दूसरी ओर कड़ाही को माध्यम आंच पर चढ़ाएं। उसमें घी डाल दें और घी को पूरी तरह गर्म कर लें।

जब घी गर्म हो जाये तो तैयार की गई मठरी को इसमें डाल दें। मध्यम आंच पर दोनों ओर से इसे अच्छी तरह लाल करें।

mathri-recipe
भारत में मठरी शायद सबसे पसंद की जाने वाली ट्रेवल रेसिपी है।

जब यह लाल हो जाये तो इसे निकाल लें और इसके ऊपर चाट मसाला या फिर खुद से तैयार किए गए किसी भी प्रकार के मसाले को स्प्रिंकल करें। अगर आप नमक कंट्रोल कर रहीं हैं, तो इसकी जरूरत नहीं है। यह ऐसे भी टेस्टी लगेगी।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

आपकी खस्ता और नमकीन मठरी बनकर तैयार हैं। तो फिर शाम की चाय के साथ आनंद ले खस्ता, करारी आटे वाली होममेड मठरी का।

यह भी पढ़ें :  Mono diet : त्योहार के बाद शरीर को डिटॉक्स करने का इफेक्टिव फॉर्मूला है मोनो डाइट, जानिए कैसे करनी है फॉलो

  • 149
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख