scorecardresearch

रागी और नारियल के लड्डू के साथ मनाएं रक्षाबंधन, ये स्वादिष्ट और स्वास्थवर्द्धक मिठाई है

राखी हो जन्माष्टमी मिठाइयां हर त्योहार का खास हिस्सा होती हैं। पर जब बात सेहत की हो तो इनके लिए हेल्दी सामग्री चुनना जरूरी है। रागी और नारियल ऐसे ही दो हेल्दी इंग्रीडिएंट हैं।
Updated On: 18 Oct 2023, 10:19 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
sirf svaad mein hee nahin aapakee sehat banaaye rakhane mein bhee phaayademand hai gud -til ke laddoo
सिर्फ स्वाद में ही नहीं आपकी सेहत बनाये रखने में भी फायदेमंद है नारियल रागी के लड्डू। चित्र : शटरस्टॉक

भारतीय त्योहार मिठाईयों के बिना नही मनाएं जा सकते है। मिठाईयां हमारे त्योहारों का एक अभिन्न हिस्सा है। लेकिन मिठाईयों में बहुत अधिक कैलोरी होती है और इससे शुगर बढ़ने की भी उम्मीाद होती है। जो लोग वजन कम करना चाहते है या वेट लॉस डाइट पर है, उन्हे अधिक शुगर वाली और कैलोरी वाली मिठाई पसंद नही होती है। इसलिए इस राखी आप अपने भाई बहनों को फिट रहने में मदद कर सकते है उनके लिए ये रागी और नारियल की बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी मिठाई बनाकर।

रागी और नारियल के लड्डू के फायदे

नारियल और रागी के लड्डू पौष्टिक तत्वों से बनी पारंपरिक भारतीय मिठाई हैं। नारियल और रागी के संयोजन के कारण ये लड्डू कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं।

ऊर्जा बूस्ट– नारियल से स्वस्थ वसा और रागी से जटिल कार्बोहाइड्रेट का संयोजन निरंतर ऊर्जा प्रदान करता है।

पोषक तत्व से भरपूर– नारियल और रागी के लड्डू कई प्रकार के पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जो उन्हें एक पौष्टिक नाश्ता विकल्प बनाते हैं।

वजन को नियंत्रित करता है– इन लड्डुओं में मौजूद फाइबर और स्वस्थ वसा आपको संतुष्ट महसूस करने में मदद कर सकते हैं, जिससे अधिक खाने की संभावना कम हो जाती है।

रक्त शर्करा नियंत्रण– रागी का कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स रक्त शर्करा के स्तर को स्थिर करने में मदद कर सकता है, जो मधुमेह वाले व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है।

आयरन का अवशोषण– रागी में मौजूद आयरन की मात्रा, नारियल में मौजूद विटामिन सी के साथ मिलकर, शरीर में आयरन के अवशोषण को बढ़ा सकती है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
Coconut balls ko iss tarah se karein tayaar
कोकोनट रागी के लड्डू की रेसिपी तैयार करने की विधि। चित्र-अडॉबीस्टॉक

चलिए जानते है कैसे बनाते है रागी और नारियल के लड्डू

लड्डू बनाने के लिए आपको चाहिए

रागी का आटा 1 कप
सूखा नारियल 1 कप
गुड़ 1/2 कप
घी 1/4 कप
इलायची पाउडर 1/2 चम्मच
सजाने के लिए कटे हुए मेवे

ऐसे बनाएं रागी और नारियल के लड्डू

एक पैन में रागी के आटे को मध्यम आंच पर सूखा भून लें जब तक कि यह हल्का सुनहरा न हो जाए । आटे को निकालकर एक तहफ रख दें।

उसी पैन में, मध्यम आंच पर थोड़े से पानी के साथ गुड़ को पिघलाकर चाशनी बनाएं। यदि आवश्यक हो तो गंदगी दूर करने के लिए आप चाशनी को छान सकते हैं।

yee laduu sehat ke liye bhut acche hai.
नारियल और रागी के लड्डू कई प्रकार के पोषक तत्व प्रदान करते हैं।

एक मिक्सिंग बाउल में, भुना हुआ रागी का आटा और सूखा नारियल को अच्छी तरह मिलाएं।

सूखे मिश्रण में धीरे-धीरे गुड़ की चाशनी मिलाएं। सामग्री को अच्छी तरह मिलाने के लिए अपने हाथों का उपयोग करें। मिश्रण थोड़ा चिपचिपा होना चाहिए और एक साथ दबाने पर अपना आकार बनाए रखना चाहिए।

घी को पिघलने तक गर्म करें लेकिन बहुत ज्यादा गर्म नहीं। रागी-नारियल के मिश्रण में धीरे-धीरे पिघला हुआ घी डालें। घी मिलाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं।

मिश्रण का एक छोटा सा हिस्सा लें और इसे अपनी हथेलियों के बीच घुमाकर गेंद का आकार दें।

यदि चाहें, तो स्वाद के लिए कटे हुए मेवे को लड्डू में डाल दें।

ये भी पढ़े- शाम की भूख के लिए मोमोज़ नहीं, बल्कि ट्राई करें सूजी और काले चने से बनी ये खास रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख