scorecardresearch

इन 5 बेहतरीन सुपरफूड्स के साथ करें सर्दियों के मौसम की तैयारी

मौसम में हल्की ठंडक की शुरूआत हो गई है। ये मौसमी बदलाव आपके लिए किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या पैदा न करें, इसके लिए कुछ सुपरफूड्स को अपनी कार्ट में जरूर शामिल करें।
Updated On: 23 Oct 2023, 10:16 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
winter superfoods
इन 5 बेहतरीन सुपरफूड्स के साथ करें सर्दियों के मौसम की तैयारी। चित्र : शटरस्टॉक

आजकल दिन जल्दी छिपने लगे हैं और सर्दियां भी आने वाली हैं। यकीनन कुछ दिनों में ही आप भी अलमारी में रखी रजाइयों को धूप लगाएंगे। सर्दियों का आगमन हो रहा है, तो यकीनन हमारी जीवनशैली और खानपान में भी थोड़ा बदलाव नज़र आएगा। ठंड के मौसम से स्वाभाविक रूप से लड़ने के लिए में आहार और जीवन शैली में कुछ बदलाव की आवश्यकता होती है। यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे ये सुपरफूड्स इस सर्दी के मौसम में बेहतर स्वास्थ्य दे सकते हैं।

तो, चलिये जानते हैं 5 सुपरफूड्स के बारे में, जो आपको अपने आहार में शामिल करने चाहिए –

1. घी (Ghee)

सर्दियों में रोजाना सिर्फ एक चम्मच घी आपको गर्म और स्वस्थ रहने में मदद कर सकता है। यह विटामिन E, विटामिन A, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य कार्बनिक यौगिकों का स्रोत है, जो आपको कई बीमारियों से बचानें में मदद करेंगे। इसके अलावा, सर्दियों के मौसम में नमी की कमी के कारण त्वचा रूखी और खुजलीदार हो जाती है। घी को अपने आहार में शामिल करने से त्वचा को आवश्यक वसा मिलती है।

2. अदरक (Ginger)

अदरक का उपयोग लंबे समय से सर्दी और फ्लू के प्राकृतिक उपचार के रूप में किया जाता रहा है। बहुत से लोग अदरक को पेट की समस्या या फूड पॉइजनिंग की स्थिति में भी मददगार मानते हैं। अदरक पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए अच्छी होती है। अदरक में सूजन-रोधी गुण होते हैं और यह एक शक्तिशाली प्राकृतिक दर्द निवारक भी है। यह सर्दियों में आपकी सभी समस्याओं का रामबाण इलाज है।

adrak ke fayde
अदरक पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए अच्छी होती है। चित्र : शटरस्टॉक

3. गुड़ (Jaggery)

फूड केमिस्ट्री में 2009 के एक अध्ययन के अनुसार, गुड़ में एंटीऑक्सीडेंट और खनिज इसे एक साइटोप्रोटेक्टिव गुण देते हैं। जिसका अर्थ है कि यह सर्दी – जुकाम में फेफड़ों से बलगम को साफ कर सकता है। साथ ही यह श्वसन और पाचन तंत्र को अंदर से बाहर भी साफ कर सकता है। गुड़ में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। यही कारण है कि सर्दियों के दौरान गुड़ का अधिक सेवन किया जाता है।

4. हल्दी (Turmeric)

ठंड के मौसम में आहार और जीवन शैली में कुछ बदलाव की आवश्यकता होती है। इन बदलावों में जब मसालों की बात आती है, तो हल्दी का नाम सबसे पहले आता है।

हल्दी औषधीय गुणों से भरी हुई है, जो आपको प्राकृतिक रूप से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने में मदद कर सकती है। हल्दी वाला दूध एंटीऑक्सीडेंट का एक शक्तिशाली स्रोत है। सर्दी के मौसम में हल्दी वाला दूध पीने से आप गर्म रह सकते हैं। यह मधुमेह रोगियों के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि यह रक्त शर्करा के स्तर को प्रबंधित करने में मदद कर सकता है।

haldi waala doodh ke chamatkaari faydo se sardi-jukaam ki chutti
हल्दी वाला दूध के चमत्कारी फायदों से सर्दी-जुकाम की छुट्टी। चित्र-शटरस्टॉक।

5. खजूर (Dates)

खजूर फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं। यह इसे सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए एक आदर्श विकल्प बनाते हैं। इसलिए सर्दियों में रोजाना सुबह गर्म दूध के साथ इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

इसके अलावा, सर्दियों में रोजाना खजूर का सेवन करने से हृदय गति नियंत्रित रहती है और दिल का दौरा पड़ने की संभावना कम हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि खजूर में मौजूद फाइबर की मात्रा कोलेस्ट्रॉल को कम करती है और दिल के लिए सुरक्षा कवच का काम करती है।

यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2021:करवा चौथ की सरगी में शामिल करें ये ड्राई फ्रूट पराठा, दिन भर रहेगी एनर्जी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख