आलू नहीं, अब आलू का रस कीजिए रुटीन में शामिल, हम बता रहे हैं इसके फायदे

विटामिन, आयरन और फास्फोरस से भरपूर आलू का रस न केवल आपकी त्वचा में प्राकृतिक निखार लाता है, बल्कि आपका पाचन भी दुरूस्त रखता है।
aloo juice ke fayde
पोटेशियम से भरपूर आलू आपकी त्वचा के लिए अच्छा है। चित्र : शटरस्टॉक
Published On: 31 Jul 2022, 11:00 am IST
  • 114

एक सब्जी जो हर किसी की पसंद है, वो है आलू। फ्रेंच फ्राइस से लेकर आलू के पराठे तक, शायद ही ऐसा कोई हो जिसे आलू खाना पसंद न हो। मगर जब सेहत की बात आती है, तो कई लोगों का मानना है कि आलू सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। मगर यदि हम आपसे कहें कि आलू हेल्दी है, तो आप भी हैरान हो जाएंगी, हैं न? लेकिन, यह बिल्कुल साच है। पर आपको ध्यान बस इतना रखना है कि आलू नहीं, आलू का रस (Potato juice benefits) आपको अपने रुटीन में शामिल करना है।

आलू का जूस न सिर्फ त्वचा, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है। कई खनिजों और विटामिनों से भरपूर, आलू का रस झुर्रियों को खत्म करने और पीठ दर्द से लड़ने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल को कम करने में बेहद फायदेमंद है।

यह, वास्तव में विटामिन ए, सी, बी, आयरन और फॉस्फोरस जैसे कई आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरा हुआ है। एक किताब हीलिंग फूड्स में जड़ों, कंद और राइज़ोम पर एक समर्पित खंड है। इनमें से एक खंड आलू के बारे में बात करता है। इसमें बताया गया है कि आलू सूजन और उच्च रक्तचाप से लड़ने में मदद करता है। आलू, सामान्य रूप से, पोटेशियम, फाइबर, बी विटामिन, मैंगनीज और विटामिन सी से भरे होते हैं। हीलिंग फूड्स जर्नल में आलू को शरीर में डिटॉक्सिफिकेशन और एसिडिटी से राहत दिलाने में सहायक बताया गया है।

तो चलिये पता करते हैं कि आपके स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है आलू का रस

1 बढ़ते यूरिक एसिड को कंट्रोल करे

आपके शरीर में अतिरिक्त यूरिक एसिड गाउट जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। जिसकी वजह से आपको अपने जोड़ों में अचानक तेज़ दर्द, या सूजन महसूस हो सकती है। इसके सबसे आम लक्षणों में से एक है पैर के अंगूठे में दर्द होना। आपके शरीर का बायोफीडबैक संकेत दे रहा है कि आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है।

सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट और लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कोटिन्हो के अनुसार कच्चे आलू का रस आपके शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकाल सकता है। इसलिए यदि आप यूरिक एसिड से संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं, तो सुबह एक गिलास आलू का रस लेना फायदेमंद साबित हो सकता है।

uric acid kya hai
शरीर का वेस्ट है यूरिक एसिड । चित्र : शटरस्टॉक

2 पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है

क्या आप लगातार एसिडिटी, अपच, पेट फूलना और सूजन जैसी समस्याओं से जूझ रही हैं? तो 1 से 2 चम्मच कच्चे आलू के रस को नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के खाने से पहले थोड़े से पानी में मिलाकर लगभग 1 से 2 सप्ताह लें। इससे आपको पेट संबंधी समस्याओं से राहत मिल सकती है। यह आंत में सूजन को कम करता है और आपके पाचन स्वास्थ्य को बढ़ाता है।

3 कोलेस्ट्रॉल को करता है कंट्रोल

अगर ल्यूक कोटिन्हो की मानें तो कच्चे आलू का रस फाइबर से भरपूर होता है, जो आपके सिस्टम से खराब कोलेस्ट्रॉल को हटाने में मदद करता है। आलू का जूस पीने से आप अपने हृदय रोग के जोखिम को कम कर सकती हैं। साथ ही, आलू के रस में जीरो-कोलेस्ट्रॉल होता है। यही वजह है कि यह आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को प्रबंधित करने में आपकी मदद कर सकता है।

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

4 शरीर का पीएच संतुलन बनाए रखे

हमारे शरीर का अपना एक प्राकृतिक पीएच संतुलन तंत्र है। मगर आज, खराब जीवनशैली और जंक फूड के लगातार संपर्क, तनाव, सूजन और एंटीबायोटिक दवाओं के कारण, हमारा शरीर अधिक एसिडिक हो जाता है। इसलिए हमें कभी-कभी एल्कालाइन बनने के लिए इसकी सहायता करने की आवश्यकता होती है। कच्चे आलू का रस इसमें हमारी मदद कर सकता है, क्योंकि यह अत्यधिक एल्कालाइन होता है और पेट में अतिरिक्त एसिड को निष्क्रिय करता है। जिसकी वजह से हम कई रोगों को दूर रख सकते हैं।

5 त्वचा के लिए फायदेमंद

आलू का रस त्वचा के लिए कमाल कर सकता है। आलू का रस त्वचा से संबंधित कई समस्याओं जैसे कि त्वचा का काला पड़ना, निशान, धब्बे और एजिंग आदि का मुकाबला करने में मदद कर सकता है। आलू का रस त्वचा का रंग निखारने में भी मदद कर सकता है। साथ ही, यह आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है।

aapki skin ke liye faydemand hai aaloo
आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है आलू। चित्र : शटरस्टॉक

आलू का जूस तैयार करने के लिए आपको चाहिए

5 मध्यम आकार के आलू
संतरे का रस (ऑप्शनल)

इस तरह तैयार करें आलू का जूस

किसी भी गंदगी को हटाने के लिए आलू को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।

एक जूसर में आलू डालकर आलू का रस बनाएं।

एक गिलास के ऊपर एक कपड़ा या छलनी रखें और आलू का रस डालें।

वैकल्पिक रूप से जूस को मीठा करने के लिए जूसर में एक संतरा मिलाएं या फिर संतरे का रस गिलास में डालें।

आलू का रस तैयार है ।

यह भी पढ़ें ; Hariyali Teej 2022 : तीज पर बनाएं लो कैलोरी और हेल्दी लौकी की हरियाली खीर

  • 114
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख