पीएम मोदी का फेवरिट है मोरिंगा पराठा, आप भी जानिए इसके सेहत लाभ और बनाने का तरीका

महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर मोरिंगा से बने पराठे के सेवन से आपको तमाम स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी मोरिंगा के फायदे का समर्थन करते हैं। तो क्यों न आप भी इसे अपनी डाइट में शामिल करें।
Janiye Moringa paratha kaise banate hain aur iske fayde
मोरिंगा पराठा बनाने का तरीका और इसके फायदे। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Published On: 24 Oct 2023, 09:30 am IST
  • 120

पराठा सभी को पसंद होता है। वहीं हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी भी पराठे के बहुत बड़े फैन हैं। हालांकि, उनके पसंदीदा पराठे की रेसिपी सामान्य पराठों से थोड़ी अलग है। मोरिंगा से बना यह पराठा बेहद पौष्टिक और स्वादिष्ट है। इसके पोषक तत्व आपकी समग्र सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इस खास सब्जी को सहजन या ड्रमस्टिक भी कहा जाता है। तो चलिए आज हेल्थ शॉट्स पर जानते हैं, पीएम मोदी के फेवरिट मोरिंगा पराठे (Moringa Paratha) की रेसिपी और इसके फायदे।

पहले जान लेते हैं क्यों इतना खास है मोरिंगा (Health benefits of Moringa aka Drumsticks)

1 पोषक तत्वों का खजाना है

मोरिंगा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर, मैंगनीज, सेलेनियम, विटामिन सी, थायमिन, राइबोफ्लेविन, विटामिन B6, फॉलेट, सहित विटामिन ए जैसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Flax seeds to lose weight : स्वस्थ तरीके से वजन घटाना चाहती हैं, तो रोज खाएं 1 चम्मच अलसी पाउडर

2 डायबिटीज से बचाता है

यह सभी पोषक तत्व सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। मोरिंगा के पत्तों में एंटी डायबिटिक प्रॉपर्टी पाई जाती है और यह ब्लड ग्लूकोस के स्तर को सामान्य रखने में मदद करता है। इसके अलावा यह शरीर में हीलिंग पॉवर को भी बढ़ा देता है, जिससे कि किसी भी प्रकार के चोट से जल्दी उभरा जा सकता है।

Janiye Moringa paratha kaise banate hain aur iske fayde.
यह शरीर में हीलिंग पॉवर को भी बढ़ा देता है. चित्र : एडॉबीस्टॉक

3 किडनी के स्वास्थ्य का भी रखता है ख्याल

इसके साथ ही मोरिंगा स्टिक से लेकर इसके पत्ते और फूल भी किडनी स्वास्थ्य के लिए कमल के होते हैं। यदि आपको किडनी संबंधी समस्या है तो इसका सेवन जरूर करें। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाती है। साथ ही साथ इसकी एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टी शरीर को संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है।

मोरिंगा के सेवन से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को संतुलित रखने में मदद मिलती है, जिससे कि हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है। वहीं यदि आप पहले से हृदय संबंधी समस्या से जूझ रही हैं, तो आप उनमें सुधार करने के लिए मोरिंगा को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं।

नोट कीजिए हेल्दी और टेस्टी मोरिंगा पराठा की रेसिपी (Moringa Paratha)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

मोरिंगा के पत्ते – 1 कप
मोरिंगा स्टिक (कटे हुए) – 2 कप
गेहूं का आटा – 4 कप
हल्दी पाउडर – 4 चुटकी
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच
धनिया पाउडर – चम्मच
जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
हींग – 1 चुटकी
तिल – 2 चम्मच
नमक (स्वादानुसार)
घी (आवश्यकता अनुसार)

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
moringa paratha taste and health ka perfect combo hai
मोरिंगा पराठा हेल्थ और टेस्ट का परफेक्ट कॉम्बो है। चित्र: शटरस्टॉक

इस तरह तैयार करें मोरिंगा पराठा

सबसे पहले प्रेशर कुकर में मोरिंगा यानी कि सहजन के स्टिक्स को डालें, और इसे लगभग 10 से 15 मिनट के लिए कुक करें।

इधर मोरिंगा के पत्ते को अच्छी तरह से धूल कर छोटे-छोटे टुकड़ों में बारीक काट लें।

जब ड्रमस्टिक पक जाए तो इसे पानी सहित किसी बाउल में निकले, यदि पानी अधिक हो तो सबसे पहले थोड़ा पानी निकाल दें।

अब मोरिंगा को पानी में अच्छी तरह मसल लें, और पानी को छान लें। बचे हुए मोरिंगा को अलग निकाल लें।

अब एक दूसरे बाउल में गेहूं का आटा, मोरिंगा के पत्ते, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, हींग, तिल, स्वाद अनुसार नमक और दो चम्मच घी डालकर सभी को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।

अब इसमें मोरिंगा का पानी डालें और इसका एक मुलायम डो तैयार करें।

आवश्यकता पड़ने पर आप इसमें थोड़ा पानी मिला सकती हैं।

अब तैयार किए गए पराठे के डो को 15 मिनट के लिए ढककर रख दें।

15 मिनट के बाद डो से छोटी-छोटी लोई बनाएं और अपने पसंदीदा आकार में इसे बेल लें।

गैस पर तबा चढ़ाएं और अपने पराठे को दोनों ओर से घी लगा कर लाल होने तक अच्छी तरह सेकें।

आपका स्वादिष्ट पराठा बनकर तैयार है, आप इसे एन्जॉय कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : हेल्दी ‘मिठास’ के साथ सेलिब्रेट करें नवरात्रि फास्टिंग, हमारे पास हैं 2 ऑल टाइम हिट रेसिपीज

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख