scorecardresearch

Navratri 2025 : दिन में एक बार खाना या चार बार छोटे मील लेना, क्या है नवरात्रि में वेट लॉस का सबसे बेहतर डाइट प्लान

मेरी माँ, नानी–दादी और सभी बड़े बुजुर्ग नवरात्रि व्रत में दिन में सिर्फ एक बार खाना खाने की सलाह देते हैं। जबकि आहार विशेषज्ञ दिन भर में चार बार छोटे–छोटे मील लेने की सिफारिश करते हैं। आखिर क्या है नवरात्रि फास्टिंग के साथ वेट लॉस का सबसे प्रभावी तरीका।
Updated On: 25 Mar 2025, 05:17 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Navratri mei kaisi honi chahiye diet
व्रत में सही खाद्य पदार्थों का चयन करने के अलावा सही समय पर खाना, उचित मात्रा में कसरत करना और खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेट करना भी ज़रूरी है। चित्र : शटरस्टॉक

नवरात्रि के दौरान नौ दिनों का उपवास वजन कम करने के लिए आदर्श समय हो सकता है, लेकिन अगर गलत खाद्य पदार्थों को डाइट प्लान का चयन करते हैं तो इससे वेटगेन का जोखित बढ़ भी सकता है। अधिकतर लोग व्रत में तले हुए खाद्य पदार्थ, डाइट फ्रेंडली चिप्स और अन्य स्नैक्स का सेवन करते हैं। इससे कैलोरी स्टोरेज का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जहां कुछ लोग दिनभर स्मॉल मील्स को विकल्प के तौर पर चुनते हैं, तो कुछ वन मील अ डे यानि ओमेड को फायदेमंद मानते हैं। दरअसल, व्रत में सही खाद्य पदार्थों का चयन करने के अलावा सही समय पर खाना, उचित मात्रा में कसरत करना और खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेट करना भी ज़रूरी है। जानते हैं नवरात्रि में ओमेड या स्मॉल मील्स कौन सा डाइट प्लान (Navratri weight loss diet) आपको कैसे वजन कम करने में करता है मदद।

ओमेड फास्टिंग किसे कहा जाता है (What is OMAD fasting)

ओमेड यानि एक दिन में एक मील वजन घटाने में फायदेमंद साबित होता है। इसमें व्यक्ति प्रतिदिन केवल एक समय ही भोजन करता है। इसके तहत वे दिन भर कैलोरी युक्त कुछ भी नहीं खा सकते हैं। ये इंटरमिटेंट फास्टिंग का ही एक रूप है। इसमें कैलोरी युक्त कुछ भी न खाने या पीने के लंबे अंतराल और खाने के लिए टाइम विंडो में बारी बारी से बदलाव किया जाता है।

इसके तहत व्यक्ति प्रतिदिन 23 घंटे उपवास (Navratri weight loss diet) करता है जिसमें खाने के लिए केवल 1 घंटा बचता है। फ्रंटियर्स इन फिजियोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार इस आहार का पालन करने वाले अधिकांश लोग रात के खाने के समय के आसपास खाते हैं और फिर अगली शाम तक उपवास करते हैं।

Diet plan kaise tayaar karein
उपवास के दौरान शरीर में एनर्जी का स्तर बढ़ाने के लिए डाइट प्लान में मखाने शामिल करना फायदेमंद साबित होता है। चित्र अडोबी स्टॉक

स्मॉल मील्स या ओमेड क्या है नवरात्रि में वेटलॉस के लिए हेल्दी विकल्प (Navratri weight loss diet)

डायटीशियन डॉ अदिति शर्मा बताती हैं कि नवरात्रि व्रत का अर्थ शरीर को डिटॉक्स करना है। हांलाकि दिनभर में छोटी मील्स लेना और ओमेड दोनों ही तरीके शरीर के लिए फायदेमंद है (Navratri weight loss diet) । मगर इसमें ये देखना ज़रूरी है कि किन खाद्य पदार्थें को एड करने से फायदा मिलता है। वे लोग जो बहुत ज्यादा आलू खाते है या दिनभर मीठी चीजों का सेवन करते हैं। उससे शरीर में 3 से 4 हजार कैलोरीज़ जमा हो जाती है। ऐसे में एक साथ खाना खाने से कैलोरी स्टोरेज का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में गर्मी में निर्जलीकरण से बचने के लिए दिनभर में थोड़ी-थोड़ी देर में हल्की और हेल्दी मील्स लें। इससे एनर्जी का स्ता बना रहता है और कैलोरी कंजप्शन कम होने लगता है।

कैसा हो स्मॉल मील्स के लिए व्रत में आहार

डॉ अदिति बताती हैं कि स्मॉल मील्स लेने के लिए लो कैलोरी और हाई प्रोटीन फूड का चयन करने से फायदा मिलता है। आहार में दूध और उसससे बनी चीजें शामिल करें। घीए या गाजर का रायता बनाकर खाएं। इसके अलावा कुटृटू के आटे से पूरी की जगह रोटी और डोसा बनाएं। इनमें आलू की जगह पनीर की फिलिंग करें। इससे शरीर को उच्च मात्रा में विटामिन, मिनरल और फाइबर की प्राप्ति होती है। छोटी मील्स से हाइड्रेशन को मेंटेन करने के लिए लस्सी, छाछ, नींबू पानी, शरबत और नारियल पानी का सेवन करें।

coconut water ke fayde
छोटी मील्स से हाइड्रेशन को मेंटेन करने के लिए लस्सी, छाछ, नींबू पानी, शरबत और नारियल पानी का सेवन करें। चित्र : अडॉबीस्टॉक

स्मॉल मील्स कैसे नवरात्रि फास्टिंग में वेटलॉस में मददगार साबित हो सकती है

1. हर थोड़ी देर में स्मॉल और हेल्दी मील्स लें

लंबे अंतराल पर अधिक भोजन करने के बजाय छोटे मील्स लें। इससे आपको अधिक खाने से बचने में मदद मिलेगी और साथ ही आपकी कुल कैलोरी की मात्रा भी कम होगी। न्यूट्रिएंट्स की रिपोर्ट के अनुसार भोजन की कम आवृत्ति और अनियमित भोजन वेटगेन का कारण बनने लगता है।

2. फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ खाएं

नवरात्रि के आहार में फल और सब्जियाँ शामिल हैं। इससे पर्याप्त मात्रा में फाइबर की प्राप्ति होती है, जिससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। साथ ही पेट लंबे वक्त तक भरा रहेगा। आहार में मौसमी फल और सब्जियाँ शामिल करें। साथ ही कुट्टू के आटे की स्टफ रोटी बना सकते हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
navratri diet mei fruits add karein
नवरात्रि के आहार में फल और सब्जियाँ शामिल हैं। इससे पर्याप्त मात्रा में फाइबर की प्राप्ति होती है,

3. पानी और हेल्दी पेय पदार्थ पिएँ

उपवास के दौरान शरीर को हाइड्रेट रखना भी ज़रूरी है। हांलाकि अनहेल्दी स्नैक्स और तली भुनी चीजें निर्जलीकरण की समस्या को बढ़ा देती है। ऐसे में सतर्क रहें और हाइड्रेट रहने का प्रयास करें। कार्बोनेटेड पेय पदार्थ को छाछ, नींबू पानी, नारियल पानी और जूस व स्मूदी से रिप्लेस करें।

4. प्रोबायोटिक्स है ज़रूरी

छोटी मील्स के तौर पर दही का सेवन करें। इससे गट हेलथ को मज़बूती मिलती है और कैलोरी से बचा जा सकता है। इसमें फाइबर और विटामिन व मिनरल की मात्रा को एड करने के लिए गाजर, घीया और खीरे का इसतेमाल कर सकते है। इससे स्वाद और पोषण बढ़ने लगता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख