बप्पा (Ganpati bappa) सुख और समृद्धि के देवता हैं, वे चाहते हैं कि उनके बच्चे हमेशा सेहतमंद रहें। गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi) से लेकर आज गणपति विसर्जन ( Ganapati visarjan 2022) तक, दस दिनों के गणेशोत्सव में हमने उनसे बहुत सारी प्रार्थनाएं कीं। इनमें मेंटल और फिजिकल हेल्थ (Mental and physical health) का बना रहना पहली प्रार्थमिकता है। आज जब बप्पा विदा हो रहे हैं, तो उनकी विदाई से पहले क्यों न ऐसी ही एक रेसिपी बनाएं जो न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि हेल्दी भी है। इसके लिए बेसन के हलवे से बेहतर भला और क्या हो सकता है। तो चलिए बिना देर किए बप्पा के भोग के लिए तैयार करते हैं बेसन के हलवे (Besan halwa recipe) का प्रसाद।
त्योहारों पर मीठे की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता। आज गणपति विसर्जन (Ganpati Visarjan 2022) है, ऐसे में बप्पा को कुछ मीठे का भोग ज़रूर लगाएं। जब भी मीठे की बात आती है हमारा ध्यान सबसे पहले कैलोरीज़ पर जाता है। साथ ही, हम यह भी सोचते हैं कि मीठा खाना सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है।
मगर मॉडरेशन में सब कुछ हेल्दी है। इसलिए आजा के लिए खास अवसर पर बप्पा को लगाएं बेसन हलवे (Besan ka Halwa) का भोग और खुद भी खाएं। इसमें उतनी कैलोरीज़ भी नहीं हैं और हमने इसमें चीनी (Sugar) की जगह गुड़ (Jaggery) का इस्तेमाल किया है।
बेसन 2 कप
गुड़ 1/4 कप
घी 1/2 कप
दूध 2 कप
किशमिश धोकर सुखा लें 2 बड़े चम्मच
काजू कटे हुए 10-12
बादाम कतरे हुए 12-15
एक नॉन-स्टिक पैन लें और बेसन को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए दस से बारह मिनट तक भूनें।
गुड़ डालें और लगातार हिलाते हुए, दस मिनट तक भूनना जारी रखें।
अब घी डालें और अच्छी तरह मिलाएं। पांच मिनट तक पकाते रहें।
फिर दूध डालें, अच्छी तरह मिलाएं और हलवे जैसा थिक होने तक पकाएं।
किशमिश, काजू और तीन चौथाई बादाम की कतरनें डालें। इसे अच्छी तरह मिलाएं और बचे हुए बादाम कतरन से सजाकर गरमागरम परोसें।
कैलोरी : 2386 किलो कैलोरी
कार्बोहाइड्रेट : 288.2 ग्राम
प्रोटीन : 58.5 ग्राम
वसा: 111.3 ग्राम
अन्य : आयरन- 16.8mg
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंबेसन में घुलनशील फाइबर होता है, जो आपके दिल को स्वस्थ रखता है। ये फाइबर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रण में रखती है और हृदय के उचित कामकाज और स्वस्थ रक्त परिसंचरण में मदद करती है।
बेसन ग्लाइसेमिक इंडेक्स के निचले स्तर के कारण तेजी से कैलोरी बर्न करने में मदद करता है। बेसन का सेवन करने से आपको दिन में कम कैलोरी खाने में मदद मिलेगी। वसा जलने और पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए अपने दैनिक आहार में बेसन शामिल करें।
इसमें कैलोरी भी कम होती है और यह अत्यधिक पौष्टिक होता है। बेसन आपको कई एलर्जी से लड़ने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें : वेट लॉस के साथ शुगर भी कंट्रोल कर सकता है काला चना, जानिए इसके अद्भुत लाभ