scorecardresearch

न्यू ईयर पर बनाएं सुपर हेल्दी और टेस्टी ओट्स केक, जानिए इसकी रेसिपी

सुपर हेल्दी और टेस्टी ओट्स केक लो कैलोरी है और इसमें चीनी भी नहीं है। तो नए साल में इसे ज़रूर ट्राइ करें। जानिए इसकी रेसिपी।
Updated On: 29 Oct 2023, 07:28 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
healthy oats cake recipe
ओट्स केक रेसिपी के साथ सेलिब्रेट करें नया साल। चित्र : शटरस्टॉक

सर्दियों का मौसम है और न्यू ईयर (New Year) भी आ चुका है। ऐसे में यदि आपको भी कुछ मीठा खाने की क्रेविंग (Sugar Cravings) हो रही है, तो यह स्वभाविक है। मगर यदि आप वेट लॉस डाइट (Weight Loss Diet) पर हैं या फिर मीठा इसलिए नहीं खा रही हैं क्योंकि यह अनहेल्दी (Unhealthy) है, तो हमारे पास इस समस्या का इलाज है। हम आपके लिए लाए हैं सुपर हेल्दी और टेस्टी ओट्स केक (Oats Cake) रेसिपी, जो सेलिब्रेशन के साथ आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगी।

ताकि आप बेफिक्र होकर मीठा खाएं और न्यू ईयर सेलिब्रेट (New Year 2022) करें। ये ओट्स केक आपके स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल सही है। यह लो कैलोरी (Low Calorie) है। सबसे अच्छी बात यह कि इसमें चीनी भी नहीं है। आप इसे खजूर की प्यूरी के साथ बना सकती हैं।

तो देर किस बात कि चलिये बनाते हैं टेस्टी और हेल्दी ओट्स केक

ओट्स केक बनाने के लिए आपको चाहिए

ओट्स 1 कप
गर्म दूध 1 कप
चीनी/खजूर की प्यूरी 1/2 कप
मक्खन ग्रीस करने के लिए
बेकिंग पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा या फ्रूट सॉल्ट 1/4 चम्मच
सूखे मेवे या चोको चिप्स

oats ke fayde
ओट्स आपके सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। चित्र:शटरस्टॉक

नोट कीजिए ओट्स केक बनाने की विधि

एक बाउल में 1 कप ओट्स, 1 कप दूध और पिसी चीनी या पिसी हुई खजूर की प्यूरी डालें। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।

अब मिश्रण में बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर मिला लें।

फिर एक पैन लें, एक स्पैटुला का उपयोग करके मक्खन या तेल से ग्रीस करें।

बैटर को केक टिन में डालें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

ऊपर से अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स या चॉकलेट चिप्स डालें।

आप इस केक को अपने ओवन में किसी भी रेगुलर केक की तरह या कढ़ाही में भी बना सकती हैं।

कढ़ाही को 10 मिनट के लिए प्रीहीट करें और फिर केक टिन को कढ़ाही में स्टैंड पर रख दें। 45 से 50 मिनट तक बेक करें। बीच-बीच में टूथपिक से चेक करते रहें।

केक को बाहर निकालें और केक के ठंडा होने का इंतज़ार करें।

ओट्स केक सेहत के लिए बेहतर रेसिपी है।

स्लाइस में काटें और अपनी पसंद के टॉपिंग, डार्क चॉकलेट सीरप या शहद के साथ सर्व करें।

oats ke fayde
कई पोषक तत्वों का भंडार है ओट्स। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक

क्यों बाजार में मिलने वाले केक से बेहतर है ओट्स केक

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

यह केक आपके पाचन तंत्र (Digestive System) के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ओट्स घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर (Fiber) का एक समृद्ध स्रोत है, जो मल त्याग को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसलिए कब्ज (Constipation) को रोकता है।

ब्लड शुगर को नियंत्रित रखे

ओट्स रक्त शर्करा को स्थिर करने और टाइप -2 मधुमेह (Type 2 Diabetes) के जोखिम को कम करने में मदद करता है। इसलिए मधुमेह रोगियों को नियमित रूप से ओट्स का सेवन करना चाहिए।

वज़न घटाने के लिए फायदेमंद

इस केक में बेहद कम कैलोरीज हैं। क्योंकि यह ओट्स से बना हुआ है और चीनी की जगह आप खजूर की प्यूरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसलिए यदि आप डाइट पर हैं, तो भी यह केक आपके लिए परफेक्ट है।

यह भी पढ़ें : हर मौसम में लाजवाब है लौकी, यहां हैं इसे साप्ताहिक डाइट प्लान में शामिल करने के कारण

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख