scorecardresearch

सर्दियों में डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद है मेथी-मटर की सब्जी, यहां जानिए रेसिपी

मेथी डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करती है। इसलिए सर्दियों के मौसम में ज़रूर ट्राई करें ये मेथी मटर की स्वादिष्ट सब्जी।
Updated On: 27 Oct 2023, 05:48 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
janiye matar ki heldy recipe
जानिए मटर की हेल्दी रेसिपी। चित्र : शटरस्टॉक

सर्दियों का मौसम कुछ लोगों के लिए बहुत सारी परेशानियां लेकर आता है। इनमें जोड़ों के दर्द, अस्थमा के रोगी और डायबिटीज के शिकार लोगों के लिए समस्याएं काफी बढ़ जाती हैं। इसलिए जरूरी है कि उनके आहार पर विशेष ध्यान दिया है। अच्छी बात यह, कि इसी मौसम में कुछ ऐसी शानदार सब्जियां भी आती हैं, जो इन समस्याओं से बचाती हैं। ऐसी ही एक हरी पत्तेदार सब्जी है मेथी (Fenugreek) । अपने स्वास्थ्य गुणों के कारण मेथी को कई तरह से खाया-खिलाया जाता है। आज हम लाए हैं मेथी-मटर की ऐसी ही एक टेस्टी रेसिपी।

मौसम में हल्की ठंडक ने दस्तक दे दी है। ऐसे में खानपान में बदलाव आना स्वभाविक है। इस मौसम में हरे साग, बथुआ जैसी कई पत्तेदार सब्जियां आने लगती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं मेथी मटर की रेसिपी। ये बेहद पौष्टिक सब्जी है और आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

मेथी मटर मेथी के पत्तों और मटर के साथ बनाई जाने वाली एक स्वादिष्ट और लोकप्रिय उत्तर भारतीय करी है। यह अधिकांश उत्तर भारतीय या पंजाबी रेस्तरां के मेनू में पाई जा सकता है।

methi ke fayde
जानिए मेथी के फायदे। चित्र : शटरस्टॉक

तो चलिये जानते हैं इसकी स्वादिष्ट रेसिपी।

मेथी मटर की सब्जी बनाने के लिए आपको चाहिए

एक बड़ी मेथी का गुच्छा (बारीक कटा हुआ)
हरी मटर – 2 कप
1 बड़ा टमाटर, कटा हुआ
लहसुन की कली 4, कटी हुई
अदरक का 1 इंच, कटा हुआ टुकड़ा
हरी मिर्च 2, कटी हुई
1 मध्यम प्याज, कटा हुआ
एक बड़ा चम्मच धनिया के बीज
जीरा 1 छोटा चम्मच
दालचीनी का टुकड़ा 1 इंच
काली मिर्च एक छोटा चम्मच
लाल मिर्च ½ छोटा चम्मच
एक चम्मच हल्दी
तेल 1 बड़ा चम्मच
गरम मसाला 2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
बादाम ½ कप (गर्म पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें)

methi dano mein bhari atraa mein fibre hota hai
मेथी के छोटे पीले दानों में भारी मात्रा में फ़ाइबर होता है। चित्र: शटरस्टॉक

मेथी मटर की सब्जी बनाने की विधि

1. कटी हुई मेथी के पत्तों को एक बड़े कटोरे में गर्म पानी में 10 मिनट के लिए भिगो दें, फिर छान लें और एक तरफ रख दें। फिर बादाम को भीगे हुए पानी के साथ मिलाकर मुलायम पेस्ट बना लें।
2. अब माध्यम आंच पर कढ़ाही में तेल गरम करें और उसमें जीरा, धनियां, हरी मिर्च, प्याज, लहसुन, अदरक, लौंग, दालचीनी और काली मिर्च डालें। सब कुछ तब तक भूनें जब तक कि प्याज हल्की ब्राउन न हो जाए।

3. लाल मिर्च और हल्दी के साथ टमाटर डालें। टमाटर को तब तक भूनें जब तक कि टमाटर अच्छे से पक न जाएं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

4. इस मिश्रण को ठंडा करें और एक ब्लेंडर में निकालें। यदि आवश्यक हो तो पानी डालें।

5. एक कड़ाही में बचा हुआ तेल गरम करें और मेथी के पत्ते डालें। इसमें एक चुटकी नमक डालें और तब तक भूनें जब तक मेथी में पानी न दिखने लगे।

6. एक ढक्कन के साथ कवर करें और मेथी को मध्यम आंच पर और 10-15 मिनट के लिए नरम होने तक पकने दें। मेथी को कड़ाही में चिपकने से रोकने के लिए यदि आवश्यक हो तो एक बड़ा चम्मच पानी डालें।

7. टमाटर-प्याज का पेस्ट, गरम मसाला और हरी मटर डालें और खुली आंच पर, लगातार हिलाते हुए, 5 मिनट तक पकाते रहें।

8. बादाम क्रीम डालकर अच्छी तरह मिलाएं। जब करी में उबाल आने लगे तो आंच बंद कर दें। नमक चैक करें और अगर जरूरत हो तो और डालें।

9. आपकी मटर मेथी की सब्जी तैयार है। इसे चपाती, रोटी या पूरी के साथ गरमागरम परोसें।

सर्दियों में आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है मेथी। चित्र: शटरस्टॉक

इस रेसिपी के पोषण मूल्य

कैलोरी: 168kcal | कार्बोहाइड्रेट: 25.5g | प्रोटीन: 9.6g | फाइबर: 9.9g

आपकी सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है मेथी मटर की सब्जी

मेथी एसिडिटी को दूर रखने में मदद करती है, जो बदले में अच्छे पाचन को भी बढ़ावा देती है। सर्दियों में मेथी का सेवन करने से आप कई बीमारियों के जोखिम से भी बच सकते हैं।

इस रेसिपी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है। मेथी में एंटी डायबेटिक गुण होते हैं, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं।

वज़न घटाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए ये रेसिपी हेल्दी है। ये लो कोलेस्ट्रॉल है और कैलोरीज में भी कम है।

यह भी पढ़ें : हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन को कम करने में मदद कर सकते हैं ये फ्रूट जूस

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख