scorecardresearch

जानिए टेफ के बारे में, ये हाई प्रोटीन अनाज एनीमिया, डायबिटीज जैसी समस्‍याओं से भी बचाता है

इस छोटे से अनाज के ढेर सारे लाभ हैं, टेफ इथोपिया से आता है और इसमें अंडे के मुकाबले कही ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है।
Written by: Pariksha Rao
Updated On: 12 Oct 2023, 07:58 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
पोषण से भरपूर टेफ आपको कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ देता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
पोषण से भरपूर टेफ आपको कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ देता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

स्‍वस्‍थ आहार की सूची में, साबुत अनाज हमेशा टॉप पर रहते हैं। फिर चाहें गेहूं हो या ज्वार और बाजरा जैसे मोटे अनाज। फाइबर युक्त अनाज स्वास्थ्य के लिए वरदान हैं। इसीलिए आज हम आपको एक और अनाज से परिचित कराना चाहते हैं: एक ऐसा अनाज जो आपके स्वास्थ्य को ढेर सारे फायदे दे सकता है।

आज हम टेफ (Teff) के बारे में बात कर रहे हैं। यह एक इथियोपियाई अनाज है। हर साल इथोपिया इसकी वार्षिक फसल की खेती मुख्य रूप से करता है। टेफ मानव जाति के लिए ज्ञात सबसे छोटा अनाज है। बीज का रंग या तो सफेद या बहुत गहरा लाल भूरा होता है।

टेफ अपनी ग्लूटेन फ्री प्रकृति, अमीनो एसिड के उच्च स्तर, खनिज सामग्री, कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) और उच्च फाइबर जैसे गुणों के लिए फिटनेस एन्थूजिआस्ट के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। ये एक मात्र अनाज है जिसमे विटामिन C भी है।

अब जानते हैं कि टेफ को इतना खास क्‍या बनाता है

टेफ इथोपियाई एथलीट्स का लंबे समय तक सीक्रेट रहा है, क्योंकि ये बॉडी की एंड्यूरैंस को बढ़ाता है। टेफ में हाई क्वालिटी प्रोटीन और अमीनो एसिड होता है। विभिन्न अध्ययनों ने इसमें 37% ईएए सामग्री- की जानकारी दी है जो एक आवश्यक अमीनो एसिड है।

अमीनो एसिड का निर्माण हमारा शरीर नहीं कर पाता है। इसलिए हमें इसे आहार में शामिल करने की ज़रुरत है। साथ ही टेफ में एमिनो एसिड ग्लूटामाइन और लाइसिन भी है।

काफी सारे अध्ययनों में यह सामने आया है कि टेफ प्रोफ़्लिंस और एल्ब्यूमिन में समृद्ध है, जो इसे एक हाई क्वालिटी प्रोटीन बनाते हैं। तभी इसकी तुलना अंडे के प्रोटीन से की जाती है, जो अभी तक का सबसे अच्छा प्रोटीन सोर्स है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

यह अन्य अनाज की तुलना में कहीं ज्‍यादा पौष्टिक है टेफ

गेहूं, मक्का, जौ जैसे अन्य अनाजों की तुलना में टेफ आयरन, कैल्शियम, तांबा और जस्ता जैसे अन्य खनिजों में भी समृद्ध है।

कुछ अध्ययनों ने टेफ में -विट्रो एंटीऑक्सिडेंट गतिविधियों की सूचना दी है। साथी ही यह माना जाता है कि यह मानव शरीर में हीमोग्लोबिन स्तर में सुधार करता है और मलेरिया, एनीमिया और मधुमेह को रोकने में मदद करता है।

यह आपका स्‍टेमिना बढ़ा सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
यह आपका स्‍टेमिना बढ़ा सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

आप कैसे टेफ को भारतीय खाने में शामिल कर सकती हैं

किसी भी रेसिपी में थोड़ा सा टेफ, क्रंच जोड़ता है। इसके अलावा, यह पौष्टिक होने के साथ – साथ स्वादिष्ट भी है। भारतीय आहार में टेफ जोड़ना बहुत ही सरल है। प्रतिदिन नाश्ते में – अनाज, मूसली, उपमा, पोहा, इडली आदि में 2 बड़े चम्मच सूखी भुनी हुई टेफ मिला लें।

यह न केवल एक शानदार प्रोटीन का स्रोत है, बल्कि यह क्रंच भी जोड़ देगा जो दलिया और उपमा में ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें – सेलिब्रिटी डाइटीशियन बता रहीं हैं क्‍यों जरूरी हैं अलग-अलग तरह के नमक का प्रयोग, यहां हैं 5 तरह के नमक

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
Pariksha Rao
Pariksha Rao

Pariksha Rao is a clinical nutritionist. She is also the co-founder and chief nutrition officer at Lil’ Goodness

अगला लेख