गर्मी में शरीर को रखना चाहती हैं कूल, तो इन 4 हेल्दी लीची समर ड्रिंक्स रेसिपीज़ को करें ट्राई

लीची शरीर को ठंडक प्रदान करने में मदद करती है। प्राकृतिक मिठास से भरपूर लीची को अन्य इंग्रीडिंएटस से मिलाकर हेल्दी तरल पदार्थ तैयार कर सकते हैं। जानते हैं लीची समर कूलर की 4 हेल्दी ड्रिंक्स रेसिपीज़
Lychee drinks kaise karein tayaar
फाइबर से भरपूर लीची को खाने से डाइजेशन संबधी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 23 May 2024, 11:00 am IST
Preparation Time
Preparation Time 10 mins
Cook Time
Cook Time 10 mins
Total Time
Total Time 18 mins
Serves
Serves 4

लू का प्रभाव दिनों दिन बढ़ रहा है। ऐसे में हीट वेव्स को बीट करने के लिए हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स का सेवन बेहद कारगर साबित होता है। इन नेचुरल और हेल्दी ड्रिंक्स में लीची की गुडनेस को एड करके शरीर को पोषण और ठंडक प्रदान करने में मदद मिलती है। प्राकृतिक मिठास से भरपूर लीची को अन्य इंग्रीडिंएटस से मिलाकर हेल्दी तरल पदार्थ तैयार कर सकते हैं। जानते हैं लीची समर कूलर की 4 हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स रेसिपीज़।

इस बारे में डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि एंटीऑक्सीडेंटस, विटामिन और मिनरल का रिच सोर्स लीची शरीर को ठंडक प्रदान करने में मदद करती है। इसमें मौजूद विटामिन सी और राइबोफ्लेमिन व पोटैशियम की मात्रा शरीर के इम्यून सिस्टम को मज़बूत करने में मदद करती है। साथ ही ब्लड प्रेशर को रेगुलेट किया जा सकता है। फाइबर से भरपूर लीची को खाने से डाइजेशन संबधी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है।

Jaanein lychee kr fayde
एंटीऑक्सीडेंटस, विटामिन और मिनरल का रिच सोर्स लीची शरीर को ठंडक प्रदान करने में मदद करती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

जानते हैं लीची से तैयार होने वाले 4 समर कूलर ड्रिंक्स

1. लीची लेमनेड (Lychee lemonade)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

लीची 1 कप
नींब का रस 2 चम्मच
काला नमक स्वादानुसार
आइस क्यूब्स 4 से 5
पुदीना की पत्तियां 5 से 6

जानें इसे बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले लीची को कुछ देर पानी में भिगोकर रख दें। 1 से 2 घंटे भिगोने के बाद उसे सीडलेस कर लें।

अब एक बाउल में सीडलेस लीची को डालकर मैश कर लें और उसमें पुदीना पत्ती को एड करके कुछ देर पीसें।

इसमें फ्लेवर को एड करके लिए 2 चम्मच नींबू का रस डालकर इसे कुछ देर मैश करें।

अच्छी तरह से मैश करने के बाद लीची के पल्प से रस अपने आप निकलने लगता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

एक गिलास में तैयार जूस को डालें और उसमें बचा हुए पल्प भी एड कर दें। अब इसमें आवश्कतानुसार पानी मिलाएं।

आप चाहें, तो मैश करने की जगह इन सभी चीजों को ब्लैंड भी कर सकते हैं। तैयार जूस को आइस क्यूब्स और लमन स्लाइज़ के साथ सर्व करें।

Lychee se karein healthy drinks tayaar
प्राकृतिक मिठास से भरपूर लीची को अन्य इंग्रीडिंएटस से मिलाकर हेल्दी तरल पदार्थ तैयार कर सकते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

2. लीची मिंट स्लशी (Lychee mint slushie)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

लीची 1 कटोरी
पुदीना की पत्तियां 1/2 कटोरी
ब्राउन शुगर 1 चम्मच
क्रशड शुगर 2 कप

जानें इसे बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले लीची को छीलकर सीडलेस कर लें और पुदीना पत्ती को धोकर चॉप कर लें।

अब एक ब्लैण्ड लें और उसमें क्रशड शुगर, पुदीना पत्ती और लीची को डालकर 2 से 3 मिनट तक ब्लैण्ड कर दें।

स्लशी तैयार होने के बाद उसमें शुगर को एड करके कुछ देर तक हिलाएं। इसमें स्वादानुसार नमक भी मिला सकते हैं।

हेल्दी पेय पदार्थ तैयार होने के बाद उसे मिलास में छालकर सीडलेस लीची के टुकड़ों से गार्निश करके सर्व करें।

3 लीची मैंगों मॉकटेल

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

लीची 2 कप
कटे हुए आम के टुकड़े 1 कप
ब्राउन शुगर 2 चम्मच
अदरक 1 इंच
चाट मसाला स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार

जानें इसे तैयार करने की विधि

इस हेल्दी रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले लीची के पल्प को एक कटोरी में निकाल लें और उसमें कटा आम मिक्स कर लें।

दोनों फलों को ब्लैंड करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब उसमें अदरक के टुकड़े डालें और ब्राउन शुगर डालकर कुछ देर ब्लैंण्ड करें।

इसके बाद तैयार रेसिपी में चाट मसाला स्वादानुसार मिलाकर रेसिपी को तैयार कर लें और आइस क्यूब्स को डालें।

मैंगो स्लाइज़ से गार्निश करके इस रेसिपी को सर्व करें।

Jaanein lychee drink recipe
लीची में डाइटरी फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और पानी भरपूर मात्रा में होता है। लीची में कैलोरी और वसा भी काफी कम मात्रा में होता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. वॉटर मेलन लीची जूस (Watermelon lychee juice)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

लीची 2 कप
तरबूज 1 कप
आइस क्यूब्स 4 से 5
नींबू का रस 2 चम्मच
काला नमक स्वादानुसार
पानी आवश्यकतानुसार

जानें इसे बनाने की रेसिपी

इस रेसिपी को तैयार करने के लिए 2 कप सीड्लेस लीची और सीड्लेस तरबूज को ब्लैण्डर में डालकर मिक्स कर लें।

अब उसमें स्वादानुसार नींबू का रस डालें और काला नमक मिलाए। इसे आइसी बनाने के लिए आइस क्यूबस एड कर दें।

कुछ देर ब्लैंएड करने के बाद गिलास में निकालें और उसमें काला नमक डालकर हिलाएं और आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं।

तैयार जूस को लीची और तरबूज के टुकड़ों से गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़ें- कच्चे आम का मुरब्बा नहीं खाया, तो आम के सीजन में क्या खाया! नोट कीजिए रेसिपी और फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख