scorecardresearch

वेट लॉस के लिए लो कार्ब डाइट लेना चाहती हैं, तो जानिए आपको क्या खाना है और क्या नहीं

वजन बढ़ना और मोटापा एक आम समस्या है। इसके कारण कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि आप अपने डेली कार्ब इनटेक को कम कर दें, तो वजन कंट्रोल किया जा सकता है।
Updated On: 15 Apr 2024, 03:08 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
डॉ. संगीता तिवारी
मेडिकली रिव्यूड
सभी चित्र देखे kya hai low carb diet
पारंपरिक वेस्टर्न फ़ूड की तुलना में लो कार्ब डाइट में कार्बोहाइड्रेट कम और प्रोटीन अधिक होता है। चित्र : शटरस्टॉक

सिडेंटरी लाइफस्टाइल, बिजी शेड्यूल और आसानी से उपलब्ध अनहेल्दी और प्रोसेस्ड-पैकेज्ड फ़ूड मोटापे की वजह बनते हैं। इसे कम करने के लिए सबसे पहले व्यायाम की सलाह दी जाती है। पर वजन कम करने में हेल्दी डाइट के महत्व को नजरंदाज नहीं किया जा सकता। विशेषज्ञ बताते हैं कि कई अलग-अलग प्रकार के आहार यदि सही तरीके से लिए जाएं, तो वजन घटाने में मदद मिल सकती है। लो कार्ब वाला आहार वजन कम करने में मदद करता है। यह मधुमेह जैसी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने में भी मदद करता हैं। जानते हैं लो कार्ब वाला आहार कैसे वजन घटाने में मदद (low carb diet for weight loss) करता है।

क्या है लो कार्ब वाला आहार (what is low carb diet)

लो कार्ब को ही रेस्ट्रिक्टेड कार्ब डाइट कहा जाता है। पारंपरिक वेस्टर्न फ़ूड की तुलना में लो कार्ब डाइट में कार्बोहाइड्रेट कम और प्रोटीन अधिक होता है। जब आप लो कार्ब आहार का पालन करती हैं, तो कार्बोहाइड्रेट की कमी के कारण शरीर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए संग्रहीत वसा का उपयोग करता है।

इसके कारण अधिक फैट बर्न होता है। वजन घटाने के लिए लो कैलोरी जरूरी है। जब आप इसका पालन करती हैं, तो आप कम कैलोरी भी लेती हैं। इसलिए अक्सर वजन घटाने के लिए इस डाइट को लिया जाता है ।

क्यों वेट लॉस में फायदेमंद है (how does low carb diet work)

हाई कार्ब वाले खाद्य पदार्थों जैसे मिठाई, चिप्स, ब्रेड, केक, प्रोसेस्ड फ़ूड हैं। वजन घटाने के लिए इन फूड्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इसके साथ कैलोरी की कमी वाला आहार लेना शुरू कर दिया जाता है। लो कार्ब आहार लेने वाले लोगों का वजन 2 सप्ताह के अंत तक कम होना शुरू हो जाता है।
कम कार्ब वाला आहार मिठाई, पास्ता और ब्रेड जैसे हाई कार्ब वाले खाद्य पदार्थों के सेवन को प्रतिबंधित करता है। इसके अलावा यह हाई कार्ब वाले फलों-सब्जियों को भी प्रतिबंधित करता है।

low carb diet khayen.
अंडा, लीन चिकन, टूना फिश, सार्डिन, सैल्मन, हेरिंग  लो कार्ब डाइट के तौर पर लिए जा सकते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

कुल कार्बोहाइड्रेट की खपत (total carbohydrate) 

कम कार्ब आहार लेने पर कुल कार्बोहाइड्रेट की खपत प्रतिदिन 50 से 150 ग्राम तक सीमित हो जाती है। कार्बोहाइड्रेट का प्रत्येक ग्राम चार कैलोरी प्रदान करता है। 200 से 500 कैलोरी का डेली कार्बोहाइड्रेट सेवन जरूरी है। बाक़ी बची दैनिक कैलोरी प्रोटीन और वसा स्रोतों से प्राप्त होती है।

यह आहार प्रोटीन, वसा और पोषक तत्वों से भरपूर है। यह अनाज और आलू में पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट से बचने की भी मांग करता है। विशेष रूप से कम वसा वाले डेयरी खाद्य पदार्थों को लो कार्ब आहार में शामिल नहीं किया जा सकता है।

ये खाद्य पदार्थ लो कार्ब डाइट में लिए जा सकते हैं (low carb diet food)

  1.  नॉन-वेज: अंडा, लीन चिकन, टूना फिश, सार्डिन, सैल्मन, हेरिंग।
  2. सब्जियां: पालक, ब्रोकोली, फूलगोभी, पत्तागोभी, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, केल, तोरी, ककड़ी, सलाद, गाजर ।
  3.  फल: सेब, संतरा, तरबूज, स्टार फ्रूट, नींबू, ग्रीन एपल, पीयर, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी।
  4.  ड्राई फ्रूट्स और सीड्स: बादाम, अखरोट, सूरजमुखी के बीज
  5.  फैट और तेल: नारियल तेल, मक्खन, ऑलिव आयल, फिश आयल

इन खाद्य पदार्थों को नहीं लें (Avoid these food)

  1. शुगर: कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट जूस, कैंडी, आइसक्रीम, एडेड शुगर
  2. प्रोसेस्ड ग्रेन: गेहूं, चावल, बारली, राई, ब्रेड, ग्रेन और पास्ता।
  3.  ट्रांस फैट: हाइड्रोजनीकृत या आंशिक रूप से हाइड्रोजनीकृत ऑयल
  4.  डेयरी प्रोडक्ट: दूध, दही, पनीर
  5. अत्यधिक प्रोसेस्ड फ़ूड
  6. स्टार्चयुक्त सब्जी: चुकंदर, मक्का, सफेद आलू, हरी मटर
  7. अनाज और बीन्स, जिनमें कार्बोहाइड्रेट होते हैं।
dairy product me ho sakte hain food additives.
लो कार्ब डाइट ले रही हैं, तो डेयरी प्रोडक्ट को अवॉयड करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

लंबे समय तक न लें लो कार्ब डाइट (low carb diet side effects)

वेट लॉस के लिए लो कार्ब डाइट प्रभावी है, लेकिन इसका लंबे समय तक पालन नहीं करना चाहिए। कीटो आहार लो कार्ब आहार का एक उदाहरण है। कम कार्बोहाइड्रेट वाले आहार का पालन करने से हमारे शरीर में कीटोन्स बढ़ता है। यह ऊर्जा स्रोत के रूप में उपयोग करने के लिए वसा को तोड़ता है। इसलिए इससे वजन काफी कम हो जाता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

लंबे समय तक इसका पालन करना (low carb diet for weight loss) शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है। यह विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं जैसे क्रैम्प, हड्डियों का क्षरण (किटोसिस का साइड इफेक्ट), थकान, माहवारी में गड़बड़ी, कब्ज, एंग्जायटी आदि को जन्म देता है।

यह भी पढ़ें :- Gond katira recipes: सुपर कूलेंट है गोंद कतीरा, यहां जानिए इसे डाइट में शामिल करने के के 5 ईजी तरीके

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख