scorecardresearch

ऑमलेट के साथ खतरनाक हो सकता है चाय-काॅफी पीना, यहां जानिए अपने पसंदीदा ब्रेकफास्ट के बारे में 5 जरूरी तथ्य

बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें उबले हुए अंडे खाना पसंद नहीं होता। इस स्थिति में अंडे की गुणवत्ता का लाभ उठाने के लिए ऑमलेट एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। ऑमलेट की फैन हैं, तो यहां जानें इससे जुड़े 5 कॉमन सवालों के जवाब।
Published On: 22 Aug 2024, 11:30 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
omlette benefits for health
अंडे की गुणवत्ता का लाभ उठाने के लिए ऑमलेट एक बेहतरीन विकल्प है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

ऑमलेट बेहद स्वादिष्ट एवं पौष्टिक होते हैं, इसे सालों से लोग ब्रेकफास्ट के तौर पर अपनी डाइट में शामिल कर रहे हैं। कई ऐसे लोग भी हैं, जिनके ब्रेकफास्ट का फेवरेट और पहला ऑप्शन आमलेट होता है। अंडे में कई महत्वपूर्ण पोषक पर तत्व पाए जाते हैं। पर बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें उबले हुए अंडे खाना पसंद नहीं होता। इस स्थिति में अंडे की गुणवत्ता का लाभ उठाने के लिए ऑमलेट एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

ऑमलेट को लेकर लोगों के मन में कई सवाल रहते हैं, तो आज हम ऐसेहि कुछ आम सवालों के जवाब जानेंगे। न्यूट्रीफाई बाई पूनम डायट एंड वैलनेस क्लीनिक की डायरेक्टर, डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट पूनम दुनेजा ने ऑमलेट के सेवन को लेकर पूछे गए कुछ सामान्य सवालों के जवाब दिए हैं (FAQ omlette)। तो चलिए जानते हैं ऑमलेट के बारे में कुछ जरूरी बातें (omelette facts)।

यहां जानें ऑमलेट से जुड़े कुछ सामान्य सवालों के जवाब (FAQ omlette)

1. ऑमलेट को हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन क्यों माना जाता है

ऑमलेट एक हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन है, यह प्रोटीन, विटामिन और कई महत्वपूर्ण मिनरल्स का एक अच्छा स्रोत है। अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो मांसपेशियों और टिश्यू को रिपेयर करता है, ताकत प्रदान करता है और समग्र स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होता है। अंडे में नौ आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं, जो इसे अधिक खास बना देते हैं। वहीं यह विटामिन डी और बी12 सहित मिनरल आयोडीन का भी एक अच्छा स्रोत है।

omlette benefits
अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो मांसपेशियों और टिश्यू को रिपेयर करता है, चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. क्या है ऑमलेट का पोषण मूल्य

अंडे से बने आमलेट में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह सोडियम, पोटैशियम, आयरन, विटामिन b6, मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन डी और कोवैलेमाइन का एक अच्छा स्रोत है। इसके अलावा इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो इसकी गुणवत्ता को अधिक बढ़ा देते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्वों की गुणवत्ता का लाभ उठाने के लिए आप इसे नियमित रूप से अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : सिरदर्द और माइग्रेन कंट्रोल कर सकता है फाइबर का सेवन, जानिए क्या है दोनों का कनेक्शन

3. क्या हार्ट पेशेंट को ऑमलेट खाना चाहिए?

अंडा प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत है, जो ब्लड प्रेशर को कम करते हुए हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद करता है (Omelette for heart)। अंडा बी विटामिन जैसे बी6, बी12 और फोलेट से भरपूर होते हैं, जो ब्लड में होमोसिस्टीन के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। होमोसिस्टीन का बढ़ा हुआ स्तर हृदय रोग के बढ़ते जोखिम से जुड़ा है। अंडे में ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे हेल्दी फैट होते हैं, जो सूजन को कम करने और हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

Egg oil recipe kaise banayein
अंडे के पीले भाग से तैयार किया जाने वाला तेल हेयर फॉलिकल्स और हेयर शॉफ्ट को हेल्दी बनाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

4. क्या ऑमलेट को रोजाना खा सकते हैं

प्लेन ऑमलेट या इसमें सब्जी और पनीर डालकर भी ऑमलेट बना सकती हैं। इसे ताज़े फल, आलू या अनाज (टोस्ट, ओटमील या वफ़ल) के साथ परोसा जा सकता है। इस तरह ऑमलेट को बिना किसी चिंता के हर दिन खाया जा सकता है। अंडा विटामिन, हार्मोन और फैट के अवशोषण में मदद करता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

5. ऑमलेट खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए

अंडे का ऑमलेट खाने के बाद भूलकर भी चाय या कॉफी जैसी कैफीन वाली चीजों का सेवन न करें। इससे पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है। कैफीन युक्त फूड और ड्रिंक के सेवन से पोषक तत्वों का अवशोषण कम हो जाता है। वहीं इससे पेट में दर्द होता है और शरीर में पोषण तत्वों की कमी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Rava Recipes : इन 5 स्वादिष्ट तरीकों से अपनी डाइट में शामिल करें सूजी और खाते-खाते घटाएं वजन

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख