scorecardresearch

क्‍या आप भी खाना खाने के बाद पीती हैं चाय-कॉफी? एक्‍सपर्ट से जानिए क्‍या होता है सेहत पर इसका प्रभाव

हम में से बहुतों की आदत है खाना खाने के बाद चाय या कॉफी पीना। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी सेहत पर असल में इसका क्‍या असर होता है!
Written by: seema singh
Updated On: 10 Dec 2020, 12:17 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
क्‍या आप भी खाना खाने के बाद कॉफी पीती है? चित्र: शटरस्‍टॉक
क्‍या आप भी खाना खाने के बाद कॉफी पीती है? चित्र: शटरस्‍टॉक

अक्‍सर यह देखा जाता है कि लोग खाना खाने या नाश्‍ता करने के बाद चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं। घरों और दफ्तरों में यह काफी आम है। कभी-कभी लोग मूड अच्‍छा करने के लिए या मूड अच्‍छा होने पर चाय-कॉफी पीकर जश्‍न मनाते हैं। पर क्‍या आप जानती हैं कि इसका आपकी सेहत पर क्‍या असर होता है!

लंच या डिनर के बाद आमतौर पर लोग आलस महसूस करते हैं और ऐसे में चुस्‍ती वापस लाने के लिए चाय या कॉफी पीना चाहते हैं! कभी-कभार ऐसा भी होता है कि खाने के बाद आप कुछ गपशप करना चाहते हैं, तब भी चाय-शाय टाइमपास का अच्‍छा जरिया बनती है।

इसी तरह, ब्रेकफास्‍ट टी या कॉफी तो लगभग अनिवार्य होती है। ताकि आप ब्रेकफास्‍ट का धीरे-धीरे लुत्‍फ लेते रहें।

अब सर्दियों के मौसम में तो यह आदत और भी निखार पर होगी। कभी-कभी हमें यह अहसास भी नहीं होता कि हमें पानी की प्‍यास होती है मगर हम इसकी बजाय चाय पीते हैं।

लेकिन आपको हमेशा इस तरफ ध्‍यान देने की जरूरत है क्‍योंकि भोजन के बाद कॉफी और चाय का सेवन आपकी सेहत को प्रभावित करता है।

क्‍या आप जानते हैं क्‍या है इसका कारण ?

कई अध्‍ययनों से यह साबित हो चुका है कि कैफीन की वजह से शरीर में लौह-अवशोषण की प्रक्रिया प्रभावित होती है। लौह तत्‍व हमारे शरीर में स्‍वस्‍थ लाल रक्‍त कणिकाओं के निर्माण में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है जो कि ऑक्‍सीजन वाहक होती हैं।

खाना खाने के बाद अकसर लोग सुस्‍ती दूर करने के लिए कॉफी पीते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
खाना खाने के बाद अकसर लोग सुस्‍ती दूर करने के लिए कॉफी पीते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

खाना खाने के बाद नुकसानदायक है चाय या कॉफी पीना 

चाय में मौजूद टैनिन कई अन्‍य खनिजों जैसे आयरन, जिंक और कैल्शियम (यह अवशोषण को सुस्‍त करता है) आदि के अवशोषण की प्रक्रिया पर भी असर डालता है।
नतीजतन, शरीर में इन खनिजों की कमी हो सकती है। चाय में मौजूद पोलीफिनॉल्‍स से लौह अवशोषण की प्रक्रिया अवरुद्ध होती है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

ग्रीन टी की आदत भी अच्‍छी नहीं

इसमें ब्‍लैक टी, हर्बल टी के अलावा कोको, एस्‍प्रेसो और कॉफी भी शामिल है। भोजन के साथ इन पेय पदार्थों के सेवन से, भोजन से नॉन-हेम आयरन एब्‍सॉर्प्‍शन घटता है।

ग्रीन टी भी खाना खाने के बाद हेल्‍दी ऑप्‍शन नहीं है। चित्र: शटरस्‍टॉक
ग्रीन टी भी खाना खाने के बाद हेल्‍दी ऑप्‍शन नहीं है। चित्र: शटरस्‍टॉक

यह भी याद रखना चाहिए कि हर्बल टी की तुलना में ब्‍लैक टी से इस प्रक्रिया पर ज्‍यादा असर पड़ता है। इसी तरह, चाय जितनी ज्‍यादा कड़क होगी, उसमें मौजूद पोलीफेनॉल्‍स की अधिक मात्रा की वजह से यह प्रक्रिया अधिक प्रभावित होगी।

इससे शरीर में आयरन की कमी हो जाती है जो थकान, एनीमिया तथा कमज़ोर इम्‍युनिटी की वजह बनती है।

किन्‍हें बिल्‍कुल नहीं पीनी चाहिए खाना खाने के बाद चाय या कॉफी

मोटे तौर पर निम्‍न श्रेणियों के लोगों को भोजन के साथ चाय के सेवन को लेकर अत्‍यधिक सतर्कता बरतनी चाहिए –

मासिक धर्म से गुजरने वाली महिलाएं, गर्भवती और स्‍तनपान कराने वाली माताएं, वीगन एवं वेजीटेरियन।

अगर आप वेजीटेरियन डाइट लेते हैं तो चाय का सेवन भोजन के साथ करने बजाय किसी और समय पर करें। ताकि भोजन से लौह तत्‍व के अवशोषण की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो। इसी तरह, ऐसे तत्‍वों को भोजन में शामिल करें जिनसे यह अवशोषण बढ़े, जैसे कि विटामिन सी युक्‍त भोज्‍य पदार्थ।

अगर आपको चाय-कॉफी की आदत है तो खाना खाने के बाद एक घंटे का इंतजार करें। चित्र : शटरस्‍टॉक
अगर आपको चाय-कॉफी की आदत है तो खाना खाने के बाद एक घंटे का इंतजार करें। चित्र : शटरस्‍टॉक

चाय और कॉफी के कद्रदानों के लिए अच्‍छी खबर भी है!

भोजन से एक घंटा पहले या बाद में चाय अथवा कॉफी का सेवन आपके शरीर में लौह अवशोषण की प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करता। इसलिए अगर आप हैं चाय या कॉफी के शौकीन तो अपना मनपसंद पौष्टिक और संतुलित भोजन करने के एक से तीन घंटे के बाद इनका सेवन करें, इससे आपका शरीर सही रहेगा और मूड भी अच्‍छा बना रहेगा।

यह भी पढ़ें – जब आप छोड़ती हैं रिफाइंड शुगर, तो आपके शरीर पर पड़ते हैं ये 6 बेहतरीन प्रभाव

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
seema singh
seema singh

Founder/ Clinical & Lifestyle Nutritionist- Seema Singh’s Nutrition Clinic

अगला लेख