scorecardresearch

Green tea in summer : वेट लॉस से लेकर त्वचा की चमक बढ़ाने तक, गर्मियों में भी आपके लिए फायदेमंद हैं ग्रीन टी

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बढ़ते तापमान के साथ गरमा गरम ग्रीन टी लेने से हिट मैनेजमेंट में भी मदद मिलती है। गर्मियों में भी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है गरमा गरम ग्रीन टी।
Published On: 28 May 2024, 10:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे green tea se ho skta hai nuksaan
ग्रीन टी में पॉलीफेनोल्स गुण होते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

ग्रीन टी के फायदे से तो आप सभी वाकिफ होंगे। पर क्या आपको मालूम है गर्मी के मौसम में भी गरमा गरम ग्रीन टी पीने से आपको कुछ खास फायदे मिल सकते हैं! जी हां, गर्मी में ग्रीन टी लेना शरीर के लिए अच्छा है। वहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बढ़ते तापमान के साथ गरमा गरम ग्रीन टी लेने से हिट मैनेजमेंट में भी मदद मिलती है। अब आप सोच रही होगी यह कैसे मुमकिन है? तो चिंता न करें, आज हम आपको बताएंगे गर्मी में ग्रीन टी पीने के कुछ खास और प्रभावी फायदे।

हेल्थ शॉट्स ने इस बारे में न्यूट्रीफाई बाई पूनम डायट एंड वैलनेस क्लीनिक की डायरेक्टर, डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट पूनम दुनेजा से बात की। एक्सपर्ट ने गर्मी कुछ खास फायदे बताए हैं, तो चलिए जानते हैं, आखिर किस तरह गर्मी में ग्रीन टी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होती है (Green tea in summer)।

यहां जानें गर्मी में ग्रीन टी पीने के फायदे (Green tea benefits in summer)

1. शरीर को ठंडक प्रदान करे

गर्मी में गर्म ग्रीन टी पीने से वास्तव में आपको ठंडे ड्रिंक की तुलना में अधिक ठंडक मिलती है। ग्रीन अनफर्मेंटेड होती है और शायद ही कभी ऑक्सीडाइज होती है, ये दो चीजें हैं जिनका शरीर पर ठंडा प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा, ग्रीन टी जैसा गर्म पेय पीने से गर्मी के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया उत्तेजित हो जाती है, जिससे वह खुद को तेजी से ठंडा करने के उपाय ढूंढने लगती है। इस प्रकार ग्रीन टी बॉडी को ठंडा रखने में मदद करती है।

green tea hai tvcha ke liye khas
नकारात्मक प्रभाव को कम कर देते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. एक हेल्दी डिटॉक्सिफायर है

आपके शरीर में कई प्रकार के टॉक्सिंस होते हैं, यह अतिरिक्त भार अत्यधिक गर्मी के तहत आपकी बेचैनी और थकावट को ट्रिगर कर सकता है। ऐसे में ग्रीन टी का नियमित सेवन इसे कम करने में आपकी मदद कर सकता है। ग्रीन टी में शक्तिशाली प्लांट कंपाउंड और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। वहीं यह एक शक्तिशाली डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में कार्य करती है। इसके नियमित सेवन से आप हल्का और बेहतर महसूस कर सकती हैं।

3. पाचन क्रिया में सुधार करे

बढ़ते तापमान के साथ आपकी पाचन क्रिया भी प्रभावित होती है। अपच के कारण बेचैनी और आंत्र की परेशानी गर्मियों की एक गंभीर समस्या बन जाती है, जिससे आपके नियमित दिनचर्या और खानपान पर नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसे में ग्रीन टी पीने से आप पेट की समस्या को शांत कर सकती हैं, और पाचन को बढ़ावा दे सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Indian vs foreign food : विदेशी फूड्स के पीछे क्यों भागना जब आपकी रसोई में पहले से मौजूद हैं इनके हेल्दी विकल्प

4. इम्यूनिटी बूस्ट करे

गर्मी आमतौर पर एक ऐसा समय होता है, जब हम सक्रिय रहने का अधिक आनंद लेते हैं। हालांकि, कभी-कभी गर्म मौसम नींद में खलल, भूख न लगने और यहां तक कि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली का कारण बन सकती है। ऐसे में ग्रीन टी में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल हेल्दी सर्कुलेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ आपकी इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
ब्‍लैक टी को झाइंयों वाले हिस्‍से पर लगाने से लाभ मिलता है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक
ग्रीन-टी पीने से मोटापा संबंधी परेशानी दूर हो सकती हैं।। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक

5. वेट लॉस को बढ़ावा दे

गर्मी हो या सर्दी वेट लॉस में ग्रीन टी पीने की सलाह दी जाती है। गर्मियों में मेटाबॉलिज्म बढ़ा हुआ होता है, ऐसे में इस दौरान वजन कम करना आसान हो जाता है। वहीं यदि आप अपनी डाइट में ग्रीन टी शामिल करती हैं, तो आपकी वेट लॉस जर्नी अधिक आसान हो सकती है। जब नियमित व्यायाम के साथ इसका सेवन किया जाता है, तो ग्रीन टी में मौजूद फ्लेवोनोइड्स और कैफीन कसरत के दौरान शरीर को अधिक फैट बर्न करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जिससे हेल्दी वेट लॉस में मदद मिलती है।

6. त्वचा स्वास्थ्य में सुधार करे

ग्रीन टी में कैटेचिन नामक, एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो यूवी रेज को अवशोषित कर लेता है और इसके प्रति त्वचा की प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। गर्मी के दौरान ग्रीन टी पीने का एक और लाभ यह है की ये स्किन फ्लेक्सिब्लिट और डेंसिटी में सुधार कर सकता है, जो बदले में सूरज की क्षति के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें:  डायबिटी और हार्ट डिजीज से बचाता है करेला, मगर जानिए इसे बनाने और खाने का सही तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख