scorecardresearch

पोस्ट वर्कआउट मील में किसी भी एनर्जी बार से बेहतर है खजूर, जानिए इसके 5 फायदे

आपको मालूम होना चाहिए की इनमें आर्टिफीसियल फ्लेवर और प्रिज़र्वेटिव्स एडेड होते हैं। ये दोनों आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो क्यों न अपने एनर्जी बार को खजूर (Dates benefits) से बदल दिया जाए।
Published On: 10 May 2024, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
khajoor ke fayde
पोषक तत्वों का खजाना है खजूर। चित्र : शटरस्टॉक

आजकल मार्केट में अलग अलग वैरायटी के एनर्जी बॉल्स मिलना शुरू हो गए हैं, जिनपर लिखा होता है की वे इंस्टेंट एनर्जी प्रोवाइड करते हैं। वहीं दिन प्रति दिन इसके कंस्यूमर्स भी बढ़ते जा रहे हैं। पर क्या अपने कभी सोचा है की एनर्जी बार असल में हेल्दी होते हैं या नहीं? तो आपको मालूम होना चाहिए की इनमें आर्टिफीसियल फ्लेवर और प्रिज़र्वेटिव्स एडेड होते हैं। ये दोनों आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो क्यों न अपने एनर्जी बार को खजूर (Dates benefits) से बदल दिया जाए।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा क्या खजूर एनर्जी बार में मौजूद सभी सामग्रियों की गुणवत्ता प्रदान कर सकता है! तो जवाव हैं हां, खजूर पूरी तरह से नेचुरल है इसमें किसी प्रकार का एडेड शुगर, प्रिज़र्वेटिव्स और फ्लेवर नहीं होते। इसके पोषक तत्वों की गुणवत्ता पूरी तरह से शरीर में अवशोषित होकर आपके शरीर में ऊर्जा के संचार को बढ़ा देती है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्यों लोग एनर्जी बार की जगह खजूर लेने की सलाह देते हैं।

यहां जानें खजूर क्यों है एक बेहतर विकल्प (Dates benefits)

1. विटामिन और मिनरल्स

खजूर में भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक होते हैं। वहीं ये विटामिन बी1, बी2, बी3, बी5, ए1 और सी का एक समृद्ध स्रोत है। खजूर शरीर को भिन्न प्रकार के मिनरल्स प्रदान करता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस विकसित होने की संभावना कम हो जाती है। खजूर में मौजूद विटामिन और मिनरल्स बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करते हैं।

Jaanein khajur kyu hai faydemand
खजूर का इस्तेमाल न केवल स्वाद को बढ़ाने में मदद करता है बल्कि इसके सेवन से शरीर को पोषण की भी प्राप्ति होगी। चित्र- अडोबी स्टॉक

2. स्लो बर्निंग कार्ब्स से भरपूर होते हैं

खजूर में प्राकृतिक शुगर की मात्रा अधिक होती है, जिससे बॉडी को तुरंत ऊर्जा मिलती है जो पूरे दिन बनी रहती है। खजूर के फल में 70% कार्बोहाइड्रेट होते हैं, ज्यादातर फ्रुक्टोज और ग्लूकोज के रूप में। एक्सरसाइज के दौरान, कार्बोहाइड्रेट हमारी मांसपेशियों के लिए प्राइमरी फ्यूल स्रोत है। खजूर में पाए जाने वाले कार्ब्स में ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) कम होता है, जिसका अर्थ है कि यह उच्च जीआई कार्ब की तुलना में हमारे सर्कुलेशन में ग्लूकोज को अधिक धीरे और सुचारू रूप से जारी करता है, जिससे हमें व्यायाम के दौरान पुरे समय लगातार ऊर्जा मिलती रहती है।

3. मसल्स क्रैम्प्स को कम कर दे

पोटेशियम एक इलेक्ट्रोलाइट है, ठीक सोडियम की तरह, शरीरिक गतिविधियों के दौरान समाप्त हो सकता है, फिर भी यह शरीर के फ्लूइड बैलेंस को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। यदि सेल्स के अंदर पोटेशियम का स्तर बाहर की तुलना में कम है, तो मांसपेशियों में ऐंठन और कमजोरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: डायबिटीज कंट्रोल कर सकते है खरबूजे के बीज, जानिए इनके फायदे और स्टोर करने का तरीका

इस स्थिति में खजूर अपकी मदद कर सकता है, क्युकी यह पोटैसियम का एक समृद्ध स्रोत है। यदि आप एक्सरसाइज के दौरान एनर्जी बार लेती हैं, तो इसकी जगह खजूर लेना शुरू करें। यह मसल्स के क्रैम्प्स को कम करने के साथ ही बॉडी को पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करेगा।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
Nutrients se bharpur hai khajoor
पौष्टिक गुणों का भंडार है खजूर। चित्र:शटरस्टॉक

4. रिकवरी को बूस्ट करे

वर्कआउट के बाद मांसपेशियां इंसुलिन के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं, और ग्लाइकोजन को स्टोर करने की उनकी कैपेसिटी पिक पर होती है। एक्सरसाइज के बाद कार्बोहाइड्रेट लेने से बॉडी में ऊर्जा की पूर्ति होगी और व्यक्ति को बैक-टू-बैक वर्कआउट, दिन में दो या अगले दिन वर्कआउट के दौरान बेहतर परफॉर्म करने में मदद मिलेगी।

खजूर एनाबॉलिक और बिल्डिंग स्टेज को भी ट्रिगर कर सकता है, जिसमें एक्सरसाइज के बाद प्रोटीन के साथ इसका सेवन करने पर बॉडी अधिक प्रभावी रूप से रेबिल्ड, रिकवर और ग्रो करती है।

5. नेचुरल और रेडी-टू-गो स्नैक

खजूर की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसे कही भी और कभी भी खा सकती हैं। ये एक रेडी-टू-गो स्नैक है, जिसे आप अपने साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। वहीं खजूर पूरी तरह से नेचुरल है इसमें किसी प्रकार का एडेड शुगर, प्रिज़र्वेटिव्स और फ्लेवर नहीं होते। इसका नेचुरल फॉर्म इसकी विशेषता बढ़ा देता है।

यह भी पढ़ें: गर्मी में भी चाय नहीं छोड़ पातीं, तो ट्राई करें एप्पल आइस्ड टी, हम बता रहे हैं फायदे और बनाने का तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख