अगर आप भी हाइपोथायरायडिज्म से ग्रस्त हैं, तो अपनी डाइट में शामिल करें ये 6 न्यूट्रिएंट्स

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर में पर्याप्त रूप से थाइरोइड हार्मोन प्रोड्युस नही हो पाते हैं। आइए जानते हैं इस स्थिति में जरूरी न्यूट्रिएंट्स के बारे में।
thyroid ke liye inn herbs ka sevan karein
आयोडीन थायराइड फंक्शन के लिए आवश्यक है क्योंकि यह थायराइड हार्मोन का एक प्रमुख हिस्सा है। चित्र शटरस्टॉक
ईशा गुप्ता Updated: 27 Dec 2022, 05:52 pm IST
  • 143

हमारे शरीर में पाए जाने वाला थायरॉइड हार्मोन शरीर में सेल रिपेयर करने के साथ शरीर की सही ग्रोथ और मेटाबोलिज्म को मैनेज करने में मदद करता है। लेकिन जब शरीर में यह थायरॉइड हार्मोन जरुरत से ज्यादा हो जाए तो व्यक्ति हाइपोथायरायडिज्म (hyperthyroidism) की समस्या से ग्रस्त होने लगता है। हाइपोथायरायडिज्म की समस्या में शरीर में जरूरत से ज्यादा थायरोक्सिन प्रोड्यूस होने लगते हैं। जिसके कारण तेजी से वजन बछटने के साथ थकान, बालों का झड़ना, मानसिक स्थिति में परिवर्तन और कब्ज जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप इस दौरान ऐसे फूड्स का सेवन करें, जो इन समस्याओं से आपको बचा सकें। आइए जानते हैं इन न्यूट्रिएंट्स ( nutrients for hyperthyroidism) के बारें में विस्तार से।

यहां हैं वे फूड जो हाइपोथायरायडिज्म के लक्षणों को कंट्रोल कर सकते हैं 

1. सेलेनियम

थाइरोइड हार्मोन के लिए सेलेनियम भी एक आवश्यक मिनरल माना गया है। यह शरीर में थाइरोइड हार्मोन बनाने के साथ उसे ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचाने में भी मदद करता है। सेलेनियम वाले खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करने से आपका सेलेनियम लेवल मेंटेन रहेगा, जिससे थाइरोइड हार्मोन भी बैलेंस बना रहेगा।

नेशनल इंस्टिटूट ऑफ हेल्थ की एक रिसर्च के मुताबिक सेलेनियम की कमी के कारण व्यक्ति को हाइपोथायरायडिज्म के साथ सांस की समस्या, किडनी और दिल से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है।

2. जिंक

शरीर में थाइरोइड हार्मोन प्रोड्यूस होने से लेकर थाइरोइड के सही प्रकार काम करने के लिए जिंक बेहद आवश्यक है। क्योंकि शरीर में इस मिनरल की कमी हाइपोथायरायडिज्म के साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। रिसर्च में यह भी सामने आया है कि सेलेनियम, विटामिन ए और जिंक जैसे पोषक तत्व हाइपोथायरायडिज्म वाले लोगों में थायरॉइड फ़ंक्शन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

जानिए क्या है आयोडीन का थायरॉइड कनेक्शन, चित्र: शटरस्टॉक

3. आयोडिन

शरीर में थाइरोइड हार्मोन बनाने के लिए आयोडिन सबसे जरूरी मिनरल है। इसकी कमी हाइपोथायरायडिज्म होने का सबसे बड़ा कारण होती है। इसलिए हाइपोथायरायडिज्म की समस्या में डाइट में आयोडिन की पर्याप्त मात्रा लेना आवश्यक होता है।

ऑफिस ऑफ डाइट्री सप्लिमेंट द्वारा रिसर्च में सामने आया कि जो लोग आयोडिन को अवॉइड करते हैं, प्रेग्नेंट महिलाएं या विजन डाइट फॉलो करने वाले लोगों को हाइपोथायरायडिज्म से ग्रस्त रहने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इसलिए आयोडिन वालें खाद्य पदार्थो को अपनी डाइट में शामिल करना शुरू करें।

यह भी पढ़े – विश्व प्रसिद्ध खाखरा की ये रेसिपी ले आएगी आपके मुंह में पानी, जानिए कैसे करना है तैयार

4. आयरन

आयरन की कमी या एनिमिया से ग्रस्त होने पर थायरॉइड फंक्शन में सीधा असर पड़ सकता है। इसलिए हाइपोथायरायडिज्म से ग्रस्त व्यक्तियों को आयरन सप्लिमेंटस लेने की सलाह दि जाती है, जिससे शरीर में आयरन की पर्याप्त मात्रा बनी रहें।

5. विटामिन डी

सभी मिनरल्स की तरह विटामिन डी भी हाइपोथायरायडिज्म कंट्रोल करने में आवश्यक माना जाता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक शरीर में विटामिन डी की कमी थायरॉइड फ़ंक्शन को प्रभावित कर सकती है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी लेना सुनिश्चित करें। इसके अलावा विटामिन b12, विटामिन ए, विटामिन सी भी आवश्यक विटामिन्स माने जाते है। इनमें से किसी भी विटामिन की कमी हाइपोथायरायडिज्म का कारण बन सकती है।

मैग्नीशियम की अच्छी खुराक लें । चित्र: शटरस्‍टॉक
शरीर में मैग्निशियम की कमी भी हाइपोथायरायडिज्म का कारण बन सकती है।। चित्र: शटरस्‍टॉक

6. मैग्नीशियम

शरीर में मैग्निशियम की कमी भी हाइपोथायरायडिज्म का कारण बन सकती है। क्योंकि शरीर में थाइरोइड हार्मोन के लिए मैग्निशियम की सही मात्रा होना बेहद आवश्यक है। पबमेड सेंट्रल की एक रिसर्च के मुताबिक डाइट में सही मात्रा में मैग्निशियम लेने से थाइरोइड हार्मोन को बैलेंस किया जा सकता है। इस रिसर्च में यह भी पाया गया कि हाइपोथायरायडिज्म की समस्या में मैग्निशियम के सप्लीमेंट लेने से इस समस्या में काफी हद तक अंतर आने लगता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़े मजबूत इम्युनिटी के लिए इस सर्दी इन 3 खास सामग्री से बनाएं विंटर आंवला डिटॉक्स ड्रिंक

  • 143
लेखक के बारे में

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है। ...और पढ़ें

अगला लेख