scorecardresearch

मीठा खाने से डर लगता है, तो ओट्स बनाना पैन केक की हेल्दी रेसिपी है आपके लिए

पोषक तत्वों एवं स्वाद से भरपूर यह पेन केक रेसिपी आप गिल्ट फ्री होकर खा सकती हैं। क्योंकि इसकी मिठास आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाएगी और न ही वजन बढ़ने देगी।
Published On: 22 Jul 2023, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
banana oats pancake recipe
यह पेनकैक नाश्ते का एक बेहतरीन विकल्प है। चित्र-शटरस्टॉक।

आजकल सभी ने मीठे व्यंजन से परहेज करना शुरू कर दिया है, क्योंकि अधिकतर मीठे व्यंजनों को बनाने में रिफाइंड शुगर का इस्तेमाल किया जाता है, जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। मोटापा और डायबिटीज को लेकर लोगों ने सचेत रहना शुरू कर दिया है, परंतु आप अपने टेस्ट बड्स को कैसे कंट्रोल करेंगी। एक समय पर मीठे की क्रेविंग होना बिल्कुल आम है, क्रेविंग्स होने पर आप कुछ भी मीठा खा लेती हैं जरूरी नहीं कि वह हेल्दी हो।

आज इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आये हैं पैन केक की स्वादिष्ट और हल्दी रेसिपी, जिसे आप मीठे की क्रेविंग्स होने पर निश्चिंत होकर खा सकती हैं। पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होने के साथ ही इनका स्वाद भी बेहतरीन होता है। हेल्थ शॉट्स के साथ बनाएं ओट्स बनाना पैन केक की स्वदिष्ट रेसिपी (banana oats pancake recipe)।

यहां हैं बनाना ओट्स पैन केक की रेसिपी

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

केला – 1 बड़ा
अंडा – 2 (फेंटा हुआ)
दूध – 1/2 कप
ओट्स – 1.5 कप
बेकिंग पाउडर – 1/4 चम्मच
दालचीनी पाउडर – 1/2 चम्मच
वनीला एक्सट्रेक्ट – 1 चम्मच
मेपल सिरप/शहर (वैकल्पिक)
मिक्स्ड सीड्स (चिया, सीसम, फ्लैक्स, पम्पकिन और सनफ्लॉवर सीड्स) – 1 चम्मच गार्निशिंग के लिए

ye pancake ek healthy dessert hai
ये पैनकेक एक हेल्दी व्यंजन है। चित्र: शटरस्टॉक

इस तरह तैयार करें बनाना पैन केक रेसिपी

सबसे पहले ओट्स को ब्लेंड कर लें और केले को भी मसल लें।

अब एक बाउल में ओट्स को निकाल लें इसमें मसले हुए केले को डालें। फिर फेंटे हुए अंडे और वनीला एक्सट्रेक्ट को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

इसमें दूध और दालचीनी पाउडर डालें और 5 मिनट तक विक्स की मदद से अच्छी तरह फेंटे।

फिर बेकिंग सोडा डालकर इसे लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

अब नॉन स्टिकी पैन लें उसे मध्यम आंच पर चढ़ाएं। इसमें बटर या घी की एक परत लगाएं और छोटे चम्मच की मदद से तैयार किए गए बैटर को उसपर डालें।

अब इसे दोनों ओर से अच्छी तरह पकाएं और बारी-बारी से चार से पांच पैन केक बनाकर प्लेट में निकाल लें।

इसके ऊपर मेपल सिरप या शहर डालें। कुछ केले के टुकड़े भी डाल सकती हैं। साथ ही मिक्स्ड सीड्स को इसके ऊपर स्प्रिंकल करें और इसे एन्जॉय करें।

kela sehat ke liye faydemand hai
केला सेहत के लिए है फायदेमंद। चित्र- शटरस्टॉक।

जानें क्यों हेल्दी है ये पैन केक की रेसिपी

1. एनर्जी बूस्टिंग फूड है केला

केला आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह आपके शरीर को सबसे अधिक ऊर्जा प्रदान करने वाला फल है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार केला में जरूरी मात्रा में पोटेशियम, कैल्शियम, विटामिन सी और फाइबर मौजूद होता है। यह आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखता है, जिसके की हृदय संबंधी रोगों का जोखिम कम होता है।

वहीं दूसरी ओर इसमें भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जिसकी वजह से आपको शरीर में कमजोरी नहीं होती। इसके साथ ही केला संतुष्टि जनक भोजन है जिससे पेट जल्दी भरता है और यह आपका गो-टू हेल्दी ब्रेकफास्ट भी बन सकता है।

यह भी पढ़ें : Protein : महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्व है प्रोटीन, जानिए इसकी कितनी मात्रा, क्यों है जरूरी

2. एक हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन है ओट्स

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार ओट्स कई महत्वपूर्ण विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और प्लांट कंपाउंड से भरपूर होता है। इसमें मैंगनीज, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, कॉपर, आयरन, जिंक, विटामिन बी1 और विटामिन B5 की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। साथ ही यह फाइबर और प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है, जो इसे एक हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन बनाते हैं। यह पाचन संबंधी समस्याओं में कारगर होने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल के स्तर को संतुलित रखता है। जिससे कि हृदय स्वास्थ्य के मरीज भी बेफिक्र होकर इसका सेवन कर सकते हैं।

इतना ही नहीं यह ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करता है। तो डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह एक हेल्दी ऑप्शन हो सकता है। ओट्स खाने से आप लंबे समय तक संतुष्ट रहती हैं और आपका कैलोरी इंटेक भी सीमित रहता है, इस प्रकार इसका सेवन वेट लॉस में आपकी मदद करता है।

mixed seeds benifits
चिया सीड, हेम्प सीड और फ्लेक्स सीड स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं| चित्र: शटरस्टॉक

3. मिक्स्ड सीड्स

मिक्स सीड्स कई महत्वपूर्ण विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। अलग-अलग सीड्स में अलग-अलग प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी इम्यून सिस्टम से लेकर नर्वस सिस्टम, मांसपेशियों एवं हड्डियों की सेहत के साथ-साथ त्वचा संबंधित समस्याओं में भी प्रभावी रूप से काम करते हैं। इनका सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है।

4. अंडा

प्रोटीन, फोलेट, विटामिन ए, विटामिन B12, फास्फोरस, सेलेनियम से भरपूर होने के कारण अंडा एक हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ ही इसमें तमाम अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो इसे वेट लॉस, हार्ट हेल्थ, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर लेवल को सामान्य रखने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें : Carbonated Water : गैस और सूजन होने पर पिया जा सकता है कार्बोनेटेड वॉटर? चेक करते हैं इसके फायदे और नुकसान

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख