आम ही नहीं, उसकी गुठलियां भी हैं काम की, हम बताते हैं इसके 5 फायदे 

आम पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसकी गुठलियां भी आपकी सेहत के लिए कमाल कर सकती हैं।   
aam ke fayde
आम के साथ-साथ उसकी गुठली भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है। चित्र:शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 8 Jul 2022, 10:00 am IST
  • 124

एक पुरानी कहावत है, ‘आम के आम और गुठलियों के दाम’। इस कहावत का अर्थ भले ही गुठलियों को कम आंकना हो, पर आयुर्वेद ऐसा हरगिज नहीं मानता। बरसाें पुरानी भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद में आम की गुठलियों को बहुत खास माना गया है। तो फिर देर किस बात की, तैयार हो जाइए आम की गुठलियों के 5 फायदे (5 benefits of mango seeds) जानने के लिए। 

हेल्थशॉट्स ने आम की गुठलियों के फायदे जानने के लिए डाइटिशियन काजल वट्टमवार और हेल्दी स्टेडी गो की सह-संस्थापक बुशरा कुरैशी से बात की। इन्होंने हमें आम की गुठली के कुछ दिलचस्प पहलुओं के बारे में हमें बताया। 

आम की गुठलियों को फेंकने से पहले जान लें इसके 5 फायदे 

  1. कंप्लीट प्रोटीन का स्रोत

बुशरा कुरैशी बताती हैं, “आम के बीज की गुठली में प्रोटीन की मात्रा कम होती है। पर उनमें आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं, जिसमें ल्यूसीन, वेलिन और लाइसिन के हाइयर वैल्यू इसे कंप्लीट प्रोटीन बनाते हैं। जबकि अधिकांश शाकाहारी स्रोत इन्कंप्लीट प्रोटीन हैं।

  1. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

आम के बीज की गुठली को पॉलीफेनोल्स का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। इसमें कैंपेस्टरोल, सिटोस्टेरॉल और टोकोफेरोल के रूप में फाइटोस्टेरॉल पाया जाता है। आम की गुठली को फैट और प्रोटीन की उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ हाई लेवल के नेचुरल एंटीऑक्सिडेंट के कारण फंक्शनल फूड, एंटी माइक्रोबियल कंपाउंड और सौंदर्य प्रसाधनों के लिए एक संभावित घटक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

कुछ प्रयोगात्मक शोधों में विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट युक्त व्यंजनों को बनाने के लिए आम के बीज के आटे का भी उपयोग किया जाता है।

  1. हेल्दी फैट्स का अच्छा स्रोत

काजल वट्टमवार कहती हैं, “आम के बीज में ट्रांस फैटी एसिड से मुक्त अनसैचुरेटेड फैटी एसिड से समृद्ध लिपिड प्रोफाइल होता है। इन फैट्स की भौतिक और रासायनिक विशेषताएं हैं। कई प्रायोगिक अध्ययनों ने आम के बीज से निकाले गए तेलों को कई तरह के उत्पादों में भी इस्तेमाल किया है।”

  1. प्राकृतिक एंटीबायोटिक

यह एंटी-फंगल है और इसमें प्रचुर मात्रा में प्रभावी नेचुरल एंटीबायोटिक मौजूद है। इसका उपयोग फूड इंडस्ट्री में बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होने वाले फूड प्वॉइजनिंग और इंफेक्शन को दूर करने के लिए किया जा सकता है।

  1. पाचन में सहायक

कुरैशी बताती हैं, “जीवाणुरोधी गुणों और फाइबर के कारण, आम के बीज पाचन में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही आम के बीज फाइबर से भरपूर होते हैं, जो पर्याप्त मात्रा में सेवन करने पर वजन घटाने में मदद कर सकते हैं। 

mango seeds ke fayde
आम की गुठली के साथ-साथ उसका तेल भी फायदेमंद है। चित्र:शटरस्टॉक

आयुर्वेद में विभिन्न प्रयोजनों के लिए आम के बीज के तेल और पाउडर का उपयोग किया जाता रहा है। कई आयुर्वेदिक रिट्रीट आम के बीज के तेल का उपयोग हेयर ऑयल या मॉइस्चराइजर के रूप में करते हैं।

तो आप कैसे कर सकती हैं आम की गुठली का इस्तेमाल 

वट्टमवार एक क्विक रेसिपी के बारे में बताती हैं, “आम के बीजों का सेवन करने का हमारा पसंदीदा तरीका मुखवास (माउथ फ्रेशनर) बनाना है! ये पाचन में सहायता करते हैं। इसलिए इसे अपने भोजन के ठीक बाद मुखवास के रूप में खाया जा सकता है। इसके लिए बीज को सुखा लें। 

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

प्रेशर कुक करें और अंदर के बीज निकाल लें। इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। घी और नमक में भूनें। लीजिए कई स्वास्थ्य लाभ वाला आम के बीज का मुखवास तैयार है।” 

यहां पढ़ें:-मिठास भरा जूसी फ्रूट है लीची, पर जानिए क्यों जरूरी है इसे खाने से पहले पानी में डुबोना 

 

  • 124
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख