अचार का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। उसे तुरंत खाने का मन करने लगता है। ऐसा अचार, जो स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हो। इन दिनों संक्रमण के कारण कई तरह के बुखार से ग्रस्त होने की खबरें मिल रही हैं। ऐसी स्थिति में इम्यून सिस्टम को स्ट्रान्ग रखना बेहद जरूरी है। इसलिए इस आलेख में हम आपको अचार की ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो स्वादिष्ट और स्वास्थ्यकर दोनों हैं। कच्ची हल्दी का अचार इम्युनिटी (kachchi haldi ka achar) बढ़ाता है और झटपट तैयार भी हो जाता है।
कच्ची हल्दी –1 कप या 250 ग्राम
सरसों का तेल –2 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर- 1 चौथाई चम्मच
मेथी दाना—1 टेबलस्पून, कुटी हुई
सरसों—1 टेबल स्पून, कुटा हुआ
अदरक- 1 टी स्पून, कतरा हुआ
हींग— 1 चौथाई ती स्पून
नींबू का रस—आधा कप
सबसे पहले हल्दी को छील लें। फिर इसे अच्छी तरह धो कर छननी में छान लें।
थोडी देर इसे धूप में रख दें। पानी अच्छी तरह सूख जाना चाहिए।
अब हल्दी को कद्दूकस कर लें।
पैन में सरसों तेल गर्म कर लें।
जब तेल ठंडा हो जाये, तो उसमें हींग, कुटी हुई मेथी, कुटा हुआ सरसों, नमक आदि डाल दें।
फिर कद्दूकस की हुई हल्दी को भी अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसमें नींबू का रस भी मिला दें। कच्ची हल्दी का आचार तैयार है। इसे 2-3 दिन धूप दिखा दें। शीशे की एयरटाइट जार में रख दें। जब भी खाएं, 1 पिंच हल्दी का अचार भी प्लेट में रखें। अपनी और अपने परिवार की इम्युनिटी बढायें।
कच्ची हल्दी में कर्कयूमिन कंपाउंड मौजूद होता है। यह ब्लड फ्लो को सुचारू करता है और हार्ट हेल्थ को फायदा पहुंचाता है। हालांकि कच्ची हल्दी कैंसर जैसे रोगों का इलाज तो नहीं है। लेकिन इसमें कैंसर और अल्जाइमर से बचाव करने की क्षमता जरूर होती है।
कच्ची हल्दी में एंटी फंगल, एंटी ओक्सिडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। इसके कारण यह कई प्रकार के संक्रामक रोगों से बचाव करता है। जाड़े के दिनों में हल्दी पाउडर की तुलना में कच्ची हल्दी को अपनी डाइट में शामिल करना अधिक फायदेमंद है। यह चोट, घावों और सूजन को जल्दी ठीक होने में मदद करती है।
हल्दी में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन के, पोटैशियम, मैग्नीशियम, कॉपर, जिंक, फ़ॉस्फोरस, थियामिन, राइबोफ्लेविन आदि भी मौजूद होते हैं। ये सभी तत्व शरीर को मजबूत बनाते हैं और कई तरह के रोगों से लड़ने में मदद करते हैं।
एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण वाली हल्दी स्किन की हर प्रॉब्लम को दूर करने में मदद कर सकती है। यदि एकने, पिम्पल, दाग-धब्बे की समस्या है, तो कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। कच्ची हल्दी से एलर्जी होने की संभावना भी कम होती है। इसलिए इसका प्रयोग स्किन पर भी किया जा सकता है।
कच्ची हल्दी में एंटी इन्फ्लामेट्री गुण होता है। जो आर्थरायटिस के कारण होने वाले सूजन को कम कर सकती है।
यदि आपके जोड़ों में किसी प्रकार की सूजन है या दर्द है, तो जाड़े में अपने आहार में कच्ची हल्दी का अचार नियमित रूप से शामिल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें :- गुलाबी सी सर्दियों को और स्वादिष्ट बनाएं गाजर की इन 2 हेल्दी रेसिपीज के साथ
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।