scorecardresearch

वॉटर मेलन की गुडनेस को एड करके तैयार करें ये खास 3 रेसिपीज़। जानते हैं इन्हें बनाने का तरीका

पाचनतंत्र के लिए फायदेमंद तरबूज से आप स्मूदी, सॉस और सैलेड जैसी कई चीजें तैयार कर सकते हैं। जानते हैं, तरबूज की कुछ अन्य खास रिफ्रेशिंग रेसिपीज़।
Published On: 30 May 2023, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
watermelon ki recipes ko aise tayaar karein
गर्मियों में खुद को रिफ्रेश और एनर्जेटिक रखने के लिए तरबूज का सेवन बेहद फायदेमंद साबित होता है।चित्र: शटरस्टॉक

गर्मियों में खुद को रिफ्रेश और एनर्जेटिक रखने के लिए तरबूज का सेवन बेहद फायदेमंद साबित होता है। वॉटर कंटेट से भरपूर तरबूज हमारे शरीर को निर्जलीकरण की स्थिति से बचाने का काम करता है। इसके सेवन से आपके शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है। इसके चलते हाइपरटेंशन (Hypertension) और ऑक्सिडेंट स्ट्रोक का खतरा अपने आप कम होने लगा है। इसमें मौजूद फाइबर के चलते इसके सेवन से पाचनतंत्र (Digestive system) मज़बूत होता है। अधिकतर लोग इसे टुकड़ों में काटकर ही खाना पसंद करते है। इसके अलावा आप तरबूज से जूस, स्मूदी, सॉस, स्लश और सैलेड जैसी कई चीजें तैयार कर सकते हैं। जानते हैं, तरबूज की कुछ खास रेसिपीज़ (Watermelon recipes)।

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फूड प्रापर्टीज़ के मुताबिक तरबूज़ में लाइकोपिन, विटामिन सी और बीटा कैरोटीन जैसे फाइटो कैमिकल्स पाए जाते हैं। इसके अलावा एंटी इंफ्लारमेंटरी, एंटी कैसर और एंटीआफक्सीडेंट प्रापर्टीज़ पाई जाती हैं। इसमें वॉटर कंटेट और फाइबर की अधिकता के चलते इससे लंबे वक्त तक पेट भरा हुआ लगता है।

जानते हैं इन समर्स में खुद को रिफ्रेशिंग रखने के लिए किस प्रकार तैयार करें 3 हेल्दी और क्विक रेसिपीज़

1. वॉटरमेलन सालसा

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

कटा हुआ तरबूज 1 कप
कटा हुआ आम 1 कप
कटी हुई प्याज 1 से 2
कटी हुई जलपेनो 1 से 2
नींबू का रस 2 चम्मच
काली मिर्च 1 चुटकी
नमक स्वादानुसार

वॉटरमेलन सालसा बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए तरबूज को काट लें और उसे सीडलेस कर लें। बीज निकालने के बाद कटे हुए तरबूज को छोटे टुकड़ों में काटकर एक बाउल में डालें।

अब तरबूज में कटा हुआ आम मिक्स कर दें। आम के टुकड़े भी तरबूज के टुकड़ों जितना ही काटकर रखें।

उसके बाद बाउल में कटा हुआ प्याज, कटी हुई जलपिनो और नमक व कालीमिर्च मिलाकर मिक्स कर दें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

अब आप इसे मिन्ट लीव्स से गार्निश करके सर्व कर सकते हैं।

Watermelon recipe banane ka tareeka
वॉटर कंटेट से भरपूर तरबूज हमारे शरीर को निर्जलीकरण की स्थिति से बचाने का काम करता है। चित्र शटरस्टॉक।

2. तरबूज क्विनोआ सलाद

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

क्विनोआ 2 कप
कटा हुआ तरबूज 3 कप
कटा हुआ खीरा 1 कप
कटी हुई प्याज 1/2 कप
मिंट लीव्स 2 बड़े चम्मच
नमक स्वादानुसार

इसे बनाने की विधि

इस जूसी रिफ्रेशिंग सैलेड को बनाने के लिए सबसे पहले क्विनोआ को बॉइल कर लें।

उसके बाद जब ये पूरी तरह से पक जाएं, तो इसे छलनी में डालकर इसका पानी अलग कर दें।

एक बाउल में क्विनोआ को डाल दें। अब इसमें कटा हुआ खीरा, कटी हुई प्याज और पुदीने की पत्तियों को एड कर दें।

अब इस मिश्रण को फ्रेशनेस देने के लिए तरबूज के छोटे टुकड़ों को मिला दें।

इसे सर्व करने से पहले इसमें रेड चिली पेपर, ब्लैक पेपर और नमक स्प्रींकल करें।

Watermelon recipes banane ka tareeka
इसमें वॉटर कंटेट और फाइबर की अधिकता के चलते इससे लंबे वक्त तक पेट भरा हुआ लगता है।चित्र: शटरस्टॉक

3. वॉटरमेलन स्लशी

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

तरबूज का रस 1/2 गिलास
कोकोनट मिल्क 1/2 गिलास
कोकोनट शुगर 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस 1 चम्मच
काला नमक स्वादानुसार

इसे बनाने की विधि

तरबूज को छीलकर उसे सीडलेस कर लें। सारे बीज निकालने के बाद तरबूज को बड़े टुकड़ों में काट लें।

अब ब्लैण्डर में वॉटर मेलन के टुकड़ों को डालकर उसका जूस निकाल लें। जूस निकलने के बाद उसे छाने नहीं।

इसके बाद तरबूज के रस में कोकोनट मिल्क मिला दें और थोड़ी सी मिठास को बढ़ाने के लिए कोकोनट शुगर मिला लें।

पूरी तरह से थिक मिश्रण तैयार होने के बाद इसमें नींबू का रस मिला दें और चुटकी भर काला नमक डालें।

वॉटरमेलन एंड मिंट स्लशी तैयार होने के बाद उसे पुदीने की पत्तियों और लेमन स्लाइज़ के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें-

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख