scorecardresearch

वेट लॉस के लिए प्रोटीन का सेवन बढ़ा रही हैं , तो जानिए क्या होनी चाहिए इसकी डेली डोज़

जब आप प्रोटीन का सेवन करती हैं तो आपके शरीर को उसे पचाने में अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है। जिससे ज्यादा कैलोरी बर्न होती हैं। अगर आप वेट लॉस की योजना बना रही हैं तो प्रोटीन के अपने डेली इनटेक पर भी ध्यान दें।
Updated On: 22 Apr 2024, 05:50 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
नेहा रंगलानी
इनपुट फ्राॅम
सभी चित्र देखे protien ka karein sewan
प्रोटीन को लेकर यह आम धारण बनी हुई है कि इसका सेवन सिर्फ मसल्स बनाने के लिए जरूरी है। । चित्र- अडोबी स्टॉक

पोषण को लेकर हर बार लोगों के मत बदलते रहते हैं। मगर कुछ चीजें जो हमेशा एक सी रहती हैं, वो है शरीर के लिए जरूरी कुछ खास पोषक तत्व। सब्जियों और फलों को उनके फाइबर और सूक्ष्म पोषक तत्वों के लिए हमेशा खाया जाना चाहिए। आपके आहार में स्वस्थ वसा की मौजूदगी भी जरूरी है। जबकि प्रोटीन मांसपेशियों के निर्माण, आपकी त्वचा और बालों के साथ-साथ शरीर के कई महत्वपूर्ण फंक्शन्स के लिए जरूरी है। पर एक व्यक्ति को हर दिन कितने प्रोटीन की जरूरत होती है? आइए इस लेख में एक आहार विशेषज्ञ से जानते हैं।

सिर्फ मसल्स बनाना ही नहीं है प्रोटीन का काम

प्रोटीन को लेकर यह आम धारण बनी हुई है कि इसका सेवन सिर्फ मसल्स बनाने के लिए जरूरी है। कई लोग ये भी सोचते हैं कि जो लोग जिम जाते हैं, केवल उन्हीं के लिए प्रोटीन का सेवन जरूरी है। किसे, कितने प्रोटीन की जरूरत होती है, और क्या हो सकता है उसका आहार स्रोत, इस बारे में अकसर सवाल पूछे जाते हैं।

हममें से कई लोग मांसपेशियों के निर्माण के संदर्भ में प्रोटीन के बारे में सोचते हैं, लेकिन यह कोशिकाओं को बनाए रखने और मरम्मत करने, प्रतिरक्षा कार्य के लिए आवश्यक एंटीबॉडी के उत्पादन और हार्मोन और न्यूरोट्रांसमीटर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

protein ko synthesis hone me aati hai pareshani
अत्यधिक आइसोल्यूसीन का सेवन शरीर में अमीनो एसिड के संतुलन को बाधित कर सकता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

खास माइक्रोन्यूट्रीएंट है प्रोटीन

प्रोटीन तीन मुख्य प्रकार के मैक्रोन्यूट्रिएंट्स में से एक है। दो अन्य मैक्रोन्यूट्रिएंट्स हैं वसा और कार्बोहाइड्रेट। प्रोटीन हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। जब हम सी फूड, अंडे और बीन्स जैसे प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ खाते हैं, तो हम उनके प्रोटीन को उसके अलग-अलग अमीनो एसिड में तोड़ देते हैं। जिसका उपयोग हमारा शरीर अपनी मांसपेशियों के निर्माण सहित कई कामों के लिए करता है।

आहार में प्रोटीन को प्राथमिकता देने और वसा को कम करने से मांसपेशियों को संरक्षित करने, उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने, टाइप 2 मधुमेह और हृदय रोग के जोखिम कारकों को कम करने में मदद मिलती है।

आपको हर दिन कितने प्रोटीन की आवश्यकता है

आपकी प्रोटीन की ज़रूरत उम्र, वजन, शरीर की संरचना के लक्ष्य, शारीरिक गतिविधि के स्तर और आप गर्भवती हैं या नहीं जैसे कई कारकों के आधार पर अलग-अलग होगी। आपकी ज़रूरतें कुछ हद तक आपके द्वारा खाए जा रहे प्रोटीन की गुणवत्ता पर भी निर्भर करेंगी। अगर आर आरडीए के सुझाव के अनुसार प्रोटीन लेते हैं, तो इससे आपको फायदा होगा। जो हर दिन शरीर के प्रति किलोग्राम वजन का 0.8 ग्राम है।

न्यूट्रीशनिस्ट और वेलनेस कोच नेहा रंगलानी बताती हैं कि आप आरडीए के द्वारा बनाए गए प्रोटीन से थोड़ा अधिक ले सकते हैं। आरडीए 0.8 ग्राम/किग्रा है, इसलिए हमें लगता है कि आदर्श सीमा 1.2 और 1.6 ग्राम/किग्रा के बीच है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

वजन बनाए रखने के लिए आरडीए के जितना प्रोटीन लेना सही है। हालांकि, वजन घटाने के समय, मांसपेशियों के लिए और सक्रिय मेटाबॉलिक रेट बनाए रखने के लिए 1 से 1.4 ग्राम/किलोग्राम को बढ़ाने पर ध्यान दिया जा सकता है।

आपकी सेहत के लिए क्यों जरूरी है हर दिन प्रोटीन की सही मात्रा लेना

1 यह कैलोरी बर्न करने में मदद करता है

जब भी हम कुछ खाते हैं, तो उसे पचाने में हमारा शरीर एक निश्चित मात्रा में ऊर्जा खर्च करता है। इसे भोजन के थर्मोजेनेसिस के रूप में जाना जाता है। प्रोटीन में सभी मैक्रोन्यूट्रिएंट्स की तुलना में सबसे अधिक थर्मिक प्रभाव होता है क्योंकि इसे अपने अमीनो एसिड में तोड़ने और फिर उन्हें आपके शरीर में अमीनो एसिड चेन में वापस बनाने के लिए अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है।

जब भी हम कुछ खाते हैं, तो उसे पचाने में हमारा शरीर एक निश्चित मात्रा में ऊर्जा खर्च करता है।

2 यह वेट लॉस में सहायक है

प्रोटीन आपको काफी लंबे समय तक तृप्त रखता है। इसका मतलब यह है कि जब आप समान मात्रा में कार्ब्स या वसा का सेवन करते हैं तो प्रोटीन आपको अधिक तृप्त और संतुष्ट रखता है। जब आप अधिक थर्मोजेनेसिस का अनुभव करते हैं, तो आपका शरीर अधिक ऊर्जा खर्च कर रहा है और ऑक्सीजन की खपत बढ़ा रहा है।

3 एक्टिव लीन मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है

जब आप अधिक प्रोटीन खाते है तो ये प्रोटीन संश्लेषण को भी उत्तेजित करती है, जो दुबले शरीर के निर्माण में मदद करती है। और आपकी मांसपेशियां जितनी अधिक लीन होगी, आराम करने पर आप स्वाभाविक रूप से उतनी ही अधिक कैलोरी बर्न करेंगे।

यही कारण है कि कम कैलोरी या कम प्रोटीन वाला आहार चयापचय को नष्ट कर सकता है, क्योंकि अधिक भूख के दौरान सुरक्षा तंत्र के रूप में कैलोरी या ऊर्जा को संरक्षित करने के लिए शरीर मांसपेशियों को तोड़ना शुरू कर देगा।

ये भी पढ़े- जानिए मसालों में क्या है एथिलीन ऑक्साइड का काम, जिसकी अधिकता कैंसर कारक हो सकती है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख