वेट लॉस फ्रेंडली फ्रूट है कीवी, इन 7 तरह से आपके लिए वजन घटाना हो जाता है आसान

यदि आप वेट लॉस पर हैं, तो कीवी आपकी इस जर्नी को अधिक आसान बना सकती है। क्या आप जानती हैं, की कीवी वेट लॉस में आपकी मदद कर सकता है!
सभी चित्र देखे powerhouse of vitamin c aur fiber
विटामिन सी और फाइबर का पॉवर हाउस है कीवी फल। चित्र शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 30 May 2024, 08:00 am IST
  • 123

विटामिन सी से भरपूर कीवी खाने में खट्टी और मीठी होती है। इसका स्वाद टेस्ट बड्स को दो तरह से संतुष्ट करता है। वहीं आजकल कीवी की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। लोग जैसे जैसे इसकी गुणवत्ता से परिचित हो रहे हैं, वैसे वैसे इसकी मांग भी बढ़ती जा रही है। यदि आप वेट लॉस पर हैं, तो कीवी आपकी इस जर्नी को अधिक आसान बना सकती है। क्या आप जानती हैं, की कीवी वेट लॉस में आपकी मदद कर सकता है! कीवी एक प्रकार की बेरी है, इसे मुलतौर पर ईस्टर्न चाइना का माना जाता है। परंतु यह फल न्यूजीलैंड में अधिक प्रचलित है, वहीं धीरे-धीरे यह भारत में भी काफी प्रचलित हो रही है।

यदि आप वजन कम करने पर विचार कर रही हैं, तो कीवी को अपने डाइट में जरूर शामिल करें। हमने वेट लॉस पर कीवी के प्रभाव जानने के लिए न्यूट्रीफाई बाई पूनम डायट एंड वैलनेस क्लीनिक की डायरेक्टर, डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट पूनम दुनेजा से बात की। एक्सपर्ट ने कीवी से जुड़े कुछ खास फैक्टर्स बताए हैं, जो दर्शाते हैं कि कीवी वेट लॉस में कितनी कारगर हो सकती है।

पहले जानें कीवी के पोषक तत्वों की गुणवत्ता

कीवी में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, फोलेट, कॉपर, पोटैशियम, मैंगनेशियम सहित हेल्दी कार्ब पाए जाते हैं। इतना ही नहीं इसमें सीमित मात्रा में कैलोरी पाई जाती है और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी बेहद कम होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हुए, सेहत को कई फायदे प्रदान करती है।

Apni diet mein add kare kiwi
अपनी डाइट में शामिल करें कीवी। चित्र:शटरस्टॉक

जानें वेट लॉस में कैसे काम करती है कीवी (kiwi for weight loss)

1. हाइड्रेट करती है

कीवी में भरपूर मात्रा में पानी होता है, कैलोरी कम होती है और फाइबर की मात्रा अधिक होती है। इस प्रकार इसे एक हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन माना जाता है।

2. विटामिन सी से भरपूर है

कीवी में मौजूद विटामिन सी की उच्च मात्रा वेट लॉस में बेहद प्रभावी रूप से कार्य करती है। विटामिन सी ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल मैनेजमेंट, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल हेल्थ और इम्मून वर्क को नियंत्रित करने में मदद करता है। यह सभी फैक्टर्स वेट लॉस जर्नी को आसान बना देते हैं।

3. मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है

कीवी फैट मेटाबॉलिज्म के लिए आवश्यक होती है। वेट लॉस जर्नी शुरू करने से पहले इन सभी महत्वपूर्ण कारकों पर विचार करना चाहिए।

4. डाइटरी फाइबर का स्रोत

कीवी में मौजूद डाइटरी फाइबर आपको लम्बे समय तक संतुष्टि का आभास कराता है और पाचन प्रक्रिया में मदद करके वजन घटाने में सहायता करता है।

weight loss me madad kre
वेट लॉस को बनाये और ज्यादा आसान। चित्र : एडॉबीस्टॉक

5. कम है ग्लाइसेमिक इंडेक्स

कीवी की जीआई यानि की ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होती है, जिसका अर्थ है कि फल की चीनी शरीर में धीरे-धीरे अवशोषित होती है। नतीजतन, कीवी रक्त शर्करा को नियंत्रित रखता है, जिससे अनियमित ब्लड शुगर स्पाइक्स का सामना नहीं करना पड़ता।

यह भी पढ़ें: जब तक कम नहीं होती गर्मी हर रोज़ नींबू पानी से करें दिन की शुरुआत, हम बता रहे हैं इसके 6 फायदे

6. कम करती है कोलेस्ट्राॅल का स्तर

कीवी में सॉल्युबल और इनसॉल्युबल दोनों तरह के फाइबर होते हैं। इनसॉल्युबल फाइबर (बीजों में पाया जाता है) पाचन तंत्र के माध्यम से मल को बढ़ावा देता है। सॉल्युबल फाइबर एक जेल जैसा पदार्थ होता है जो बाइल एसिड को ट्रैप करता है और रक्त में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर देता है। फाइबर के ये दोनों रूप पाचन स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाते हैं और ओवरईटिंग से बचाते हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

7. पाचन तंत्र को दुरुस्त करती है

कीवी में एक्टिनिडिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो शरीर में प्रोटीन को टूटने में मदद करता है। यह धीमी पाचन क्रिया में मदद कर सकता है, इसलिए डाइटिंग के दौरान इस एंटीऑक्सीडेंट एक बेहतरीन सहयोगी माना जाता है। यह प्रोटीन के पाचन में मदद करता है और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम से पीड़ित लोगों को लाभ पहुंचाता है।

kiwi ka sewan har roj karne se calciumki kami hoti hai puri
कीवी का सेवन हर रोज करने से कैल्शियम की कमी होती है पूरी। चित्र- शटर स्टॉक

जानें क्या है कीवी को वेट लॉस डाइट में शामिल करने का सही तरीका

कीवी को काटकर अपनी मॉर्निंग स्मूदी में मिलाएं।
अपनी हेल्दी सलाद या सैंडविच में इन्हें एक इंग्रीडिएंट के रूप में इस्तेमाल करें।
इन्हें सादा या ब्रेकफास्ट में दही के साथ खाएं।
कीवी को अपने पानी के जग या बोतल में रखें, ताकि ये रात भर पानी में घुले रहें और सुबह इसे पियें।
वेजेज काटें और मजेदार बनाने के लिए टूथपिक लगाकर स्टार्टर की तरह एन्जॉय करें।
अपनी हेल्दी रेसिपी में नींबू या लाइम की जगह कीवी का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: Zero carb diet side effect : ब्रेन को बूढ़ा और आपको चिड़चिड़ा बना सकती है जीरो कार्ब्स डाइट, जानिए कैसे

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख