scorecardresearch facebook

विटामिन डी लेवल बढ़ाना है तो घी खाएं, जानिए क्या है हेल्दी फैट और विटामिन डी का कनेक्शन

बहुत से लोग फैट से पूरी तरह परहेज करते हैं, परंतु आपको मालूम होना चाहिए कि हेल्दी फैट यानी कि अनसैचुरेटेड फैट शरीर के लिए आवश्यक है। हेल्दी फैट शरीर में विटामिन डी को सपोर्ट करते हैं।
jaane ghee ke fayde
घी का सेवन शरीर में बढ़ने वाली ड्राईनेस को कम करता है चित्र : अडॉबीस्टॉक
Updated On: 16 Sep 2024, 01:41 pm IST

विटामिन डी और हेल्दी फैट दोनों ही आपकी बॉडी फंक्शन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशेष रूप से जब विटामिन डी की बात आती है, तो हमें सनलाइट लेने की सलाह दी जाती है। भारत एक ऐसा देश हैं, जहां लोगों को 8 से 9 घंटे सूरज की रोशनी प्राप्त होती है, इसके बावजूद ज्यादातर लोगों की बॉडी में विटामिन डी की कमी पाई जाती है। जिसका सबसे बड़ा कारण है इस पोषक तत्व के प्रति जानकारी की कमी।

बहुत से लोग फैट से पूरी तरह परहेज करते हैं, परंतु आपको मालूम होना चाहिए कि हेल्दी फैट यानी कि अनसैचुरेटेड फैट शरीर के लिए आवश्यक है। हेल्दी फैट शरीर में विटामिन डी (ghee for vitamin d) को सपोर्ट करते हैं। आज हम जानेंगे हेल्दी फैट और विटामिन डी के कनेक्शन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें। हेल्थ शॉट्स के साथ जानें विटामिन डी की कमी और इसे मेंटेन करने से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी (healthy fat to support vitamin d)।

शरीर के लिए क्यों जरूरी है विटामिन डी (importance of vitamin d)

1.विटामिन डी शरीर में कैल्शियम अवशोषण को बढ़ावा देती है, जिससे की हड्डियों की सेहत को बनाए रखना आसान हो जाता है।
2.विटामिन डी मांसपेशियों की सेहत और इसके मूवमेंट को बढ़ावा देती है।
3.शरीर में विटामिन डी की उचित मात्रा इम्यूनिटी को बढ़ावा देती है, जिससे कि शरीर संक्रमण तथा बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार रहता है।
4.विटामिन डी स्किन सेल्स के ग्रोथ को बढ़ाते हैं और इन्हें रिपेयर करते हैं। इसके साथ ही यह सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को प्रोटेक्ट करते हैं।
5.विटामिन डी बॉडी इन्फ्लेमेशन को कम कर देती है, इस प्रकार क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन के कारण होने वाली बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
6. शरीर में विटामिन डी की उचित मात्रा प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेशंस को भी कम कर देती हैं, जैसे कि जेस्टेशनल डायबिटीज और प्रीमेच्योर बर्थ।

symptoms of vitamin d deficiency
विटामिन डी बॉडी इन्फ्लेमेशन को कम कर देती है, इस प्रकार क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन के कारण होने वाली बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

विटामिन डी डिफिशिएंसी से शरीर में नजर आने वाले लक्षण (symptoms of vitamin d deficiency)

  1. मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द रहना
  2. दर्द के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाना
  3. शरीर में झनझनाहट और चुभन जैसे सेंसेशन महसूस होना
  4. अत्यधिक थकान का अनुभव
  5. हेयर फॉल
  6. भूख में कमी आना
  7. त्वचा का डल होना और पीला पड़ना
  8. मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होना विशेष रूप से बाजू और जांघ के आसपास

हेल्दी फैट और विटामिन डी का कनेक्शन (ghee for vitamin d)

विटामिन डी की बात आते हैं सबसे पहले दिमाग में सनलाइट आता है, पर आपको बताएं की सनलाइट हमारी बॉडी में विटामिन डी को डायरेक्ट इंजेक्ट नहीं करता है। जब आप सूरज की रोशनी के संपर्क में आती है या जब त्वचा पर सूरज की रोशनी पड़ती है तो हमारी स्क्रीन के अंदर मौजूद कोलेस्ट्रॉल एक्टिवेट हो जाते हैं, जो आपकी बॉडी में विटामिन डी प्रोड्यूस करता है और इसके प्रोडक्शन को बढ़ा देता है।

इसलिए बॉडी में हेल्दी कोलेस्ट्रॉल मेंटेन करना बहुत जरूरी है। दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं, गुड कोलेस्ट्रॉल और बेड कोलेस्ट्रॉल, इनका संतुलन बनाए रखना जरूरी है। शरीर को गुड कोलेस्ट्रॉल हेल्दी फैट से प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें :  Protein rich patties : प्रोटीन रिच पैटीज की ये रेसिपी है वेजिटेरियन्स के लिए बहुत खास, हम बता रहे हैं इसके फायदे

आजकल लोगों ने हेल्दी फैट को पूरी तरह से सीमित कर दिया है। घी (ghee for vitamin d), कोकोनट ऑयल आदि में हेल्दी फैट पाए जाते हैं और इनका सेवन शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पर कहीं न कहीं हमने इन्हें अपनी डाइट से बाहर कर दिया है, जिसकी वजह से शरीर में विटामिन डी जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व की कमी हो रही है। शरीर में विटामिन डी बनाने की कैपेसिटी पहले से मौजूद होती है, आप केवल अपने डाइटरी सोर्सेज के माध्यम से इसे अधिक बढ़ावा दे सकती हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
PMS Hunger pangs se bachne ke liye healthy fatslen.
हेल्दी फैट सूजन को कम कर सकते हैं। कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित कर सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

विशेष रूप से वेजीटेरियन खानपान में विटामिन डी पहले से कम होते हैं, इसलिए हमें हेल्दी फैट युक्त खाद्य पदार्थ जैसे की घी को डाइट में शामिल करना जरूरी है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार गट फैट शरीर में विटामिन डी के अवशोषण को बढ़ा देते हैं। घी में हेल्दी फैट पाया जाता है जो गट फैट को बढ़ावा देती है, इस प्रकार विटामिन डी का अवशोषण भी बढ़ जाता है। यदि आप वजन बढ़ाने के दर से डाइट से हेल्दी फत को स्किप कर रही हैं, तो आपको बताएं की शरीर में विटामिन डी की कमी बॉडी फैट लेवल को बढ़ा देती है, जिसकी वजह से वजन बढ़ सकता है।

विटामिन डी लेवल बढ़ाने के लिए आहार में शामिल करें ये हेल्दी फैट सोर्स (healthy fat sources)

1.फैटी फिश: शरीर में हेल्दी फैट की मात्रा को बनाए रखने के लिए वसायुक्त मछली का सेवन करें। यदि आप वेजिटेरियन हैं, तो इसे स्किप कर सकती हैं, क्योंकि अन्य कई प्लांट स्रोत उपलब्ध हैं।

2.एवोकाडो: एवोकाडो हेल्दी फैट का एक अच्छा स्रोत है और वेजिटेरियन को यह हेल्दी फैट के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी प्रदान करेगा।

3.नट्स: काजू, पिस्ता, बादाम जैसे हेल्दी फैट से भरपूर नट्स को अपनी डाइट में शामिल करें।
4.टोफू: टोफू न केवल प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है, बल्कि इसमें मनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है।

5.अलसी के बीज: ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर अलसी में अनसैचुरेटेड फैट पाए जाते हैं, जो विटामिन डी के अवशोषण के लिए जरूरी हैं।

6.चिया सीड्स: चिया सीड्स एक बेहद पौष्टिक बीज है, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट फाइबर प्रोटीन के साथ-साथ अनसैचुरेटेड फैट की मात्रा पाई जाती है।

यह भी पढ़ें : आल्मंड बटर को घर पर भी किया जा सकता है तैयार, नोट कीजिए हेल्दी रेसिपी और फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख