Dry fruits for weight management : सूखे मेवे वेट मैनेजमेंट में हो सकते हैं मददगार, जानिए इनके सेवन का सही तरीका

अगर आप भी वेटगेन के लिए हेल्दी फूड की तलाश में हैं, तो ड्राई फ्रूट्स मददगार साबित हो सकते हैं। जानते हैं ड्राई फ्रूट्स कैसे वज़न को करते हैं प्रभावित।
Nuts karenge apko swsth rakhne me madad
जानते हैं ड्राई फ्रूट्स कैसे वज़न को करते हैं प्रभावित। चित्र : एडॉबीस्टॉक
ज्योति सोही Published: 22 Jun 2024, 02:30 pm IST
  • 125

शरीर में पोषण की मात्रा को बढ़ाने के निए रोज़मर्रा के जीवन में लोग मुट्ठीभर ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते है। पोषण का भंडार ड्राई फ्रूट्स शरीर को न्यूट्रीएंटस प्रदान करने के अलावा वज़न को बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है। दरअसल, ऐसे बहुत से लोग हैं, जो पतलेपन की समस्या से ग्रस्त हैं। ऐसे में कैलोरीज़ से भरपूर सूखे मेवे शरीर के बेहद लाभकारी साबित होते हैं। अगर आप भी वेटगेन के लिए हेल्दी फूड की तलाश में हैं, तो ड्राई फ्रूट्स मददगार साबित हो सकते हैं। जानते हैं ड्राई फ्रूट्स कैसे वज़न को करते हैं प्रभावित।

इस बारे में डायटीशियन डॉ अदिति बताती हैं कि ड्राई फ्रूटस प्रोटीन और मिनरल का रिच सोर्स है। इन्हें खाने के साथ वेट मॉनिटर करना आवश्यक है। इनका सेवन मॉडरेट ढ़ंग से करने से माइक्रोन्यूट्रीएंटस की प्राप्ति होती हैं। सूखे मेवों को अंडर सुपरविजन खाने से हेल्दी वेट मेंटेन करने में मदद मिलती है। इसमें पाई जाने वाली फाइबर, प्रोटीन और मिनरल्स की मात्रा देर तक पेट को भरा हुआ रखने में मदद करते हैं। इन्हें ओवरनाइट सोक करने के बाद पील करके खाने से बचें। इससे पोषक तत्वों की हानि होती है।

इन ड्राई फ्रूट्स की मदद से हेल्दी वेट मेंटेन करने में मिलेगी मदद

ड्राईड एप्रिकॉट

ड्राईड एप्रीकॉट का सेवन करने से शरीर को बीटा कैरोटीन, ल्यूटिनए और ज़ेक्सैंथिन की प्राप्ति होती है। इसमें पाई जाने वाली कैलोरीज़ की मात्रा वेटगेन में मददगार साबित होती है। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंटस की मदद से शरीर कई प्रकार के संकमणों से भी दूर रहता है।

janiye kishmish aur munakka mein antar
किशमिश के स्वास्थ्य लाभ हैं. चित्र : शटरस्टॉक

किशमिश

यूएसडीए के अनुसार ताज़ा अंगूरों के मुकाबले किशमिश में कैलोरीज़ की अधिक मात्रा पाई जाती है। इसके अलावा
किशमिश खाने से शरीर में कॉपर, मैंगनीज़, मैग्नीशियम और विटामिन बी की कमी पूरी होती है। इसे सैलेड, योगर्ट और ओट्मील में मिलाकर खा सकते हैं।

ड्राईड अंजीर

अखरोट हेल्दी फैट्स, फाइबर और प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है। इससे वेटगेन में मदद मिलती है। इसके अलावा अंजीर में पाई जाने वाली ओमेगा 3 फैटी एसिड की मात्रा हृदय रोगों को दूर करने में मदद करता है और सूजन से भी राहत दिलाता है। इसे मॉडरेट ढ़ंग से आहार में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: चाय-काॅफी ही नहीं मीठे और नमकीन खाद्य पदार्थ भी करते हैं आपको डिहाइड्रेट, जानिए कैसे

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

काजू से मिलेंगे हेल्दी फैट्स

काजू को मॉडरेट ढंग से खाने से शरीर को हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है। इसे खाने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है। इसमें मौजूद ट्रिप्टोफैन एक न्यूरोकेमिकल है, जो ब्रेन हेल्थ को बूस्ट करने में मदद करता है। दरअसल, ट्रिप्टोफैन से शरीर में सेराटोनिन का स्तर बढ़ने लगता है, जो तनाव को दूर करने में मदद करता है।

stress foods aur weight loss
मोटापा आपकी सेहत के लिए नुकसान पहुंचा सकता है. चित्र : एडॉबीस्टॉक

वेटलॉस के लिए इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें

पिस्ता है हेल्दी स्नैक्स का विकल्प

फाइबर से भरपूर पिस्ता का सेवन करने से बार बार भूख लगने की समस्या हल हो जाती है। स्नैक्स के इस हेल्दी विकल्प का सेवन करने से शरीर को विटामिन, मिनरल और प्रोटीन की प्राप्ति होती है। इसमें मौजूद हेल्दी अनसेचुरेटिड फैट्स वेटगेन के खतरे को कम कर देते हैं।

खजूर का सेवन करें

इस लो फैट फूड में हाई डाइटरी फाइबर पाया जाता है। एनर्जी के इस रिच सोर्स से शरीर एक्टिव रहता है। खजूर से पाचनतंत्र मज़ूबत बनता है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। इससे शरीर में जमा होने वाली चर्बी को दूर करने में मदद मिलती है। दिनभर में 3 से 4 खजूर का सेवन फायदेमंद होता है।

ड्राई फ्रूट्स का सेवन कैसे करें

ड्राई फ्रूट्स के पोषण को बढ़ाने के लिए इसे योगर्ट, मिल्क या फिर ओट्मील में मिलाकर खाने से शरीर को दोगुना फायदा मिलता है।

ओवरनाइट पानी या दूध में सोक करने के बाद ड्राई फ्रूट्स को खाने से इसकी डाइजेस्टीबीलिटी बढ़ने लगती है। पोषण की भरपूर प्राप्ति होती है।

धीमी आंच पर ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट करके खाने से इसके स्वाद बढ़ने लगता है और इसमें आर्टिफिशल शुगर एड करने की आवश्यकता नहीं होती है।

dry fruits se bhookh badhti hai.
ड्राई फ्रूट्स, पनीर, प्रोटीन बार, एवोकाडो के सेवन से भूख बढ़ सकती है। चित्र : शटरस्टॉक

कितनी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार ड्राई फ्रूट्स डाइटरी फाइबर का उच्च सोर्स हैं। दिन में 20 से 30 ग्राम सूखे मेवे खाने शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। इन्हें खाने से दिनभर का 14 ग्राम फाइबर प्राप्त होता है। वहीं बच्चों और बुजुर्गों को ड्राई फ्रूट्स मॉडरेट ढंग से देने चाहिए। इसके अलावा सूखे मेवों को कम मात्रा में खाना शरीर के लिए गुणकारी साबित होता है। ड्राईड फ्रूट्स में मौजूद शुगर और सॉल्ट की ज्यादा मात्रा शरीर को नुकसान पहुंचाने लगती है।

ये भी पढ़ें- मूंग दाल दही इडली है हेल्दी और गिल्ट फ्री स्नैक्स, जानिए इसके फायदे और रेसिपी

  • 125
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख