आज के समय में मोटापा एक बेहद कॉमन समस्या बन चुका है। छोटे बच्चों से लेकर टीनएजर्स और यंगस्टर्स सभी मोटापे से परेशान हैं, जिसकी वजह से बीमारियों के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में वेट मैनेजमेंट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। ज्यादातर लोगों को कॉफी पसंद होगी, परंतु क्या आप अपनी हेल्दी कॉफी में चीनी और दूध डालकर इसे अनहेल्दी बना देती हैं। तो आज से ऐसा करना बंद करें, क्योंकि कॉफी वेट लॉस में आपकी मदद कर सकता है।
वेट लॉस (weight loss) में ब्लैक कॉफी लेने की सलाह दी जाती है, यह मेटाबॉलिज्म (metabolism) पर सकारात्मक रूप से काम करता है और वेट लॉस को प्रमोट करता है। हालांकि, वजन कम करने के लिए केवल ब्लैक कॉफी तक सीमित न रहे, शारीरिक गतिविधियों में भाग लेना भी जरूरी है। मणिपाल हॉस्पिटल गाजियाबाद के हेड ऑफ़ न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स डॉ आदिति शर्मा ने आपका वजन पर कोल्ड कॉफी के कुछ प्रभावी प्रभाव बताएं हैं, तो चलिए जानते हैं क्या यह सच में वेट लॉस में मदद करती है (Black coffee for weight loss)।
ब्लैक कॉफ़ी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म उत्तेजित हो सकता है। मेटाबॉलिज्म तय करता है कि आपका शरीर कितनी तेज़ी से कैलोरी बर्न करता है। कैफ़ीन आपके नर्वस सिस्टम को उत्तेजित करता है, जो आपके मूड और फ़ोकस को बढ़ा देता है।
यह हार्ट रेट और शरीर के तापमान को भी बढ़ा देता है। वहीं लंबे समय तक आपके खाने की इच्छा को भी कम कर देता है। इससे कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है।
ब्लैक कॉफ़ी पीने से आपके शरीर की फैट-ब्रेकिंग क्षमता में सुधार हो सकता है। आप जितनी ज़्यादा फैट को ऊर्जा के लिए तोड़ते हैं, उतना ही ज़्यादा वज़न कम होता है। कहा जाता है कि कैफ़ीन एड्रेनालाईन, नॉरपेनेफ़्रिन और डोपामाइन जैसे हॉरमोन को रिलीज़ करने में सहायता करता है। ये हॉरमोन मेटाबॉलिज्म और फैट के उपयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन हार्मोंस के उच्च स्तर से ज़्यादा फैट बर्न होता है और वज़न कम होता है।
यह भी पढ़ें: डियर कॉफी लवर, एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं, तो एक्सपर्ट से जानें दिन भर में आपको कितनी कॉफी पीनी चाहिए
इस प्रकार, कैफ़ीन के सेवन से फैट बर्निंग कैपेसिटी बढ़ जाती है। ये फैट को तोड़कर उसे ऊर्जा के लिए इस्तेमाल करता है, और आपके बॉडी से फैट बर्न करता है। इस तरह, कैफ़ीन शरीर के फैट स्टोर को कम करने में सहायता कर सकता है।
ब्लैक कॉफ़ी का एक फ़ायदा यह है, कि ये कुछ समय के लिए आपकी भूख को कम कर देता है। ऐसे में आप ओवरइटिंग नहीं करती और आप लंबे समय तक संतुष्ट रहती हैं। सीमित मात्रा में खाना खाने से कैलरी इंटेक सीमित रहती है।
सामान्य और डिकैफ़िनेटेड कॉफ़ी दोनों भूख को कम कर सकती है। अगर आप अपने कैलोरी सेवन को नियंत्रित करना चाहती हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प है। कैफीन एक प्राकृतिक अप्पेटाइट सप्रेशन के रूप में कार्य कर सकता है।
सुबह-सुबह ब्लैक कॉफ़ी पीना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। ब्लैक कॉफ़ी में मौजूद कैफीन अस्थायी रूप से आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ा सकता है, जिससे आपको पूरे दिन ज़्यादा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है। इसका मतलब है कि आप आराम करते समय भी कुछ अतिरिक्त कैलोरी बर्न कर सकते हैं।
दोपहर की थकान आपको कॉफ़ी पीने के लिए प्रेरित कर सकती है, लेकिन ब्लैक कॉफ़ी पीने से बचें। कैफीन आपकी नींद में बाधा डाल सकता है, जिससे नींद नहीं आती है, और आपको सोने में परेशानी होती है। जो अंततः आपके वज़न घटाने के प्रयासों में बाधा डालता है।
पानी
कॉफी
दालचीनी स्टिक
शहद (वैकल्पिक)
सबसे पहले पैन में पानी और दालचीनी स्टिक को डालकर अच्छे से उबाल लें।
अब एक कप लें, उसमें कॉफी डालें।
कॉफी के साथ यदि आवश्यकता हो तो शहद भी डाल लें।
कप में उबला हुआ पानी डालें और इसे मिलाकर एंजॉय करें।
यह भी पढ़ें: ब्लैक कॉफी का एक प्याला कर सकता है आपकी सेहत के लिए कमाल