स्‍वाद और सेहत दोनों में लाजवाब है गुड़ की खीर, जानिए आसान रेसिपी

गुड़ की खीर का अनोखा स्वाद बड़ों और बच्चों सभी को पसंद आता है। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक है।
स्‍वाद और सेहत दोनों में लाजवाब है गुड़ की खीर। चित्र : शटरस्टॉक।
स्‍वाद और सेहत दोनों में लाजवाब है साबूदाने की खीर। चित्र : शटरस्टॉक।
निधि गहलोत Updated: 25 Apr 2022, 04:33 pm IST
  • 78

खीर भारत में खाई जाने वाला सबसे पसंदीदा परंपरागत मिष्ठान है। वैसे तो खीर चावल, चीनी, दूध और मेवों के साथ बनाई जाती है। लेकिन अगर चीनी की जगह इसमें गुड़ को मिला दिया जाए, तो इसका स्वाद और पोषण मूल्‍य दोनों ही बढ़ जाता है।

रेगुलर शुगर के मुकाबले गुड़ में ज्यादा न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं। यहां तक कि कई न्यूट्रिशनिस्ट भी गुड़ को अपने आहार में शामिल करने की सलाह देते हैं। सर्दियों में तो खासकर गुड़ की खीर हमारे शरीर के लिए अच्छी होती है। साथ ही इस खीर का अनोखा स्वाद बड़ों और बच्चों सभी को पसंद आता है। गुड़ की खीर को बनाना भी बेहद आसान होता है। आइए आज हम आपको झटपट गुड़ की खीर बनाना सिखाते हैं-

गुड़ की खीर बनाने के लिए आपको चाहिए 

  • चावल – 80 ग्राम
  • गुड़ – 150 ग्राम
  • दूध – 1 लीटर
  • पानी – 1/2 कप
  • रोस्ट किए हुए बादाम, काजू और किशमिश – आवश्यकता अनुसार
  • इलायची पाउडर – स्वादानुसार
स्‍वाद और सेहत दोनों में लाजवाब है गुड़ की खीर। चित्र: शटरस्‍टॉक
स्‍वाद और सेहत दोनों में लाजवाब है गुड़ की खीर। चित्र: शटरस्‍टॉक

बनाने की विधि

  1. गुड़ की खीर बनाने के लिए पहले चावल को अच्छे से साफ करके पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए रख दें।
  2. एक बर्तन में दूध लें और उबलने के लिए गैस पर रख दें।
  3. दूध में उबाल आने पर चावल को पानी से निकालकर दूध में डालें।
  4. धीमी आंच पर चावल और दूध को पकाएं। साथ ही इलायची पाउडर डालकर कलछी से लगातार चलाते रहे ताकि दूध और चावल जले नहीं।
  5. अब दूध और चावल वाले बर्तन में रोस्ट किए हुए काजू, बादाम और किशमिश डालकर मिक्स करें।
  6. जब चावल पक जाए तो गैस को बंद कर दें।
  7. साथ ही एक दूसरे बर्तन में भी गुड़ और पानी को डालकर गैस पर गरम करने के लिए रख दें। जब गुड़ पानी में पूरी तरह से मिल जाए तो गैस को बंद कर दें।
  8. पानी और गुड़ को छलनी की मदद से छान लें।
  9. इस गुड़ के पानी को दूध और चावल वाले बर्तन में डालकर मिक्स कर लें।

आपकी स्वादिष्ट गुड़ की खीर बनकर तैयार है। इसे बाउल में निकाले और गार्निशिंग करके सर्व कीजिए।

यह भी पढ़े: सर्दियों का खास लजीज व्यंजन है चिक्की और गजक,  आइये सीखें इन्हें बनाने का तरीका

क्या हैं गुड़ के फायदे 

1 प्राकृतिक स्वीटनर

यह तो हम सभी जानते हैं कि चीनी में कई हानिकारक तत्व होते हैं। गुड़ एक प्राकृतिक स्वीटनर है और सभी हानिकारक तत्वों से मुक्त होता है। साथ ही यह काफी स्वादिष्ट और सेहत के लिए अच्छा होता है।

2 लिवर डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार 

गुड़ हमारे शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। जिसकी वजह से हमारे लिवर को डीटॉक्सिफाई होने में मदद मिलती है। इसलिए गुड़ की खीर, चीनी की खीर से काफी बेहतर होती है।

गुड़ करता है इम्युनिटी को बूस्ट। चित्र-शटरस्टॉक
किशमिश आपकी इम्यूनिटी को मजबूती प्रदान करता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

3 मजबूती होती है इम्युनिटी 

गुड़ में जिंक और सेलेनियम जैसे एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो फ्री रेडिकल डैमेज से हमारे शरीर को बचाते हैं और हमारी इम्यूनिटी को भी बढ़ाते हैं। गुड़ हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन को भी बढ़ाता है।

यह भी पढ़े: सर्दियों में  ट्राय करें आंवला के ये 3 इम्‍युनिटी बूस्‍टर ड्रिंक, नोट कीजिए आसान रेसिपी 

4 खून को साफ करता है

गुड़ का सबसे बड़ा लाभ यह है कि ये हमारे खून को साफ करता है। खून साफ होने से हमारा शरीर स्वस्थ होगा और हम कई बीमारियों से दूर रहेंगे। किसी भी खाद्य पदार्थ में या सिर्फ गुड़ का सेवन करने से यह हमारे शरीर को साफ करने में मदद करता है।

5 नहीं होती कॉन्स्टिपेशन 

गुड हमारे शरीर में डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिवेट करता है, जिसकी वजह से कॉन्स्टिपेशन की समस्या से बचा जा सकता है। गुड़ हमारे पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

तो, अच्छी सेहत के साथ-साथ खीर का स्वाद लेने के लिए गुड़ की खीर जरूर खाइए!

  • 78
लेखक के बारे में

उपन्‍यास पढ़ना और अच्‍छी फि‍ल्‍में देखना दोनों ही मेरे शौक हैं। फि‍टनेस के लिए डांस से बेहतर कुछ नहीं। बारिश के मौसम में एक कप चाय का प्याला और मेरी पसंदीदा किताब मेरे दिन को बेहतर बनाने के लिए बहुत है। ...और पढ़ें

अगला लेख